इस भागदौड़ की जिंदगी में किसी को फुर्सत नहीं रहता है और फिर फ़ोन को Charge करना भी एक समस्या सा हो गया है, इसलिए लगातार बदलते तकनीक में Fast Charging के ऊपर पुरा ध्यान दिया जा रहा है |
धीरे-धीरे Fast Charging फ़ोन के लिए फीचर ही नहीं बल्कि जरुरत बनता जा रहा है और इस ओर लगातार नए-नए खोज देखने के लिए मिल रहा है जैसे :-
- Qualcomm का Quick Charge
- Oneplus का Dash Charger
- Oppo का Vooc
- Samsung का Adaptive Fast Charger
- Huawei का Supercharge
- Motorola का Turbo Charger
ये सब अलग-अलग कंपनी के Marketing Strategy है जैसे की IPS और OLED Display के लिए Apple, उसका नाम Retina Display रख दिया था, सभी Fast Charger में लगभग एक जैसा ही तकनीक इस्तेमाल होता है उसमे भी Qualcomm बहुत सारे Manufacturer को लाइसेंस देता है |
Fast Charging
पुराना चार्जर (5W) जो फ़ोन को चार्ज करने में 2-3 घंटा लगाता था वही नया या Fast Charger से फ़ोन चार्ज करने में 1 से 1.5 घंटा लगता है |
पर आखिर ये हुआ कैसे ?? आइये जानते है –
इसमें बहुत ही साधारण सा विज्ञान का इस्तेमाल किया गया है, पुराने चार्जर का Output 5 Volt/1 Ampere होता था परन्तु Fast Charger में Output अलग-अलग है जैसे 5 Volt/4 Ampere, 9 Volt/2 Ampere इत्यादि |
Power = V (Voltage)× I (Current)
तो आप समझ गए होंगे की Voltage और Current को बदल के Power को बढाया जा सकता है, और इसी तकनीक पर सभी Fast Charger काम करता है |
पुराना चार्जर का Output 5V×1A= 5W होता था वही नया Fast Charger का Output 5V×4A = 20W होता है, और Super Vooc Charger का Output 10V×5A = 50W तक है जो मात्र 15 मिनट में फ़ोन चार्ज करने में सक्षम है !
अब आप सोच रहे होंगे की ये तो बढ़िया बात है, तो क्या आप Fast Charger का इस्तेमाल पुराने फ़ोन में कर पाएंगे ??
नहीं, बिलकुल भी नहीं क्योंकी आपका फ़ोन और Charger दोनों Fast Charging को सपोर्ट करना चाहिए तभी आप Fast Charge कर पाएंगे |
अगर आप ये जानना चाहते है की आपका फ़ोन Fast Charging सपोर्ट करता है की नहीं तो यहाँ देखें
सिर्फ यही नहीं पुराने चार्जर में Micro-USB का इस्तेमाल किया जाता था परन्तु अब USB Type C का प्रयोग होने लगा है, और इन दोनों के रफ़्तार में बहुत अंतर है |
Charging Time
समय कितना कीमती है ये तो हम जानते ही है, इसलिए फ़ोन को चार्ज में लगाकर इन्तजार करना अब पुराना बात हो गया है |
आइये Calculate करते है की Dash Charger(5V/4A) से 3500mAh बैटरी को चार्ज करने में कितना समय लगेगा |
Battery Charging Time = Battery (mAh)/Current (mA)
अगर इस फार्मूला के हिसाब से देखा जाये तो 3500mAh/4000mA = 0.875 Hour = 52.5 Minute में फ़ोन चार्ज होना चाहिए परन्तु जब फ़ोन चार्ज होता है तब कुछ Energy Heat के रूप में Loss होता है और मान लीजिये की 40% Energy Loss हुआ |
अब 40/100 x 3500mAh = 1400mAh, पर वास्तव में 3500mAh + 1400mAh = 4900mAh Battery चार्ज होगा इसलिए पुरा बैटरी चार्ज होने में 4900mAh/4000mA = 1.225 Hour = 73.5 Minute लगेगा |
ये हमेशा जरुरी नहीं है की बैटरी में Energy Loss 40% ही हो, परन्तु एक मानक के तौर पर 20% Energy Loss होता है |
यदि आपको अब भी ये कैलकुलेशन समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस Calculator का इस्तेमाल कर सकते है |
आइये अब बात करते है अलग-अलग कंपनी के Fast Charger के बारे में –
Qualcomm® Quick Charge™
Fast Charging के मामले में Quick Charge सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकी Quick Charge सपोर्ट करने वाले बहुत सारे डिवाइस है और Qualcomm लाइसेंस भी देता है |
Quick Charge 2.0 5V, 9V और 12V तक Voltage बढाकर Fast Charging करता था वही Quick Charge 3.0 में 3.2V से 20V तक Voltage बढाया जा सकता है परन्तु Quick Charge 4.0 में Voltage के वजाए Ampere को बढाया गया है |
ऐसा इसलिए किया गया क्योंकी Voltage बढ़ाने से फ़ोन गर्म हो जाता था जिससे बैटरी फटने का डर रहता है |
Quick Charge 4.0 USB Type C इस्तेमाल करता है और इसमें अलग से Power Management Chip लगा है जो बैटरी को Optimum Charge करता है साथ में फ़ोन गर्म भी नहीं होता है |
MediaTek Pump Express
कुछ Mediatek के फ़ोन में आपको Mediatek Pump का सपोर्ट मिल जायेगा, ये भी ठीक Quick Charge की तरह ही Voltage बढ़ाकर Fast Charging करता था परन्तु Pump Express 4.0 में 5A का Current दिया गया और बेहतर Heat-Management भी है जिससे फ़ोन गर्म नहीं होता है |
वैसे जिस फ़ोन में भी Mediatek Helio P60 चिपसेट लगा होगा उसमे आप Pump Express का उपयोग कर सकते है जो मात्र 30 Minute यानि आधे घंटे में 75 % चार्ज करने में सक्षम है !
