Redmi Note 7 भारत में लांच हो चुका है और Pricing बहुत ही सही रखा गया है और ये 10 हजार रूपये के अन्दर Best Phone हो सकता है की नहीं ये हम आगे जानेंगे |
सबसे पहले बात करते है Design की, इस बार Redmi ने Design में भी कोई कसर नहीं छोड़ा है इस फ़ोन के Back में भी Glass दिया गया है जो Gorilla Glass 5 से सुरक्षित है औरआपको बता दे की इस प्राइस रेंज में Nokia 5.1 Plus ही था जो Glass Back में आता था |
इसके अलावा ये Splash Proof भी है आप ध्यान दे की ये Splash Proof है न की Water Proof इसलिए हल्का-फुल्का बारिश में इसे कुछ नहीं होगा |
सामने में 6.3 inch का Dot-Notch Display मिलता है जो Screen To Body ratio को काफी बढ़ा देता है और ये तीन रंगों में उपलब्ध है :- Ruby Red, Sapphire Blue, Onyx Black
Performance के लिए इसमें Snapdragon 660 SoC लगाया गया है जिसका Clock Rate है 2.2 GHz और 10 हजार रूपये के अन्दर कोई भी फ़ोन नहीं है जो Snapdragon 660 SoC से लैस हो !
इसके साथ Software में Miui 10 मिलता है जो Android 9.0 Pie पर आधारित है और Camera में Price के हिसाब से ठीक है वैसे इसमें 12MP (f/2.2) +2MP Dual Rear Camera और 13 MP (f/2.0) का Front कैमरा मिलता है |
4000 mAh की बैटरी मिलती है जो कम से कम 1 दिन आसानी से चल जायेगा और इसमें Fast Charging (18 W) का सपोर्ट भी मिलता है पर ये Box में नहीं मिलता है 😕
Sensor की बात करे तो पीछे में Fingerprint Sensor और Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, Accelerometer, Gyroscope जैसे Sensor भी मौजुद है |
इसमें Hybrid Sim Slot मिलता है और 256 GB तक Memory card को सपोर्ट करता है और USB Type C पोर्ट दिया गया है |
ये फ़ोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है 3GB+32GB (₹9999)और 4GB+64GB (₹11999) और यदि आपका पुरा Fix Budget है तो 12 हजार रूपये में 4GB वाला वैरिएंट ले सकते है नहीं तो Redmi Note 7 Pro इससे कई गुना बढ़िया है |
यदि आप बहुत दिनों से फ़ोन के बारे में सोच रहे थे और बजट 10 हजार के आस-पास है तो Redmi Note 7 वाकई में बढ़िया फ़ोन है और आपको बता दे की इसकी पहली Sale 6th March को है |