2019 में सभी का ध्यान 5G पे है और इस साल 5G फ़ोन की कतार लगने वाली है, ऐसे में One plus जैसी कंपनी पीछे कैसे रह सकता है आपको बता दे की MWC 2019 में Oneplus एक ProtoType 5G Phone दिखाने वाला है |
कुछ दिन पहले ही Oneplus ने Media को इवेंट में आमंत्रित किया था और Oneplus ने साफ़ तौर पर इसे “Networking Event” बताया था |
इससे साफ़ पता चलता है की इस इवेंट में 5G Network पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा बजे किसी नए फ़ोन के लांच पर और आपको ये भी बता दे की इस इवेंट में Oneplus एक Prototype फ़ोन दिखाने वाला है जो 5G Gaming कराने में सक्षम होगा |
2018 में Qualcomm के Event में Oneplus ने कुछ ऐसा कहा था :-
Connect with the OnePlus Community over 5G
OnePlus, at Qualcomm’s booth (Hall 3 Stand 3E10), invites all to connect and communicate with our community over a 5G network. Attendees will also be able to experience the capabilities of 5G gaming on a OnePlus 5G prototype. Keep an eye out for the limited-edition Qualcomm x OnePlus pin badge, only available at the OnePlus stand.
इस Prototype फ़ोन में Snapdragon 855 SoC लगा होगा और Qualcomm X50 5G Modem जिससे 5G Network का इस्तेमाल किया जायेगा |
तो अभी ये बात साफ़ है की Oneplus के तरफ से इस इवेंट में कोई भी फ़ोन लांच नहीं किया जायेगा, पर बात करे Oneplus 7 की तो वो May 2019 तक आ सकता है |
EXCLUSIVE! Here’s your first look at an upcoming OnePlus Device I don’t know much about. This image shows the device in prototype/designing stage and it is not final but this is probably how the device may end up looking. That’s Pete (CEO of OP) in the img and the device itself. pic.twitter.com/Yau9EsgSDy
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) December 19, 2018
Oneplus या तो इसी Prototype फ़ोन को Finish करेगा या Oneplus 7 पुरा अलग फ़ोन होगा इसके साथ एक और बात है की अगला फ़ोन Gamer के ऊपर और ध्यान देगा !