Usb Tethering
क्या आप जानते है हॉटस्पॉट और ब्लूटूथ tethering के अलावा आप USB Tethering के जरिये भी अपने इन्टरनेट को(कंप्यूटर के साथ ) शेयर कर सकते है |अगर आप USB Tethering करना नहीं जानते है और जानना चाहते है की ये क्या होता है तो आप ये पूरा पोस्ट जरुर पढ़े |
क्या होता है USB tethering ?
यह कोई बड़ा टेकनिकल टर्म नहीं है इसे आप सीधी सी भाषा में समझे तो यह एक तरीका है जिससे आप अपने मोबाइल यानि की स्मार्टफ़ोन के सेलुलर डाटा को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से शेयर कर सकते है यानि की अगर आपका कंप्यूटर पुराना है तो आप USB tethering के जरिये बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है |
यह भी पढ़े : Youtube के विडियो बैकग्राउंड में कैसे प्ले करे ?
USB tethering कैसे करे ?
Step 1 : सबसे पहले आपके पास एक डाटा केबल होनी चाहिए आजकल हर स्मार्टफ़ोन यूजर के पास रहता है और यदि आप डाटा केबल खरीदना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे |
Step 2 :अब आपको अपने फ़ोन में डाटा केबल कनेक्ट करना है और दूसरी तरफ अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट करना है |
Step 3 : कनेक्ट करने के बाद आपको अपने फ़ोन में Tethering and Portable Hotspot के अन्दर जाना है यह आपको अपने के setting में आसानी से मिल जायेगा |
Step 4 : अब आपको USB Tethering के आप्शन पर बस क्लिक कर देना है और done अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इन्टरनेट चला सकते है |
Step 5 : जब आपको इन्टरनेट नहीं चलाना हो तो आप USB Tethering को बंद कर दे |
उम्मीद है की आपको इसके बारे में समझ आ गया होगा परन्तु अभी भी कोई परेशानी है तो निचे कमेंट कीजिये |