नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है OTG (On The Go ) के बारे में, OTG क्या होता है, इससे आप क्या क्या लाभ उठा सकते है और आपका फ़ोन OTG सपोर्ट करता है की नहीं इत्यादि |
OTG क्या होता है ?
OTG एंड्राइड में आने वाला सबसे बेहतरीन फीचर है जिसके जरिये आप USB Device के Data को आसानी से पढ़ सकते है वो भी बिना किसी PC के मदद से !
जैसे ही फ़ोन में OTG Device Connect करते है तभी आपका Phone Host बन जाता है और जितने भी USB Device है वो Slave और इस तरह से USB Device से आसानी से Data पढ़ा जा सकता है |
Checking OTG Support
OTG कनेक्शन के लिए सबसे पहले आपको ये जांचना होगा की आपका फ़ोन OTG को सपोर्ट करता है की नहीं उसके लिए आपको एक एप्प Install करके पता कर सकते है या तो Settings में OTG Search कर सकते है |
इस एप्प के जरिये आपको आसानी से पता चल जायेगा की आपका फ़ोन OTG सपोर्ट करता है की नहीं, और यदि सपोर्ट नहीं करता है तो ये सारे Tricks आपके काम नहीं आएगा 😥
Buying OTG Cable
अब चलिए बात करते है की आपको कौन सा OTG Cable खरीदना है ?
फ़ोन में सिर्फ दो प्रकार के USB सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है वो है Micro B या Type C , सबसे पहले आप अपने फ़ोन की जांच करे की आपके फ़ोन में कौन सा USB Port है उसके अनुसार आपको OTG Cable खरीदना है |
Different Types of USB Cable and its Version used in Smartphone
ये दोनों ही OTG Cable आपको आसानी से Online या Offline मिल जायेगा |
तो चलिए अब बात करते है की इस OTG Feature के मदद से आप अपने फ़ोन में क्या-क्या कर सकते है !
5 Cool Tricks/Use Of OTG
आइये जानते है की OTG से आप क्या क्या कर सकते है और यदि आप Photography करते है तो अंत वाला Tricks आपके लिए ही है |
Connect Mouse & Keyboard

OTG की मदद से आप बड़ी आसानी से Mouse और Keyboard अपने फ़ोन में Connect कर सकते है |
आपके पास OTG Cable होना चाहिए जो मैंने आपको ऊपर बताया है, अब Mouse को USB A Port में कनेक्ट कीजिये फिर OTG Cable के दुसरे छोर को अपने फ़ोन में कनेक्ट कीजिये |
Pro Tips :- आप चाहे तो USB Hub के मदद से Mouse और Keyboard दोनों एक साथ फ़ोन में connect कर सकते है |
Connect USB Bulb/Fan
ये Emergency में आपके बहुत काम आने वाला है, USB Fan या LED को अपने फ़ोन से कनेक्ट करके आसानी से अँधेरे को रौशनी में बदलिए या गर्मी दुर कीजिये 💡
USB LED और Fan आपको Amazon या Flipkart पर कम कीमतों में आसानी से मिल जायेगा |
Connect Hard Drive/Pendrive
इस Trick के बारे में आपको जरुर पता होगा क्योंकी इसलिए OTG सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, OTG Cable के जरिये आप आसानी से Pendrive या Hard Drive को अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते है |
ध्यान रहे की यदि Hard Drive को कनेक्ट करना चाहते है तो उसका File Format eXFat होना चाहिए तभी फ़ोन में सपोर्ट करेगा या फिर NTFS File Reader का कोई एप्प डाउनलोड कर सकते है |
Charge Phone
ये भी आपको Emergency में बहुत काम आने वाला है, इसके लिए आपको OTG Cable और एक USB Cable की जरुरत पड़ेगी |
इससे फ़ोन को Instant Energy मिल जायेगा सिर्फ काम चलने के लिए और जिस फ़ोन से चार्ज कर रहे है उसमे बड़ी बैटरी होगी तो अच्छी बात होगा या वो फ़ोन Full Charge हो तो अच्छी बात है |
Connect LAN Cable & Game Controller
LAN to USB Cable की मदद से आप सीधे Ethernet को फ़ोन से कनेक्ट कर सकते है और Game Controller को भी आसानी से फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है |
ये दोनों (LAN to USB और Game Controller ) Amazon पर मिल जायेगा |
Control Your DSLR Camera
यदि आप Photography करते है तो आपके लिए ये बेहतरीन Tricks हो सकता है, OTG Cable की मदद से आप DSLR Camera को सीधे Phone से Control कर सकते है |
इसके लिए आपके फ़ोन में DSLR Controller App Install होना चाहिए |
साधारण तरीके से देखे तो लगभग सभी USB Device को फ़ोन के साथ कनेक्ट करके काम कर सकते है और यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अभी इसे दोस्तों के साथ शेयर करे , धन्यवाद |