Poco F1 में अब MIUI 10.2.3.0 का Update मिलने लगा है और इस Update में February 2019 तक Security Patch भी शामिल है, आपको बता दे की हाल में ही Poco ने Camera के Update में 960 fps तक Slow-motion रिकॉर्डिंग दिया था |
इस Update का साइज़ 560 MB है और इस Update में न ही 4K @ 60fps Video Recording और न ही Widevine DRM L1 का Certification मिलता है |
कुछ दिन पहले खबर आ रही थी की Poco F1 में Update के माध्यम से Widevine DRM L1 का Certification दिया जायेगा |
Poco कंपनी के Head ने Tweet करके इस अपडेट की जानकारी दी थी परन्तु इसमें क्या-क्या फीचर जोड़ा गया है उसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है |
The dev team tried their best to rush out the stable build before the weekend (early Mar stable) that they didn’t have time to write the full changelog! We clearly have more than security patch update 😉 The stable will roll out slowly to ensure no major bugs https://t.co/yCG85b3Szw
— Alvin Tse (@atytse) March 8, 2019
इसलिए बहुत यूजर ये सवाल पुछ रहे है की 560 MB सिर्फ Security Update के लिए कैसे और 4K Video Recording का अपडेट कब तक आएगा |
वैसे Alvin Tse (Pocophone Head) ने बताया है की March के अंत तक ये सभी फीचर दे दिया जायेगा, और तब तक आप इंतज़ार कीजिये |
इस Tweet में आप देख सकते है की Alvin ने कहा है की Software Update धीरे धीरे Roll out किया जायेगा जिससे कोई बड़ा Bug न हो |
यदि आपके पास Poco F1 है तो आपको Update का Notification आ जायेगा |
रोजाना तकनीक से जुड़े खबर को पढने के लिए हमें Instagram और Twitter पर फॉलो करे, धन्यवाद |