विषय सूची :
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है सभी के चहिते Assistant, Google के बारे में और कई बार आप कितना भी OK Google बोले ये काम नहीं करता है!
आज हम बात करेंगे की आखिर इसे कैसे ठीक किया जाये |
यदि आप OK Google इस्तेमाल नहीं करते है तो आपको करना चाहिए क्योंकी कभी कभी ये काफी मददगार शाबित होता है |
खैर अब बात करते है की किन वजह से OK Google काम नहीं करता है और उसे कैसे ठीक करे|
OK Google कैसे ठीक करे
Assistant On है की नहीं इसकी जांच करे
कई बार तो Assistant बिना ON किये ही लोग उसे इस्तेमाल करने लगते है |
जैसे की आपने अभी तुरंत फ़ोन सेटअप किया हो तो Google Assistant चालू है की नहीं इसकी एक बार जरुर जांच करे |
Step 1 : इसके लिए आपको Google App खोलना है फिर More में Settings में जाइये |

Step 2 : इसके बाद Google Assistant पर क्लिक कर दीजिये, आपके सामने Assistant से जुड़ा सारा Settings खुल जायेगा |

Step 3 :फिर Assistant सेक्शन में सबसे निचे Assistant Devices में अपने फ़ोन पर क्लिक कीजिये |
उसके बाद Google Assistant On है की नहीं ये देखे |
Voice Model को Retrain करे
इसके बाद सबसे आसान और कारगर तरीका है की आप अपने Voice को फिर से Record करे |
कई बार आपका Voice Google को समझ नहीं आता है जिससे वो Respond भी नहीं करता है |
Voice Model को Retrain करने के लिए Google Assistant के Settings में Voice Model पर क्लिक कीजिये |
इसके बाद आपके सामने Retrain Voice Model का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक कीजिये और अपने Voice को फिर से रिकॉर्ड कर दीजिये |
Google App को फिर से Install करे
यह तरीका भी कभी कभी काफी काम आता है, हालाँकि आप पूरी तरह से Google को Uninstall तो नहीं कर सकते परन्तु उसे Factory Version से वापस Install कर सकते है |
इसके लिए अपने Play Store में जाएँ और फिर Google एप्प को Uninstall कर दे |

उसके बाद दुबारा इसे Install कर ले |
ध्यान रहे इसके बाद आपको फिर से अपनी Voice Settings करनी पड़ेगी जो हमने ऊपर बताया है |
Cache Clear करे
यदि आप एप्प को Uninstall नहीं करना चाहते तो उसका Cache Memory भी क्लीन कर सकते है |
कभी कभी Cache मेमोरी के कारन भी दिक्कत होती है |
Cache memory क्लीन करने के लिए App Info में जाएँ, इसे आप अपने फ़ोन के Settings से भी खोल सकते है या फिर एप्प को Tap करने पर App Info का आप्शन दिखाई देगा |

फिर Storage & Cache में जाकर Cache को डिलीट कर दीजिये |
भाषा की जाँच करे
कई बार Google में भाषा अलग होने के कारण भी OK Google काम नहीं करता है |
इसे ठीक करने के लिए अपने Assistant Tab में जाइये और Languages पर क्लिक कीजिये |

फिर आप जिस भी भाषा में OK Google इस्तेमाल करना चाहते है वो चुन ले और अपना Voice मॉडल Retrain करे |
Microphone की जाँच करे
एक बार की बात है मेरे एक फ़ोन में जब हैडफ़ोन लगाकर OK Google बोलता था तब वह काम करता था परन्तु ऐसे काम नहीं करता था |
तो हमेशा एप्प में ही नहीं कभी कभी Hardware में भी दिक्कत होती है इसलिए ये भी जांच ले की आपके फ़ोन की माइक्रोफोन अच्छे ढंग से काम कर रही है |
Screen OFF के लिए Settings On करे
कुछ लोग फ़ोन बंद होने पर भी Ok Google का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए अलग से settings ऑन करना पड़ता है वरना काम नहीं करेगा |
Google Assistant के Settings में जाएँ उसके बाद Lock Screen Personal Results को On कर दे |

उसके बाद आपका फ़ोन बंद भी होगा तब भी Ok Google का इस्तेमाल कर पाएंगे |
Bluetooth Device के लिए Settings On करे
कई बार लोग अपने ब्लूटूथ हैडफ़ोन के जरिये OK Google का प्रयोग करते है, ऐसे में दो परेशानी हो सकती है |
पहली की आपका हैडफ़ोन Ok Google सपोर्ट नहीं करता हो तो इसके लिए आपको दूसरा हैडफ़ोन इस्तेमाल करना चाहिए |
दूसरा ये की गूगल एप्प में Settings बंद रहता है जिसे आप On करेंगे तो ब्लूटूथ डिवाइस के लिए Ok Google काम करने लगेगा |
चलिए जानते है की इसे On कैसे करे –

सारांश
OK Google कई बार हमारी काम को आसान बनाता है, जैसे की कुछ जानकारी प्राप्त करना हो या फिर क्रिकेट का स्कोर ही जानना हो |
इस तरह से आप अपने OK Google को ठीक कर सकते है, आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो निचे कमेंट करके पूछे |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद |