Poco F1 सबसे सस्ता Flagship Phone है जिसमे Snapdragon 845 SoC मिलता है और इसमें लगातार Update के द्वारा और फीचर भरा जा रहा है जैसे 960 fps Slow Motion और अब Widevine L1 certification !
आपके फ़ोन की Display भले ही Full HD क्यों न हो पर आप Online Content जैसे Amazon Prime Video,Netflix इत्यादि के Video Full HD में नहीं देख सकते, इसके लिए आपके फ़ोन में Widevine L1 का certification होना चाहिए |
Widevine DRM License के बारे में पढ़े |
वैसे आपको बता दे सिर्फ OTA के द्वारा किसी भी Device में L1 का Certification नही दिया जा सकता पर Amazon Prime Video, Hotstar इस Update को सपोर्ट कर रहा है वही Netflix अभी भी सपोर्ट नहीं कर रहा है |
ये अपडेट MIUI 10 9.2.25 के Beta वर्जन में उपलब्ध है जिसमे Widevine L1 Certification बतया जा रहा है, इसके लिए आप निचे वाला Screenshot देखे |
तो यदि आप ये Beta Version वाला MIUI 10 9.2.25 Download करना चाहते है तो XDA developer के साईट से डाउनलोड कर सकते है |
बात की जाये Poco F1 के Specification की तो इसमें 6.18 inch का Full HD+ Display, 12MP+5MP Dual Rear Camera, 20MP Front Camera,4000 mAh Battery (Quick Charge 3.0 18W), 6/8 GB RAM और 64/128/256 GB Storage मिलता है |
- 6GB+64GB – ₹19,999
₹21,999 - 6GB+128GB –₹22,999
₹24,999 - 8GB+256GB – ₹28,999
₹30,999
तकनीक से जुड़े खबरों को पढने के लिए हमें फॉलो करे Facebook, Twitter, Instagram पर ,धन्यवाद |