WhatsApp पे Status लगाना आम बात है और कई दफा हमें किसी की WhatsApp Status इतनी अच्छी लगती है की हम चाहते है उसे अपने फ़ोन में हमेशा के लिए Save कर ले |
WhatsApp की Status,Twitter की Fleet हो या Instagram की Story हो वो 24घंटे में खुद ही Delete हो जाता है तो ऐसे में आप चाहेंगे की आप अपने पसंदीदा Status को सुरक्षित कर ले |
WhatsApp Status Save करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का दुसरा App इस्तेमाल करने की आवस्यकता नहीं है |
तो चलिए जानते है….
आपके पास निम्नलिखित में से दोनों चीजें होनी चाहिए –
- File Manager (जो की आपके फ़ोन में पहले से Installed रहता है या आप चाहे तो MI File Explorer इस्तेमाल कर सकते है )
- थोडा सा धैर्य!
WhatsApp Status कैसे Save करे
Step 1 : सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे उसके बाद जिस भी Status को Save करना हो उसे आप देखे जाहिर सी बात है आप अब तक उसे देख भी लिए होंगे|
Step 2 : अब आपको File Manager ओपन करना है और उसके बाद Settings में “Show Hidden Files” को On कर देना है |

इससे सभी Hidden Files आपके सामने आ जायेगा जिसमे WhatsApp के Status भी होते है |
Step 3 : अब WhatsApp Folder में जाएँ उसके बाद Media Folder में आपको .Statuses का Folder मिलेगा जिसे आप Copy करके दुसरे जगह Paste कर सकते है |
Step 4 : जिस भी Status को Save करना चाहते है उसे बस Copy करके दुसरे Folder में Paste कर लीजिये |
इस तरह से आप WhatsApp के Status को Save कर सकते है |
यदि आपको यह थोडा पेचीदा लग रहा है या आप MIUI User है तो आप MI File Explorer का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे WhatsApp Status Save करने के लिए सीधा आप्शन दिया गया है |
MIUI User/MI File Explorer के लिए
Step 1: सबसे पहले आप Mi File Explorer Install कर ले या फिर आपका फ़ोन Xiaomi का है तो आपके फ़ोन में पहले से इनस्टॉल होगा |
Step 2: अब File Manager में WhatsApp Icon वाले Folder को ओपन करे उसमे आपको Status का Icon दिखाई देगा |
Step 3: अब Cache वाले Tab पे जाएँ और जो भी WhatsApp Status चाहे उसे Save कर सकते है |

आप Saved Status को File Explorer (Folder)>>Statuses में देख सकते है
यदि आपको अब भी दिक्कत आ रही हो तो निचे कमेंट करके जरुर पूछे और यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद |