विषय सूची :
Qualcomm ने इस महीने Snapdragon 855 चिपसेट को अपने Snapdragon Summit 2018 में लांच कर दिया और उनके अनुसार इस चिपसेट में 45% तक परफॉरमेंस में सुधार किया गया है, तो चलिए इसके बारे विस्तार से जानते है |
आने वाले समय में Snapdragon 855 मोबाइल प्लेटफार्म के लिए क्यों जरुरी है और इसमें क्या ख़ास है वो सब जानेंगे इस पोस्ट में |
ये प्रोसेसर सबसे अलग है क्योंकी इसके वजह से आप 5G अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है और 2019 में 5G फ़ोन भी आने वाला है |
Snapdragon 855 Product Brief PDF (215 KB , 2 Page)
5G
Snapdragon 855 की सबसे ख़ास बात ये है की ये 5G का दरवाजा खोल देगा क्योंकी इसमें Qualcomm® Snapdragon™ X50 Modem लगा हुआ है जिसका अधिकतम डाउनलोड स्पीड 10 Gbit/s या 20Gbit/s हो सकता है |
ऐसा इसलिए मुमकिन है क्योंकी 5G में 6 GHz के Frequency Band का इस्तेमाल किया जायेगा वही 4G में 2600 MHz के Frequency Band का इस्तेमाल किया जा रहा है |
इसलिए 5G तक़रीबन 100 गुना तेज होगा 4G से और चाहे आप कहीं भी हो किसी गाँव के क्षेत्र में या शहर में परन्तु नेटवर्क कवरेज बेहतरीन मिलेगी |
Note : 5G के बारे में विस्तार से अगली पोस्ट में बात करेंगे और यहाँ पर आपको अपडेट मिल जायेगा या Newsletter को Subscribe कर सकते है |
आपको ये भी बता दे की 855 में पुरी तरह से 5G मॉडेम नहीं लगा है परन्तु ये प्रोसेसर किसी बाहर के X50 मॉडेम के साथ Pair हो जायेगा और आप 5G इस्तेमाल कर सकते है |
इस चीज को Motorola ने 5G Moto Mod में बताया है की यह कैसे हो सकता है और ऐसा करने पर पुराने प्रोसेसर जैसे की Snapdragon 835 में भी आसानी से 5G इस्तेमाल हो सकता है |
इसलिए 2019 में भी बहुत सारे स्मार्टफ़ोन 4G आधारित ही होंगे फिर भी बाद में 5G इस्तेमाल कर सकते है |
4G & Wifi
अधिकतर Snapdragon 855 प्रोसेसर में X24 LTE Modem लगा होगा जिससे 4G में भी अधिक स्पीड देखने को मिलेगा (सैद्धांतिक रूप से 2 Gbps)
VoLTE (Voice Over Long Term Evolution)
इस बार Wifi में भी सुधार किया गया है क्योंकी अभी 4×4 एन्टीना का इस्तेमाल हो रहा है परन्तु नए प्रोसेसर में 8×8 एन्टीना का उपयोग होगा जिससे Wifi की स्पीड दोगुना तेज होगी |
इस नए Wifi का नाम Wifi 6 रखा गया है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल पेज पर जाएँ |
Qualcomm के अनुसार 855 चिप में नए Wifi के मदद से 10 Gbps Wifi स्पीड तक मुमकिन है 🙂
हालाँकि 5G के आने से Wifi का इस्तेमाल कम होगा परन्तु 5G अच्छी तरह से सभी जगह इस्तेमाल होने में समय लगेगा और तब तक Wifi जिंदाबाद !
Snapdragon 855 Performance & Gaming
Qualcomm के पिछले प्रोसेसर (Snapdragon 845) के मुकाबले ये 45% तेज है ! ऐसा इसलिए क्योंकी 845 10nm तकनीक पर आधारित है और 855 7nm तकनीक पर आधारित है और यही नही बल्कि और भी कई मानक है जो इसे तेज बनाती है |
ऊपर के Picture से आप भलीभांति समझ सकते है की ये प्रोसेसर भी Octa Core ही है पर इस बार प्रोसेसर का पूरा ढांचा ही बदल दिया गया है |
एक Prime Core ( 2.84GHz), तीन Performance Core (2.42 GHz) और 4 Efficiency Core (1.80 GHz), ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकी हमेशा पावरफुल प्रोसेस करने की जरुरत नहीं पड़ता है |
जैसे यदि आप फ़ोन में कैलकुलेटर ओपन करते है तो उसमे ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है इसलिए छोटे-छोटे काम के लिए Efficiency Core का इस्तेमाल होता है वही बड़े काम जैसे Video Editing, Gaming इत्यादि के लिए Performance Core या Prime Core का इस्तेमाल होता है |
इसे big.Little तकनीक में आप अच्छी तरह से समझ सकते है जो ARM कंपनी ने डेवेलोप किया है या Wikipedia पर पढ़ सकते है |
Cache मेमोरी की बात करे तो L2 Cache सभी Core के लिए अलग-अलग दिया गया है और Shared L3 Cache मेमोरी है यानि की L3 Cache सभी Core के लिए है |
आपको बता दे बहुत फ़ोन में L3 Cache Memory होती ही नहीं है पर अब इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है |
Graphics
Gaming की बात करे तो इस चिपसेट में Adreno 640 लगाया गया है जो Adreno 630 से 20% बेहतर है |
इसमें नया Cinema Core है जो H.265 और VP9 डिकोडिंग को सपोर्ट करता है और कुल मिलाकर ये 7 गुना Power efficient है |
