विषय सूची :
अभी कुछ ही महीने पहले एक French Retail Site पर Huawei P Smart की स्पेसिफिकेशन लीक हुई थी परन्तु अब ये फ़ोन पुरी तरह से Official हो गया है और 2 Janaury से बिकने लगेगा |
Specification
Huawei P Smart की आयाम 155.2 x 73.4 x 8mm है और 6.21 Full HD Display (19.5:9) जिसका रेजोलुसन 1080 x 2340 pixels है |
इसके डिस्प्ले में Water Drop नौच वाला Design भी दिया गया है और दिखने में बिलकुल प्रीमियम फ़ोन जैसा लगता है |
Huawei के खुद की Hisilicon 710 Processor लगी हुई है जो बजट फ़ोन के लिए ठीक-ठाक है और ये Android 9.0 Pie पर रन करता है |
बात करे कैमरा की तो इसमें Dual कैमरा का सेटअप मिल जाता है जिसमे पहला कैमरा 13MP का है जिसका अपर्चर f/2.2 है और दूसरा 2Mp का है जो Depth Sensor के लिए है |
फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 24MP का कैमरा मिलेगा इसके साथ ही इसमें 3400 mAh की बैटरी लगी है |
मेमोरी में 3/4/6GB तक रैम और 64/128GB तक स्टोरेज मिल जायेगा और इसमें आप 512GB तक मेमोरी कार्ड भी लगा सकते है |
Huawei P Smart Price
बात करे इसके प्राइस की तो ये 2 January से European Market में बिकने लगेगा और इसका प्राइस है 249 Euro यानि की लगभग ₹20000 पर अगर आप इतना पैसा लगाते है तो इसके अलावे Poco F1 बहुत ही अच्छा विकल्प है |