विषय सूची :
नमस्कार दोस्तों जब से Online Payment होने लगा है तब से QR Code काफी प्रचलन में आया है और सिर्फ Payment के लिए ही नहीं बल्कि ID Card (Pan Card,आधार कार्ड ) में भी QR Code का इस्तेमाल किया जा रहा है |
तो आज हम जानेंगे की QR कोड कैसे बनाते है, उसका इस्तेमाल कैसे करते है और इसे Scan कैसे करे ?
आइये सबसे पहले जानते है की QR कोड होता क्या है..
QR Code क्या होता है?
QR Code (Quick Response Code) एक 2D Code (Two Dimensional Code) होता है जो विभिन्न प्रकार के Data को Encode करके रख सकता है |
तो इसका प्रयोग सबसे पहले जापान में किया गया था सामानों को ट्रैक करने के लिए परन्तु धीरे धीरे इसका इस्तेमाल बढ़ते गया और आज लभग सभी क्षेत्र में QR का इस्तेमाल हो रहा है |
एक QR Code 2D होने के कारण Bar Code से बहुत ज्यादा Data Store कर सकता है और इसके साथ ही इसमें अनेक प्रकार के Data भी एनकोड किया जा सकता है |
Bar Code में सिर्फ आप अंकों को एनकोड कर सकते है पर QR में आप URL,Image,Text,Video,Picture,Number भी एनकोड कर सकते है जो की इसे ख़ास बनाता है |
चलिए अब जानते है की QR कोड आखिर बनाते कैसे है..
QR Code कैसे बनाये ?
हमारे पास QR कोड बनाने के दो तरीके है पहले तो Website से जिसमे ढेर सारे फीचर मौजूद है और दूसरा आप चाहे तो एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है |
आइये सबसे पहले जानते है की वेबसाइट से QR कोड कैसे बनाये –
Step 1: सबसे पहले QR Generator website पे जाएँ उसके बाद आपको जो भी QR Code बनाना हो उसे आप चुन ले जैसे की मै यहाँ पर URL चुन रहा हूँ |
Step 2: अब अपना Data डाल दे जैसे की मै यहाँ पर URL डाल रहा हूँ|
Step 3: आप चाहे तो इस QR के रंग, आकार बदल सकते है या फिर आप अपने कंपनी का LOGO भी डाल सकते है |
Step 4: दाहिने बगल आपका QR Code बनकर तैयार है आप इसे डाउनलोड कर लीजिये और जहाँ मर्जी वहाँ इस्तेमाल कीजिये |
Note – ज्यादा बेहतरीन फीचर के लिए आप इस वेबसाइट पर मुफ्त में Sign-Up कर सकते है |
Dynamic QR Code कैसे बनाये
सबसे पहले ये जानते है की Dynamic QR Code किसे कहते है, तो ये ऐसा कोड होता है जिसे कभी भी बदला जा सकता है यानि की आपने इसे कहीं Print कर भी दिया फिर भी इसके Data को बदल सकते है |
इसका काम करने का तरीका बिलकुल ही साधारण है, इसमें आपको एक Temporary URL दे दिया जाता है और जब भी आप उसके डाटा को बदलते है तो वहाँ पर भी बदलाव हो जाता है |
चलिए अब जानते है की इसे कैसे बनाया जाये –
Step 1: इसी वेबसाइट में Static के स्थान पे Dynamic को चुन लीजिये, ये आपसे SignUP करने को बोलेगा तो अपना अकाउंट बना लीजिये |
Step 2: अब Create QR Code पर क्लिक कीजिये उसके बाद QR कोड किस प्रकार का चाहते है उसे चुन लीजिये जैसे की मै यहाँ पर Social Media को चुन रहा हूँ|
Step 3: अपने QR कोड को Design कर लीजिये फिर Next Button क्लिक करते ही आपका कोड बन जायेगा अब इसे आप Customize कर सकते है |
Step 4: अब अपने कोड को Download करके Share कर सकते है, इसके Content को Edit करने के लिए बस Pencil वाले बटन पे क्लिक कीजिये और इसे आप आसानी से Edit कर सकते है |
चलिए अब जानते है की आप एंड्राइड एप्प से QR कोड कैसे बना सकते है –
Step 1: सबसे पहले एक QR Code Generator एप्प डाउनलोड करके Install कर ले |
Note : आप URL QR,WiFi QR, Text ,SMS, Email के लिए QR कोड बना सकते है |
Step 2: आप किस तरह के कोड बनाना चाहते है उसे चुन ले और अपना Data डाल दे और आपका QR Code बनकर तैयार है आगे अप इसे भी Customize कर सकते है |
अब आपने QR कोड तो बना लिया पर इसका इस्तेमाल कैसे करे, चलिए जानते है..
QR Code Scan कैसे करे ?
QR कोड Scan करने के लिए आप कोई भी एप्प का इस्तेमाल कर सकते है, QR कोड के सामने कैमरा को रखते ही ये Scan कर लेगा और उसमे जो भी कंटेंट होगा आप उसे देख सकते है |
सारांश
मुझे उम्मीद है की QR कोड के बारे में आप अच्छे से जान गए होंगे यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरुर बताएं |
QR Code कैसे बनाये और उसे कैसे Scan करे ये तो आप अच्छे से समझ गए होंगे पर अभी भी कोई दिक्कत हो रही हो तो निचे कमेंट करके बताएं |
यह भी पढ़े –
- 5 Best Call Recorder Android Apps
- Stereo vs Mono Sound, क्या Stereo Speaker से दोगुनी आवाज आती है ?
- Android 11 के Top 11 बेहतरीन Features
- 5 Best App Lock Android के लिए
- Refurbished Phone खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखे ध्यान
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद!