विषय सूची :
नमस्कार दोस्तों आज हम Unboxing करने वाले है Oneplus के लेटेस्ट फ़ोन Oneplus 6T का और साथ में हम आपको Antutu Benchmark Score भी बताएँगे |
बात करते है पैकिंग की तो अमेज़न और Oneplus दोनों की पैकिंग काफी बढ़िया है और आप खुद देख सकते है Oneplus 6T का लाल बॉक्स जिसके ऊपर Oneplus कम्युनिटी के बारे में लिखा हुआ है |
Tip : Zoom करने के लिए फोटो पर क्लिक करे |
Oneplus 6T Specification .
Body 185 Gram
157.5 x 74.8 x 8.2 mm
Fingerprint Sensor(in-display)
Bottom SpeakerDisplay 6.4 inch full HD
2340*1080 pixel
19:9 with gorilla glass protectionMemory Ram: 6GB/8GB
Storage: 128GB/256GBSoftware Android 9.0
Oxygen OSHardware Snapdragon 845
Octacore Processor
Adreno 630Camera 16+20 MP Rear
16 MP Front
Battery 3700 mAh
Dash Charge (4A/5V)Colour Mirror Black,Midnight Black Others Bluetooth - 5.0
USB Type C
No Headphone Jack
Price 6GB+128GB - ₹37999
8GB +128GB - ₹41999
8GB + 256GB - ₹45999Availability Amazon Exclusive
6T में Headphone Jack नहीं है और बैटरी 3700 mAh है जो Oneplus 6 के मुकाबले 400 mAh ज्यादा है और 6T में Indisplay Fingerprint Sensor दिया गया है जो Oneplus 6 में पीछे था |
Unboxing
अब हमने फ़ोन को बॉक्स से निकाल लिया है और बॉक्स के अन्दर आपको सबसे पहले Phone (Mirror Black),Guide,Adapter,Type C Data Cable,Handwritten Letter Pete Lau(Oneplus के CEO) के तरफ से Type C से 3.5mm Jack डोंगल और कुछ कागज-पत्तर मिलेगा !
तो ये थी Oneplus 6T का Unboxing करने का अनुभव और वाकई में फ़ोन लाजवाब है, आप जैसे ही हाथ में पकड़ेंगे तो आपको लगेगा की Premium फ़ोन है और ये Oneplus 6 से थोडा सा मोटा है आप जब एक साथ दोनों फ़ोन को पकड़ेंगे तब आपको पता चलेगा |
खैर Camera टेस्ट,Battery टेस्ट और Performance टेस्ट विस्तार से हम आपको Oneplus 6T के रिव्यु में बताएँगे |
Design & Overview
Phone की लम्बाई 6.2 इंच है फिर भी आपके हाथ में बिल्कुल फिट बैठेगा और Indisplay Fingerprint sensor बहुत ही मददगार साबित होता है |
फ़ोन के ऊपर (Top) में एक Secondary Mic है, फ़ोन के दायें ओर Power Button और Alert Slider,
फ़ोन के बाएं ओर Volume Button,Sim Tray और निचे (Bottom) की तरफ Type C Charging Port,Mic और स्पीकर दिया गया है |
Oneplus 6T में Fingerprint Sensor थोडा सा धीरे काम करता है, पर Face Unlock काफी तेज है |
ये फ़ोन Dual VoLTE है यानि की एक साथ आप दो 4G सिम लगा सकते है जैसे Jio या Airtel |
Quick Test
आइये इसका कैमरा सैंपल देखते है –
Battery Drain यानि Discharge होने की बात करे तो 1 घंटा PUBG खेलने के बाद 100 % से 76% पर आ गया मतलब 24% Loss हुआ वही Oneplus 6 में 1 घंटा PUBG खेलने के बाद 26% Loss होता है |
Note :- Graphics Setting से बैटरी खपत बढ़ और घट भी सकता है, इस टेस्ट में PUBG का Graphics Setting HDR+Ultra था |
इसमें अलग से Night Mode दिया गया है जो कम लाइट या रात में ज्यादा Light Capture करने में सक्षम है |
बात करे Benchmark Score की तो Antutu के अनुसार इसका स्कोर 294560 है और इसके रिव्यु में हम आपको सभी Benchmark के स्कोर बताएँगे |
अब सवाल उठता है की क्या आपको ये फ़ोन खरीदना चाहिए क्योंकी इसका प्राइस 38 हजार से शुरू है, तो यदि आपका बजट 20 हजार के आस पास है तो आपको Poco F1 खरीदना चाहिए और 35-40 के आस-पास बजट है तो Oneplus 6T एक बेहतर विकल्प है |
Oneplus हमेशा कम प्राइस में प्रीमियम फ़ोन पेश करता है जो दुसरे कंपनी के मुकाबले बहुत ही Value For Money होता है और Midrange बजट के लिए Poco F1 बहुत ही बढ़िया है |
आपके पास Oneplus 6T से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो हमें Instagram, Twitter, Facebook या निचे कमेंट करके पुछ सकते है |
अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे और हमारे newsletter को भी subscribe जरुर कर ले धन्यवाद !