जैसे की कुछ दिनों पहले एक खबर में हमने आपको बताया था की Samsung एक नया Series भारत में ला रहा है, जिसके अंतर्गत फिलहाल दो फ़ोन 28 January को लांच होगा – Samsung Galaxy M10 और M20
वैसे तो Amazon पर इसका टीज़र बहुत पहले ही दिखा दिया गया है और अब इसके प्राइस के बारे में खबरे सामने आ रही है |
लीक के अनुसार Samsung Galaxy M10 की कीमत मात्र ₹7,990 रखी गयी है वहीँ Samsung Galaxy M20 की कीमत इससे ज्यादा है ₹10,990 रखी गयी है |
नए रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फ़ोन की बिक्री 5 March से शुरू होगा और ये Amazon, Samsung Online Store Exclusive होगा |
बात करे फीचर की तो इसमें Water Drop Notch, बड़ी बैटरी (4000 mAh या 5000 mAh) और Fast Charging जैसे फीचर शामिल हो सकता है |
भारतीय बाज़ार में पहले से ही Samsung की पहचान बनी हुई है और ऐसे में कम दाम में अच्छे फीचर के साथ कोई फ़ोन आता है तो अच्छी सेल की उम्मीद की जा रही है |
आपका क्या ख्याल है इस फ़ोन के बारे में निचे कमेंट करके हमें बताएं और Redmi Note 7/Note 7 Pro के बारे में आपका क्या ख्याल है ?