Latest Tech News रोजाना पढ़े :
1. Jio
Reliance ने 41वे AGM मीटिंग में Jio Phone 2 लांच कर दिया है ,यह फ़ोन पिछले फ़ोन से काफी दमदार है |
जैसा की पिछले साल ही बोला गया था की Jio Phone में whatsapp लाया जायेगा तो इस बार whatsapp के साथ साथ Youtube और Facebook को भी Jio Phone में लाया गया है |
इस फ़ोन की कीमत 2999 रूपये रखी गयी है और आपके पास अभी जिओ फ़ोन है तो आप उसे 501 रूपये में अदला बदली कर सकते है |
यह ऑफर 21 जुलाई से प्रारंभ होगा |
source: इंडिया टुडे
2. Jio Giga Fiber
जिओ ने ब्रॉडबैंड सर्विसेस भी शुरू करने का ऐलान किया है,यह 1100 शहरों तक सुविधाएँ प्रदान की जाएगी |
Jio Giga Fiber यूजर को 1 GBps तक की स्पीड मुहैया करायेगी |
यदि आप इस सर्विसेस में रूचि रखते है तो 15 अगस्त से jio.com पर या myjio.com पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |
इसके साथ ही jio giga Tv में कालिंग फीचर की भी घोसना की गयी थी जिससे आप टीवी से विडियो कालिंग कर पाएंगे |
source: gadget 360
3. Apple
APPLE अपना Iphone 2018 सितम्बर में लांच कर सकता है |
ख़बरों के अनुसार 6.1 इंच वाले Iphone 5 रंगों में उपलब्ध होंगे :
- Blue
- Grey
- Orange
- Red
- White
6.5 इंच वाले Iphone 3 रंगों में उपलब्ध होंगे –
- Black
- White
- Gold
4. Vivo
यदि आप Vivo V9 खरीदना चाहते है तो आप खुश हो जाइये क्यूंकि Vivo ने इसकी प्राइस में कटौती की है |
vivo v9 की कीमत 22990 रूपये थी परन्तु प्राइस कट होने के बाद इसकी कीमत रह गयी है 20990 रूपये |
बात करे इसकी फीचर की तो इसमें दिया गया है 6.3 इंच (19:9) की स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 626 ,4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज,
16 +5 MP रियर कैमरा और 24 MP फ्रंट कैमरा और इसमें लगी है 3260 mAh की बैटरी |
5. Samsung
आप vivo v9 नहीं खरीदना चाहते है तो Samsung A6+ खरीद सकते है , क्युंकी इस फ़ोन का भी प्राइस कट हुआ है |
Samsung A6+ की कीमत 25990 रूपये थी परन्तु 2000 रूपये कट करने के बाद अभी इसकी कीमत 23990 रूपये है |
6. Nokia
आपको जानकार ख़ुशी होगी की नोकिया के बनाना फ़ोन यानि की Nokia 8110 4G में भी अब Whatsapp सपोर्ट करेगा |
यह बात HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहू सर्विक्स ने ट्वीट करते हुए हल्का सा संकेत दिया |
7. Mi max 3, Mi max 3 pro
एक बार फिर से Mi Max 3 और Mi Max 3 Pro की बातें उठ रही है |
ख़बरों के अनुसार Mi Max 3 में 6.9 इंच की स्क्रीन (18:9), स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 8 MP फ्रंट कैमरा, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000 mAh की बैटरी |
Mi Max 3 pro में सारे स्पेसिफिकेशन Mi max 3 के जैसा ही रहेगा, सिर्फ प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 710, 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आएगा |
8. Samsung Galaxy S10
सैमसंग S10 के बारे में बहुत सारे लीक और अफवाह है की सैमसंग Galaxy X लांच करेगा जो foldable होगा |
यह फ़ोन January 2019 में लांच किया जा सकता है और इसके साथ ही CES 2019 में Samsung Galaxy S10 को पेश किया जाये |
Galaxy X की बात करे जो Foldable है तो उसकी कीमत लगभग 127200 रूपये बताई जा रही है |
9. One plus
आप 4 July से लेकर 15 July तक One plus 6 लेते है तो आपको 2000 रूपये का तुरंत डिस्काउंट दिया जायेगा |
यह ऑफर दिया है HDFC ने, यदि आप 20000 रूपये से अधिक का खरीद करते है अमेज़न पर तो आपको HDFC के तरफ से डिस्काउंट मिलेगा |
यह ऑफर One Plus 6 के सारे वैरीअंट में उपलब्ध है सिवाय Red Colour को छोड़कर क्युंकी उसकी सेल 16 जुलाई से है |
Note : ऑफर विस्तार से जरुर जान ले – Click Here
Thanks for sharing..
With thanks! Valuable information!
I like this site because so much useful stuff on here : D.
With thanks! Valuable information!
good stuff. I will make sure to bookmark your blog.
I’m quite certain I’ll learn lots of new stuff right
Wow ! Thats worth a read. Thanks for writing it for us! Much appreciated