Oneplus Dash Charger
आप सब ये तो जानते होंगे की Oppo, Vivo, Realme, Oneplus सभी एक ही Company के अन्दर आता है BBK Electronics ऐसा हम इसलिए बता रहे है क्योंकी Dash Charger Vooc तकनीक पर आधारित है जो Oppo डेवलप किया था |
Oneplus का Dash Charger वाकई में लाजवाब है, ये 5V/4A कुल मिलकर 20W का पावर देता है जो मात्र आधे घंटे में ही 54% बैटरी चार्ज कर देता है |
Samsung Adaptive Fast Charging
Samsung का Adaptive Fast Charger ठीक उसी तरह काम करता है जैसे Qualcomm का Quick Charge, Voltage या Ampere बढाकर जैसे 5V/2A माइक्रो USB के लिए और 5V/3A या 9V/2A USB Type C के लिए |
परन्तु ये सिर्फ Samsung के डिवाइस के लिए होता है परन्तु Samsung के फ़ोन दोनों चार्जर को सपोर्ट करता है Adaptive भी और Quick Charge
जैसे Samsung Galaxy Note 8 40 मिनट में 50% बैटरी चार्ज हो जाता है जो Adaptive और Quick Charge दोनों को सपोर्ट करता है, ऐसे में यूजर के लिए आसानी हो जाता है |
Huawei,Anker & Oppo
सभी कंपनी अपनी-अपनी ब्रांडिंग करना चाहता है इसलिए सब अलग-अलग नाम से Fast Charger मार्किट में पेश करता है |
Huawei का Supercharge आपको Huawei के फ़ोन में मिलेगा और इसका Output कुछ इस प्रकार है 5V/1A (5W), 5V/2A (10W), 9V/2A (18W), 4.5V/5A (22.5W), 10V/4A(40W) या 5V/8A(40W) जो फ़ोन को काफी तेज चार्ज करता है |
Oppo का Vooc चार्जर भी कमाल का है, इसका Power Output तो 10V/5A(50W) तक है जिसका नाम Super Vooc रखा गया है |
Anker Power IQ Fast Charging इन सभी चार्जर से थोडा सा अलग है, ये किसी फ़ोन के साथ नहीं आता है पर अगर आपका फ़ोन Fast Charging सपोर्ट करता है तो आप Power IQ इस्तेमाल कर सकते है |
ये बिलकुल Qualcomm के Quick Charge 2.0 जैसे ही काम करता है और इसका Output कुछ इस प्रकार है 5V/1A(5W), 5V/2.4A(12W), 5V/2A (10W), 9V/2A (18W), और 12V/1.5A(18W)
Anker का Fast Charging सिस्टम Power Bank और AC Adapter में भी मिलता है |
Conclusion
तो अब आप Fast Charging के बारे में समझ ही गए होंगे फिर भी कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करे |

आप जब भी कोई चार्जर खरीदते है तो उसकी Power Rating जरुर चेक कीजिये जैसे 5V/2.1A और इस दोनों को गुना कर दीजिये 5 x 2.1 = 10.5W और जितना ज्यादा W आएगा उतना ही वो Fast चार्ज करेगा |
सिर्फ चार्जर से ही नही होगा बल्कि आपका फ़ोन भी Fast Charging को सपोर्ट करना चाहिए, कुछ कुछ फ़ोन में लिखा होता है की Fast Charging को सपोर्ट करता है की नहीं |
आप Online भी देख सकते है की आपका फ़ोन कितना Watt तक सपोर्ट करता है या कौन सा Quick Charge सपोर्ट करता है |
जैसे Nubia Z11 Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करता है, यदि आप Quick Charge 4.0 से चार्ज करेंगे तो कोई फायदा नहीं है !
अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ,धन्यवाद |