जैसा की कुछ दिनों से खबर आ रहा था की Samsung M Series में, एक और फ़ोन लांच होने वाला है जो की है Samsung Galaxy M30 और ये फ़ोन Triple Camera से लैस है !
Highlights:-
- 6.5inch AMOLED Display, Widevine L1 Certification
- 13+5+5MP Triple Rear Camera, 16MP Front Camera
- Exynos 7904 Octacore Processor
- 4/6GB RAM+64/128GB Storage
- 5000 mAh Battery
- 15W Fast Charging
तो चलिए बात करते है इस फ़ोन की Specification के बारे में :-
6.4 inch की Full HD+ Super AMOLED Infinity U Display, जिसका रेजोलुसन 1080×2280 pixels है, Aspect Ratio 19.5:9 और 394ppi दिया गया है |
इसके साथ ही इसमें WideVine DRM License L1 मिलता है जो बहुत ही अच्छी बात है और इसके द्वारा आप Online Content को HD में Stream कर पाएंगे |
WideVine DRM License के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े |
Software में Android 9.0 pie मिलता है, Exynos 7904 Octacore(2×1.8 GHz+6×1.6GHz) CPU, Mali-G71 MP2 GPU और इसकी Lithography 14nm पर आधारित है |
बात करे Storage की तो ये दो वैरिएंट में उपलब्ध है 4/6GB RAM और 64/128 GB की Internal Storage और आप इसमें 512GB तक Memory Card भी लगा सकते है |
कैमरा में Samsung ने इसमें Triple Camera लगाया है 13MP (f/1.9)+5MP(f/2.2)(Ultrawide Lens)+5MP (f/2.2) और Front में सेल्फी के लिए 16MP (f/2.0)का कैमरा मिलता है |
Sensor की बात करे तो इसमें लगभग सभी Sensor मौजुद है जैसे Accelerometer,Gyro Sensor,GeoMagnetic Sensor,Proximity Sensor,और पीछे में Fingerprint Sensor भी दिया गया है |
इसमें पुरे 5000 mAh की बैटरी मिलता है और ये Charge होता है 15W के Fast Charger से, USB 2.0 Type C Port दिया गया है |
ये फिलहाल दो रंगों में उपलब्ध है Blue और Black और इसकी Pricing कुछ इस प्रकार रखी गयी है, आपको बता दे की आज Redmi Note 7 भी Launch होने वाला है तो देखने के लिए तैयार रहिये की कौन बेहतरीन फ़ोन होगा Price के हिसाब से !
- 4GB+64GB – ₹14990
- 6GB+128GB – ₹17990
तकनीक से जुड़े खबरों को पढने के लिए हमें फॉलो करे Facebook, Twitter, Instagram पर और इस पोस्ट को शेयर करे ,धन्यवाद |