विषय सूची :
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Samsung के नए प्रोसेसर Samsung Exynos 9820 के बारे में और इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Samsung Galaxy S10 में हो सकता है पर क्या ये Snapdragon 855 और Huawei Kirin 980 से बेहतर है ?
खबरों के अनुसार Samsung S10 के Korean और International Version में Exynos 9820 ही लगा होगा और ये प्रोसेसर पिछले (9810) के मुकाबले काफी बढ़िया है |
NPU (Neural Processing Unit)
अब जितने भी प्रोसेसर लांच हो रहे है उसमे अधिकतर Machine Learning,AI (artificial Intelligence) और Neural Processing पर ध्यान दिया जा रहा है |
Note : TOPS (Tera Operations per Second) एक Unit है जिसके जरिये NPU Processor को मापा जाता है |
Apple के A12 Bionic Chip के Neural Processing की बात करे तो ये 5 TOPS तक सक्षम है वही Snapdragon के सबसे नवीनतम प्रोसेसर 855 7 TOPS तक सक्षम है और Samsung Exynos 9820 पिछले प्रोसेसर (9810) के मुकाबले 7 गुना ज्यादा TOPS तक सक्षम है |
इस बार Core के Alignment या Structure में भी बदलाव किया गया है, Snapdragon 855 में 1 Prime Core(2.84GHz) + 3 Performance Core (2.42GHz) + 4 (1.80GHz) Efficiency Core का इस्तेमाल किया गया है और Kirin 980 में भी 2 Core (2.60GHz)+2 Core (1.92GHz) +4 Core (1.80 GHz) Align किया गया है |
वही Exynos 9820 में 2+2+4 Core Align किया गया है पर Exynos 9810 में 4+4 Core Align किया गया था और आपको बता दे की ये सभी Structure big.LITTLE Structure पर आधारित है जिससे Performance भी बढ़ सके और पॉवर खपत को कम किया जा सके |
इस नए प्रोसेसर में एक और चीज डाली गयी है जिसका नाम है Intelligent Task Scheduler, इसे 9810 में दिया गया था परन्तु उससे Power खपत बहुत ज्यादा होता था |
तो कुल मिलाकर बात करे तो 9810 के मुकाबले 9820 में 15% की Performance बढ़ी है और आपको ये भी बता दे की 9810 10nm पर आधारित था और 9820 8nm पर आधारित है, Snapdragon 855 और Kirin 980 दोनों 7nm तकनीक पर आधारित है |
GPU
इस बार GPU (Graphics Processing Unit) का परफॉरमेंस और Power Efficiency बढ़ा है, Exynos 9820 के साथ लगा होगा MALI G76 MP12 GPU 12 Execution Engine के साथ और ये Execution Engine पिछले GPU के मुकाबले दुगने बड़े है |
सीधी सी बात करे तो 40% Performance में इजाफा हुआ है और Power खपत 35% कम हुआ है |
इसके साथ ही इस SoC के मदद से फ़ोन में HDR10+ और 4K UHD का सपोर्ट भी मिलेगा और ये 30 fps पर 8K Video भी रिकॉर्ड कर पायेगा |
Connectivity & Storage
2019 में यदि बात करे Network की तो सभी 5G की तरफ नजर गडाए बैठे है और Exynos 9820 भी 5G Network को Support करेगा और आपको बता दे की ये SoC भी सीधे तरीके से 5G सपोर्ट नहीं करेगा |
Exynos 9820 और Snapdragon 855 एक ही तरह से 5G सपोर्ट करेगा, इसके लिए आप Snapdragon 855 वाला पोस्ट पढ़ सकते है |
Storage के लिए ये प्रोसेसर UFS 3.0 सपोर्ट करता है जिससे Higher Data Transfer Speed मिलेगा |
Samsung Exynos 9820 vs 9810
अब बात करते है पिछले के मुकाबले इस नए प्रोसेसर में क्या-क्या बदलाव किया गया है |
Exynos 9820 | Exynos 9810 | |
---|---|---|
Core configuration | 2 x Custom M4 cores + 2 x Cortex A75 + 4 x Cortex A55 Comparatively higher L3 cache NPU | 4 x Custom M3 cores + 4 x Cortex A55 |
Process | 8nm LPP | 10nm LPP |
GPU | Mali G76MP12 | Mali G72MP18 |
Memory support | 4x 16-bit CH LPDDR4xUFS 3.0 storage supported | 4x 16-bit CH LPDDR4xUFS 2.1 storage supported |
Modem | Shannon Integrated LTE (Category 20/13) | Shannon Integrated LTE (Category 20/13) |
ISP/Camera | Rear: 22MP Front: 22MP Dual: 16MP+16MP | Rear: 22MP Front: 22MP Dual: 16MP+16MP |
आपका क्या ख्याल है इस प्रोसेसर के बारे में और Snapdragon 855 से बढ़िया है या ख़राब है निचे जरुर बताएं और रोजाना तकनीक से जुड़े खबरे प्राप्त करने के लिए हमें Instagram पर फॉलो करे |
आपके पास कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट में बताये और इस पोस्ट को शेयर करे धन्यवाद !