नमस्कार दोस्तों आज के इस ज़माने में किसे Photo Editing करने की जरुरत नहीं पड़ती है, चाहे हम Instagram Post के लिए फोटो एडिट करे या अपने Facebook Post के लिए, आज हम आपके लिए लायें है Top 5 Best Photo Editing App For Android
Best Photo Editor For Android:-
- Adobe Photoshop Express
- Pics Art
- Snapseed
- Pixlr
- Google Photos
Adobe Photoshop Express
जैसा की हम सभी जानते है Adobe के Software कमाल के होते है और ऐसा ही एंड्राइड के लिए भी एप्प बनाया गया है, तो चलिए बात करते है Adobe Photoshop Express के बारे में |
इसमें आपको सभी Basic फीचर मिल जाता है जैसे की Crop, Flip, Rotate इत्यादि और कुछ फीचर आप Adobe ID से Login करके अनलॉक कर सकते है |
Features:-
- 80+ Filters
- RAW Photo को Edit कर सकते है |
- आसानी से TEXT और QUOTE जोड़ सकते है |
- Easy Navigation
- बहुत सारे फ़िल्टर उपलब्ध है |
Pics Art
जब भी फ़ोन पे Photo Editing की बात आता है तो मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल Pics Art और Lightroom CC का आता है और ये दोनों एप्प को एक साथ देखा जाये तो आपको एक फोटो एडिट करने के लिए यही दोनों काफी है |
Features:-
- सभी प्रकार की Basic Photo Editing Tool जैसे Crop, Resize, Rotate इत्यादि |
- Double Exposure
- Brush Mode
- आसानी से Sticker बना सकते है |
- Background Image को आसानी से हटा सकते है |
- Effects और Filters
- Live Effect के साथ फोटो ले सकते है |
Snap Seed ![Top 5 Best Photo Editing App For Android [2020 Updated] 14 snapseed-app-featured-image]()
Google ने Photo Editing के लिए यह बेहतरीन एप्प बनाया है और इस एप्प में कुछ खास फीचर दिया गया है जो इसे और बेहतरीन बनता है |
Features:-
- Basic Tools जैसे की Crop,Rotate,Color Control
- Filters & Effects
- अपने फोटो में Blur Effect दे सकते है
- RAW Support
- Dark theme
- Text Tools
Pixlr
PIXLR Overall एक बेहतरीन Photo Editor है जिसमे लगभग सभी Basic फीचर मिल जाता है तो आइये देखते है इसके Feature
Features:-
- Color Splash
- ढेर सारे Effects मौजूद है
- Template
- Text Editing
- Auto-Fix
- Collage में 25 फोटो तक Add कर सकते है |
- एप्प का डिजाईन बहुत ही बढ़िया है |
आप चाहे तो Online Photo भी Edit कर सकते है – 5 Best Online Photo Editor Website
Google Photos
Software के मामले में Google हमेशा आगे रहता है और इसलिए Google Photos से भी आप अच्छी खासी फोटो Edit कर सकते है और ये एप्प तो सभी के फ़ोन में पहले से Install रहता है |
Features :-
- Auto Edit (Low Light फोटो में बेहतरीन रूप से काम करता है )
- Text Editing
- Color Brush
- Crop & Rotate (कभी-कभी automatic )
- Light, Color और Pop को आसानी से Control कर सकते है |
- Filters
वैसे तो आपके फ़ोन में ये Installed होगा परन्तु Installed नहीं है तो Download कर सकते है |
Wrapping Up
और भी बहुत सारे Photo Editor एप्प है जैसे की Adobe Lightroom CC, Photo Lab, Photor, Youcam Perfect इत्यादि परन्तु इन सभी में से मेरा पसंदीदा Photo Editor Pics Art है और ये मेरे फ़ोन में हमेशा Installed रहता है |
उम्मीद है इस एप्प लिस्ट की मदद से आप अपने फोटो को बेहतरीन बना पाएंगे, यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करे धन्यवाद |