पहली बार आप फ़ोन में HDR10+ का लुत्फ़ उठा सकते है, विडियो के लिए 8K, 360 डिग्री Playback और इस नए GPU के मदद से आप 4K HDR सीधे अपने फ़ोन में देख सकते है |
Snapdragon 855 के परफॉरमेंस को और बेहतरीन बनाने के लिए Qualcomm Elite Gaming को लांच किया है जिसके मदद से गेमिंग में और भी ज्यादा अच्छा अनुभव प्राप्त हो |
इसमें Vulcan 1.1 Graphic Library का सपोर्ट है जो इससे पहले किसी भी फ़ोन में नहीं देखा गया है |
Artificial Intelligence
जब बात हो तकनिकी डेवलपमेंट की तो AI (Artificial Intelligence) कैसे पीछे रह सकता है इसलिए Snapdragon 855 में इसका ध्यान रखते हुए इसमें Qualcomm का चौथा पीढ़ी का AI इंजन इस्तेमाल किया गया है |
ये तो हम सब जान गए है की अब हमारा फ़ोन किसी Assistant से कम नहीं है और जब से Voice Assistant आया है जैसे Okay Google, Bixby, Siri, Baidu’s DuerOS इत्यादि तब से Artificial Intelligence का प्रचलन और बढ़ गया है |
इस नए चौथे पीढ़ी में Hexagon 690 प्रोसेसर लगा है जिसमे 4 HVX (Hexagon Vector eXtensions), 4 Scalar Thread और Hexagon Tensor Accelerator (HTA)
आपको सीधे शब्दों में बताएं तो चौथी पीढ़ी के इंजन तीसरी पीढ़ी से 3 गुना बेहतर है !
इस बार Noise Cancellation पर भी ध्यान दिया गया है, पहले कम से कम दो माइक के मदद से Noise और Voice को समझा जाता था परन्तु Snapdragon 855 में दो माइक की कोई आवश्यकता नहीं है |
Qualcomm Nalbi के साथ भी काम कर रहा है जो एक AI Software फर्म है |
Photography
अब स्मार्टफ़ोन में कैमरा का अहम योगदान रहता है इसलिए जब भी कोई फ़ोन खरीदता है तो उसका कैमरा ज्जरुर चेक करता है |
Snapdragon 855 में Spectra 380 ISP लगा हुआ है जिसके साथ दुनिया का पहला Computer Vision लगा है |
Computer Vision के बारे में आप बहुत बार सुने होंगे, इसका मतलब ज्यादा ख़ास नहीं है बल्कि ये कंप्यूटर साइंस का एक ब्रांच है जिसके अंतर्गत Computer बिलकुल इन्सान की तरह कैसे देख सकता है (किसी वस्तु को पहचानना, रंग में फर्क इत्यादि )
Computer Vision के बारे में पढ़े – Computer Vision (PDF, 1.63 MB, 24 Page Simple English)
इसके द्वारा बेहतरीन फोटो और विडियो खींचे जा सकते है, यहाँ तक की आप 4K 60 fps में भी Portrait शॉट ले सकते है |
इसमें HEIF (High Efficiency Image File ) एनकोडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका सबसे बड़ा खासियत है की JPEG के मुकाबले फाइल साइज़ आधा होता है मतलब डिस्क स्पेस में काफी बचत होने वाला है |
इस नए चिप के मदद से आप XR का भी अनुभव प्राप्त कर सकते है, वैसे आपको बता दे की XR मतलब दोनों होता है AR (Augmented Reality) और VR (Virtual Reality)
Security & Availability
अभी तक Indisplay Fingerprint पुरे जोर पर है और सभी Flagship Smartphone में इसे लाया जा रहा है परन्तु अभी इसमें Optical Scanning का इस्तेमाल होता है जो ऊँगली के निसान का 2D मैप बनाता है |
परन्तु Qualcomm का 3D Sonic Sensor Ultrasound के मदद से ऊँगली के निसान का 3D मैप बनाता है जो पहले से ज्यादा सुरक्षित है |
अब बात करते है की Snapdragon 855 से लैस स्मार्टफ़ोन कब खरीद सकते है ?
Qualcomm के Summit में ही Oneplus के CEO ने बोला था की Oneplus का अगला फ़ोन इसी चिपसेट का इस्तेमाल करेगा और बहुत सारे लीक और हल्ला से उम्मीद किया जा रहा है की Samsung galaxy S10 में भी इसका इस्तेमाल हो |
यदि Samsung galaxy S10 me इस्तेमाल हुआ जो अगले दो या तीन महीने में लांच होने वाला है तो ये Snapdragon 855 का सबसे पहला फ़ोन हो सकता है |
इसके साथ ही और भी फ़ोन जैसे Sony Xperia XZ4, LG G8, Moto Z4 में भी Snapdragon 855 मिल सकता है, खैर जैसे ही कोई फ़ोन लांच होने वाला होगा तो हम आपको बता देंगे इसके लिए आप हमें Instagram पर जरुर फॉलो कर ले |
इस आर्टिकल को उन दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे जो हाल-फिलहाल में Flagship Smartphone खरीदने वाले है |
कोई भी सवाल हो या सुझाव तो निचे कमेंट जरुर करे, धन्यवाद !
Thanks to Slashgear ,Theverge Qualcomm for high quality images used above
Thanks Rishav and please share
This is really very nice blog and so informative. Thanks a lot for sharing this article.