विषय सूची :
क्या आप High Quality के Free Image Download करना चाहते है, तो आज हम आपको बताने जा रहे है 5 Website for free images download .
आप रोज अपने Phone के Wallpaper बदलना चाहे,अपने ब्लॉग,Youtube या जहाँ चाहे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
“A picture is worth a thousand words” – Fred R. Barnard
अर्थात 1 फोटो एक हजार शब्द बयां करती है इसलिए अपने Blog में Picture का इस्तेमाल अवश्य करें |
आज हम आपको 5 ऐसे Website (+Bonus) बताने जा रहे है जहाँ से आप Free में Images Download कर पाएंगे |
Note : कुछ website जैसे Unsplash,Pixabay पर आप बिना Account बनाये फोटो डाउनलोड कर सकते है |
1. Flickr

इस List में पहला Website है Flickr जहाँ आपको ढेर सारे Images Download करने के लिए मिल जायेंगे |
Flickr एक Photo Hosting साईट है जिसमे आप अपने Photo Upload भी कर सकते है |
आपको यह जानकार हैरानी होगी की Flickr के मालिक लगातार बदलते रहे है और अभी इसे Smugmug अधिग्रहण किये हुए है |
Google Photos में आपको अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है जहाँ आप अपने Photo,Video को रख सकते है, परन्तु यहाँ पर आपकी Photo या Video को Compress करके रखा जाता है |

Flickr में मजेदार बात यह है की अगर आप Sign-Up करते हैं तो आपको मिलता है पुरे 1 TB [Picture 1] का स्टोरेज जहाँ आप अपने Photo या Video को बिना Compress किये रख सकते हैं |
परन्तु आपको फोटो Download या अपलोड करने के लिए Flickr पर Account बनाना पड़ेगा जो आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं |

Note: Flickr पर Yahoo का Account बनाया जाता है, इसलिए आपके पास पहले से Yahoo का account है तो Sign-in कर सकते है [Picture 2 ]
Flickr पर आपको 10 अरब से भी ज्यादा Photo मिलेगा जो आप Free में Download कर सकते हैं |
कुछ Photo में डाउनलोड का आप्शन नहीं दिखेगा, इसलिए जब भी आप Photo Download करे तो उसकी License जरुर देखें |
2. Unsplash

Unsplash एक प्रसिद्ध वेबसाइट है जो Free images Download करने के लिए जाना जाता है |
आप इस पे अपना Account बना भी सकते है, पर Account बनाने के बाद ही आप Photo Submit कर सकते हैं |
आइये जानते है की Unsplash पर Photo Submit कैसे कर सकते है :
Note : आपके द्वारा Submit की गयी Photo कोई भी इस्तेमाल कर सकता है (Commercial & Non-commercial )
Step 1 : Unsplash.com पर जाएँ और Join Free पर click करे |
Step 2 : अपना नाम,E-mail,Username भरने के बाद Join पर Click करे |
Note : आप अपने Facebook अकाउंट से भी join कर सकते हैं |

Step 3 : अब ऊपर Submit a photo पर click करके Add a photo पर click करे [Picture 3]
Note : आपकी Photo JPEG Format में होनी चाहिए |
तो इस तरह से आप अपने फोटो Submit कर सकते है जिससे बहुत सारे लोग लाभान्वित हो सके |
3. Pixabay

Pixabay पर सिर्फ Photo ही नहीं बल्कि Video भी Download कर सकते है और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Wikipedia के अनुसार Pixabay पर 11 लाख से ज्यादा Photo और 33200 से भी ज्यादा Photographer हैं |
आप भी चाहे तो Pixabay पर अपनी Photo या Video Upload कर सकते हैं |
Pixabay पर भी आप Unsplash की तरह Account बना सकते है और Photo या Video Upload कर सकते है |
Note : आपकी Photo JPEG, PNG, PSD, AI, या SVG में हो सकती है और Video 1 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
4. Pexels

अगर आप Free में Stock फोटो ढूँढ रहे है तो Pexels कभी आपको नाराज नहीं करेगा |
आप इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है,फिर भी एक बार License जरुर पढ़ ले |
इस वेबसाइट पर आप Photo Submit करके Prize भी जीत सकते हैं और दुसरे वेबसाइट के तरह ही आपको Sign-up करना पड़ेगा |
अगर आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते है तो Pixel Challenges पेज पर विस्तार से जानकारी पा सकते है |

इस वेबसाइट में आपको Wallpaper का अलग Category दिया गया है [Picture 4]
Tip : अगर आप अपने Phone में Daily Automatic Wallpaper बदलना चाहते है तो Wallpaper एप्प Download करे |
5. Burst
Burst Website पर भी आपको HD फोटो Free में मिल जाएगी |
High Resolution फोटो Download करने के लिए आपको अपना E-mail देना पड़ेगा 😯 [Picture 5]

आप एक बार E-mail देकर जितना मर्जी उतना Photo Download कर सकते है वो भी High Resolution में !
Bonus : FreeImages

Freeimages वेबसाइट से भी आप Photo Download कर सकते है परन्तु इसके लिए आपको Account बनाना ही पड़ेगा |
आप अपना नाम, E-mail,Username भरकर आसानी से Account बना सकते हैं [Picture 6]

यदि आप एक Blogger,Youtuber है या आपके मित्र है तो उन्हें यह पोस्ट जरुर शेयर कीजिये, धन्यवाद !
नए पोस्ट पढने के लिए Newsletter जरुर Subscribe कीजिये और Stepwisetech को Instagarm पे Follow कर ले |