SAR Value के बारे में आप शायद ही सतर्क होंगे क्योंकी जब आप फ़ोन खरीदते है तो उसके Processor, Camera , Design, Battery, Connectivity पर ध्यान देते है परन्तु SAR Value पर ध्यान नहीं देते है, खैर ये कितना हानिकारक हो सकता है चलिए जानते है |
Smartphone के जरिये Radiation उत्पन्न होता है ये बात सभी जानते है और इसी Radiation से हमें हानि पहुँच सकती है |
कोई भी Phone, Communication के लिए Radio Wave का इस्तेमाल करती है जिसका Frequency फिलहाल 450-2100MHz के बिच में होता है |
इसी Wave के द्वारा सभी Data को Transmit किया जाता है जैसे Voice,Data इत्यादि, और ये wave सभी दिशा में भेजी जाती है इसलिए आस-पास के सभी चीजों से टकरा भी सकती है औरअवशोषित भी हो सकता है |
इसलिए जब भी हम अपने फ़ोन पर बात करते है तब कुछ-कुछ Radiation हमारे शरीर में अवशोषित हो जाता है जो अधिक मात्रा में हो जाये तो हमें नुक्सान पहुँच सकता है |
Connectivity
कई बार हमें ख़राब Signal का सामना करना पड़ता है या यूँ कहें की हमारे फ़ोन में Tower नहीं रहता है ऐसा अधिकतर होता है जब आप कहीं Travel कर रहे हो |
तो आपके फ़ोन में Signal होने के लिए बहुत सारे कारक हो सकते है जैसे : फ़ोन, आप किसी Tower से कितने दुर पर है, कौन से तकनीक इस्तेमाल कर रहे है (2G,3G,4G या 5G)
Signal ख़राब होने के कारण Phone और भी ज्यादा Radiation Emit करेगा जिससे फ़ोन के Battery और हमारी सेहत पर असर पड़ेगा |
इन सभी के लिए SAR Value को लाया गया जो हमारे सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी मोबाइल निर्माताओं को एक मानक देती है की कोई भी फ़ोन कितना Radiation Emit करेगा |
SAR Value अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकता है |
SAR Value

Specific Absorption Rate (SAR) का अर्थ होता है की जब कोई भी व्यक्ति Radiation में जायेगा तो उसका Body कितना Radiation अवशोषित (Absorb) करेगा |
मोबाइल इंडस्ट्री में इसे W/kg में मापा जाता है जैसा की आप ऊपर देख सकते है की SAR Value W/kg में दिया गया है |
SAR Value कैलकुलेट करने के लिए ठीक उसी तरह Simulation किया जाता है जिस तरह साधारण व्यक्ति अपने फ़ोन से बात करता है और ये या तो पुरे Body पर या Tissue के Sample पर कैलकुलेट किया जाता है |
Limit
तो अब आप सोच रहे होंगे की हमारे लिए कितना SAR Value Safe है तो सबसे पहली बात कोई भी फ़ोन मार्किट में बिकने के लिए आती है तो सभी Test से गुजरने के बाद ही वो बिकता है |
अब बात करे Radiation की तो कई लोग कहते है की इससे कैंसर हो सकता है परन्तु आज तक ऐसा कोई भी Patient नहीं पाया गया जो की फ़ोन रेडिएशन से पीड़ित हो |
एक बार चूहों पर Experiment किया गया और उन पर रेडिएशन से कैंसर के ट्युमर पाया गया था पर आपको बता दे की चूहों पर सात गुना ज्यादा रेडिएशन दिया गया था और हो सकता है की चूहा पर रेडिएशन कुछ अलग काम करता हो |
भारत में SAR Value की Limit 1.6 W/kg है अर्थात जिस भी फ़ोन का इससे ज्यादा SAR Value होगा वो भारत में नहीं बिकेगा |
Find SAR Value
यदि आप अपने फ़ोन का SAR Value चेक करना चाहते है तो आपके पास दो आसान तरीका है :-
1. यदि आपके पास फ़ोन नहीं है तो आप उस फ़ोन को Online चेक कर सकते है |
जैसे Asus Zenfone Max Pro M2 का SAR Value पता करने के लिए हम Google पर sar value of asus zenfone max pro m2 सर्च करेंगे |
2. आप फ़ोन के डिब्बे पर भी देख सकते है |

3. यदि आपके पास फ़ोन है तब Phone के Dialer एप्प में *#07# Dial करके SAR Value चेक कर सकते है |
उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आय होगा और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट जरुर करे, इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
thanks to pcsteps, wikipedia, youtube for information and picture used above