विषय सूची :
कभी न कभी आपको अपने फ़ोन को format करने की आवस्यकता जरुर पड़ी होगी और कई बार इसे लोग काफी Technical चीज सोच कर छोड़ देते है |
अब फोन को फॉर्मेट करने के कई कारण हो सकते है जैसे की – Phone Slow चल रहा हो, एंड्राइड की फ्रेश इनस्टॉल करनी हो या फिर कुछ और पर आपको फॉर्मेट करने आना चाहिए |
हालाँकि अपने फ़ोन को फॉर्मेट करना उतना भी तकनिकी नहीं है बस आपको कुछ चीजें ध्यान में रखना है |
अपने फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे, ये जान्ने से पहले आप ये जान ले की फॉर्मेट करने से पहले कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए |
इन बातों का रखे ध्यान
अपने फ़ोन को फॉर्मेट करने से पहले आपको इन सभी का चीजों का ध्यान रखना चाहिए –
- आपको फ़ोन का पासवर्ड पता होना चाहिए |
- अपने डाटा का बैकअप जरुर ले |
- 3rd Party App की लिस्ट बना ले |
- सभी एप्प का बैकअप ले ले जैसे की Whatsapp
यदि आपको फ़ोन की डाटा का बैकअप लेना नहीं आता है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े –
चलिए अब जानते है की फ़ोन को रिसेट या फॉर्मेट कैसे करे –
How to Format Phone
सभी फ़ोन में Reset Settings अलग अलग जगह हो सकती है परन्तु सभी का प्रक्रिया बिलकुल एक जैसा ही होता है |
सभी फ़ोन में Custom ROM का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की Oxygen OS, One UI ,Realme UI, MIUI, EMUI, Color OS इत्यादि |
OnePlus फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे (Oxygen OS)
Step 1 – सबसे पहले अपनी सभी डाटा का बैकअप ले ले, क्योंकी जैसे की आप रिसेट करेंगे आपके फ़ोन में कुछ भी नहीं बचेगा |
Step 2 – फ़ोन के Settings में जाएँ उसके बाद System पे क्लिक करे |
Step 3 – अब Reset Options पे क्लिक करे, फिर Erase All Data (Factory Reset) पे क्लिक करे |

यहाँ पे आपको अपने फ़ोन की Password डालना पड़ेगा जिससे आप इस प्रोसेस को कन्फर्म कर सकते है |
ये आपसे फिर से कन्फर्म करेगा की आप सही में फ़ोन को रिसेट करना चाहते है और आपने अपने डाटा का बैकअप ले लिया है |
अंत में आपको Delete All Data पे क्लिक करना है, वैसे OnePlus के फ़ोन में आप चाहे तो Internal Storage के Data को रख सकते है जैसे की Music,Video इत्यादि |
Note – किसी भी प्रकार के डाटा नुकसान के आप खुद जिम्मेवार होंगे |
अब चलिए जानते है की MIUI के फ़ोन को कैसे reset करे |
MIUI के लिए

सबसे पहले अपने फ़ोन में Settings को ओपन करे उसके बाद About Phone में जाएँ |
अब आपके सामने Backup And Restore का आप्शन दिखाई देगा |
अब बस आपको Erase All Data पे क्लिक करना है उसके बाद ये आपके फ़ोन की पासवर्ड पुछेगा |
Realme UI के लिए

Realme Phone के लिए आपको सबसे पहले Settings ओपन करे उसके बाद Additional Settings में Backup and Reset पे क्लिक करे |
इसके बाद फिर से Backup and Restore पे क्लिक कीजिये |
अब बस Erase All Data पे क्लिक कीजिये और ये आपसे फ़ोन की पासवर्ड पुछेगा जिससे कन्फर्मेशन हो जायेगा की आप सही में Factory Reset करना चाहते है |
तो इस तरह आप फ़ोन को फॉर्मेट कर सकते है |
तो यदि सभी फ़ोन की बात करे तो आपको ये करना चाहिए –
- सबसे पहले फ़ोन की Settings में जाएँ |
- उसके बाद Reset या Factory Reset सर्च करे |
- फिर आपसे जैसे पुछा जाये वैसा कीजिये |
एक बार फिर से आपको बता दे की हमेशा अपने डाटा की बैकअप लेकर ही फ़ोन को फॉर्मेट करे अन्यथा आपके फ़ोन में कुछ भी नहीं बचेगा |
आपके पास कौन सा फ़ोन है और उसमे क्या सेटिंग्स है वो आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते है या फिर निचे कमेंट करके पुछ सकते है |
यदि आपको या पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद!