विषय सूची :
इस साल Huawei के तरफ से दो नए फ़ोन भारत में लांच हो चुका है और दोनों फ़ोन Amazon और Flipkart Exclusive है, तो आज Honor 10 Lite या H10 Lite लांच हो गया और इसकी पहली सेल 20th January को 12 बजे दोपहर को Flipkart पर है |
Honor 10 Lite Specification
तो चलिए इस फ़ोन के Specification पर नजर डालते है और ये फ़ोन कितना Value For Money है |
- 6.21 inch Full HD Display, 2340 x 1080, 19.5:9, 415 ppi
- EMUI 9.0 (Android Pie)
- Hisilicon Kirin 710 (12nm) Octa Core (4×2.2 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53) CPU, Mali-G51 MP4
- 4/6GB RAM, 64GB Internal Storage, Micro SD Upto 512GB
- Hybrid Sim Slot
- 13 (f/1.8)+2MP Dual Rear Camera, 24MP (f/2.0) Front Camera
- 3400 mAh Battery
- Bluetooth,WiFi,Radio, Micro USB etc.
इस फ़ोन में आपको Dew Drop Notch वाला Display मिलता है जिससे Screen To Body Ratio 83.1% मिलता है और पीछे का डिजाईन भी काफी अच्छा है और इसका Body Curve है इससे आपको फ़ोन पकड़ने में आसानी होगा |
Huawei के इस फ़ोन में भी Fast Charging का सपोर्ट नहीं दिया जा रहा है वहीँ Redmi Note 7 में Quick Charge 4.0 तक सपोर्ट दिया जा रहा है |
इसलिए बजट फ़ोन में भी Fast Charging जरुरी है और इस बात को Huawei,Realme और Asus जैसे कंपनी को समझना चाहिए |
Honor 10 Lite Price
अब बात करते है इसके Price की तो फिलहाल ये दो Variant में लांच हुआ है एक 4GB+64Gb Storage और 6GB+64GB Storage के साथ |
- 4GB+64GB – ₹13,999
- 6GB+64GB – ₹17,999
आप Honor 10 Lite को 20 January को Flipkart के माध्यम से खरीद सकते है |
इसकी pricing थोड़ी ज्यादा है क्योंकी 18 हजार तक और भी बेहतरीन फ़ोन आ जाता है इसलिए आपका बजट 11000 रूपये के आस पास है तो आप इन्तजार कीजिये Redmi Note 7 का !