आप यदि यह पोस्ट पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप इन्टरनेट इस्तेमाल कर सकते है और यदि आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते है तो कभी ना कभी आप MBps या KBps का नाम जरुर सुना होगा |
अब सवाल ये उठता है की आखिर ये क्या होते है और इससे क्या क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है |
सबसे पहले बात करते है की आखिर इन्टरनेट पर Data Transfer कैसे होता है |
बहुत ही साधारण सी भाषा में बोले तो आप अपने Application जैसे की Browser या App से डाटा की मांग करते है उसके बाद उस वेबसाइट का सर्वर आपके Application तक Packets में डाटा भेजता है |
उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपने यह पोस्ट अपने ब्राउज़र में खोला तो सबसे पहले आपका ब्राउज़र इस वेबसाइट के सर्वर पर Request भेजेगा उसके बाद इस पेज को दिखाने के लिए जितनी भी आवश्यक सामग्री है उसे भेज देगा जैसे की HTML/CSS Code, Image इत्यादि |
इसे Packets के रूप में भेजा जाता है जैसे की मान लीजिये 10 KB का फोटो है तो इसे बहुत ही छोटे छोटे टुकड़े में बाँट दिया जायेगा जिससे जल्दी से डाटा ट्रान्सफर हो सके |
खैर…
इन अब आप सोच रहे होंगे की आखिर इससे KBps या MBps से क्या लेना देना ?
तो KBps, MBps, GBps इत्यादि सभी यही Data Transfer के गति को दर्शाता है | ये यही बताता है की कितना Data एक Second में भेजा जा रहा है |
बात करे इनकी Full Form की तो आप निचे देख सकते है |
KBps | KiloByte per second |
MBps | MegaByte per second |
GBps | GigaByte per second |
अब Data की इकाई तो आप जानते ही होंगे –

अब आप इस टेबल में देख के समझ सकते है की Internet की Speed कैसे बताई जाती है पर एक चीज है जिसे कम लोग ही ध्यान देते है!
आइये पहले ये देखते है की आपके फ़ोन या कंप्यूटर में अभी कितना Internet Speed आ रहा है |
Internet Speed कैसे मापे ?
अपने इन्टरनेट की स्पीड को मापने का सबसे अच्छा तरीका है Website या फिर पहले से ही आपके फ़ोन में Top Notification Bar में बताया जाता है |
Internet Speed चेक करने के लिए आप Fast.com या फिर OOkla का Speedtest का इस्तेमाल कर सकते है |
अब ध्यान देने वाली बात ये है की आप दो तरह के Speed देखेंगे – MBps या Mbps तो आखिर इन दोनों में क्या अंतर है और ये आपको जानना क्यों जरुरी है |
कई बार जब आप WiFi की प्लान देखते है तो उसमे आपको 100 Mbps ya 150Mbps की स्पीड बताई जाती है परन्तु जब आप फ़ोन में स्पीड चेक करते है तो वह सिर्फ 20MBps ही देता है |
तो ऐसे में दोनों सही है पर सिर्फ Unit का अंतर होता है जो आपको जानना चाहिए |
आप ऊपर के Table में भी देख सकते है 1 byte में 8 bit होते है और कंपनी अंकों को बढ़ा के बताने के लिए हमेशा Speed में bit का इस्तेमाल करती है जिसे की आप छोटी ‘b’ से पहचान सकते है |
तो इस तरह से यदि 100Mbps दिखे तो वो 12.5MBps हुआ जो की अधिकतर लोग को पता है इसलिए ऐसे मार्केटिंग से बच के रहे!
तो अब आते है अपने फ़ोन की इन्टरनेट स्पीड पे जब आप अपने फ़ोन के Notification में स्पीड देखेंगे तो वो MBps में बताती है और वही किसी ऑनलाइन साईट से चेक करते है तो वो Mbps में बताती है |
जैसे की निचे स्क्रीनशॉट में अप देख सकते है की मेरे फ़ोन के Notification में सिर्फ 1.95MBps बता रही है वही Ookla में 22.99Mbps बता रही है |

तो ये दोनों ही Speed सही है बस एक Byte में है और दुसरा Bits में |
Network | Introdued In Year | Speed (Theoretical) | Speed (Practical) |
2G | 1993 | 0.1-0.3 Mbps | 0.1Mbps |
3G | 2001 | 0.3-42Mbps | 0.1-8Mbps |
4G | 2009 | 50-1000Mbps | 12-60Mbps |
5G | 2018 | 1000-10000Mbps | 400Mbps |
आप इस टेबल से देख सकते है की किस तरह से फ़ोन नेटवर्क की स्पीड बढ़ी है |
तो उम्मीद है की आपको Internet Speed के बारे में अच्छे से समझ आया होगा यदि यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद !