नमस्कार दोस्तों, Realme 2 Pro 2018 में लांच हुआ था और बहुत लोगों को पसंद भी आया क्योंकी प्राइस के हिसाब से बेहतरीन फ़ोन है और अब Realme 2 Pro का दाम घटाया गया है !
वैसे तो कई बार सेल के दौरान इसके Price को कम किया गया था पर अब बिना सेल के ही इसके प्राइस को घटाया गया है और आने वाले सेल में और भी कम दाम में मिल सकता है |
सबसे पहले इसके प्राइस को देख लेते है और संक्षेप में कहे तो ₹1000 की कटौती की गयी है |
- 4GB+64GB –
₹13990₹12990 - 6GB+64GB –
₹15990₹14990 - 8GB+128GB –
₹17990₹16990
हालाँकि 8GB वाला वैरीअंट अभी उपलब्ध नहीं है और बहुत दिनों से ये Stock Out ही चल रहा है और आगे पता नहीं आएगा भी या नहीं |
इसमें 6.3 inch (19:9) का डिस्प्ले 1080*2340 रेजोलुसन के साथ दिया गया है और Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है |
Realme 2 Pro में Snapdragon 660 चिपसेट लगा है जो बजट फ़ोन के लिए बेहतरीन है,और ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 512 लगाया गया है जो बेहतर परफॉरमेंस देता है |
इस फ़ोन में Rear कैमरा (16+2 MP)अच्छा है जो EIS के साथ आता है और Front कैमरा भी 16 MP का है जो अच्छा Output देता है |
3500 mAh की बैटरी इसमें भी लगा है जो Fast Charging को सपोर्ट नहीं करता है ?
Good in :
- Performance
- Design
- Rear Camera
Lack in :
- Fast Charging
- NFC, FM Radio
- Body
आपको यह भी बता दे की Flipkart पर 19 से 23 February तक Mobile Bonanza सेल आने वाला है जिसमे बहुत सारे फ़ोन पर भरी छूट मिलने वाला है और Realme 2 Pro पर ₹1000 का और छूट मिल सकता है |
तो इस तरह Realme 2 Pro आप मात्र ₹11990 में खरीद सकते है पर क्या आपको ये फ़ोन खरीदना चाहिए या Redmi Note 7 का इंतज़ार करना चाहिए ?
मेरे अनुसार आपको Redmi Note 7 के Price Announcement का इंतज़ार करना चाहिए और यदि वो महंगा हुआ तब आप Realme 2 Pro खरीद सकते है क्योंकी Performance के मामले में दोनों फ़ोन लगभग एक जैसा ही है पर Note 7 में ज्यादा बढ़िया डिजाईन और बैटरी मिल जाता है |