विषय सूची :
अभी तक Xiaomi के लगभग सभी फ़ोन में MIUI 10 का Update दे दिया गया है और अब MIUI 11 के फीचर सामने आ रहा है, तो चलिए जानते है MIUI 11 में क्या-क्या फीचर जोड़ा जायेगा |
MIUI 11 Feature :
1. New Icon
MIUI के नए Update में नया Icon दिया जायेगा, आपको बता दे की MIUI 6 के बाद कोई भी Icon में ख़ास बदलाव नहीं किया गया है इसलिए इस बार नया Icon मिलेगा और Xiaomi एप्प के Animation पर भी काम कर रहा है जिससे कोई भी एप्प खुलने में ज्यादा वक़्त न लगे |
इसके अलावा इसमें पुरा नया Design दिया जा रहा है जो User के Experience को और बढ़ाएगा |
Tip : आप अपने फ़ोन में कोई Custom Launcher जैसे की Microsoft Launcher,Poco F1 Launcher इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से कोई भी Third Party का Icon Pack इस्तेमाल कर सकते है |
2. Power Saving Mode
इस बार Xiaomi ने Ultra Power Saving Mode डाला है जिसमे सभी एप्प को बंद कर दिया जायेगा सिर्फ Call और Message एप्प को छोड़कर और Screen को Monochrome (Black&White) कर दिया जायेगा जिससे Battery को बचाया जा सके |
आप ऐसा Ultra Power Saving Mode Lenovo Vibe K5 Note में देख सकते है परन्तु इसमें Screen को Black&White नहीं किया जाता है |
3. Status Bar Optimization
इस बार Status Bar को भी Optimize किया जा रहा है जैसे की जितने भी Important Icon जैसे Network,WiFi Battery इत्यादि को एक तरफ रखा जायेगा और इसमें Notch को Hide करने का Icon भी दिया जा सकता है |
4. Notification Management
MIUI 11 में Notification panel पर भी ध्यान दिया गया है और इसे Stock Android की ही तरह Snooze का आप्शन दिया जा सकता है |
यदि आप Screenshot लेकर उसे Share कर देते है तो वही पे Delete का आप्शन भी दिया जायेगा जो काम को आसान बना देता है |
Stock Android vs Android One vs Android Go के बारे में पढ़े |
5. Dark Mode
कई खबरों के मुताबिक MIUI 11 Android Q को भी सपोर्ट करेगा और इसमें System Wide Dark Mode मिलेगा जैसा की Android Q के बारे में चर्चा है !
वैसे भी Android Q का Beta Programme Announce हो चुका है और Google I/O 2019 Event 7-9 May को है तो हो सकता है की Android Q को उसी समय लांच किया जाये |
यदि आप Mi User है तो खुश हो जाइये, और बात करे इसके Stable Roll Out की तो यदि Xiaomi पिछले साल की ही तरह किया तो MIUI 11 September 2019 तक आ जायेगा |
उम्मीद है की आपको MIUI 11 के फीचर जानकर अच्छा लगा होगा ऐसे ही तकनीक से जुड़े खबरों को पढने के लिए Newsletter को Subscribe करे, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे धन्यवाद !
आप हमारे Facebook Page को Like भी कर सकते है |