विषय सूची :
Google के द्वारा बनाया गया Android Platform अभी दुनिया का सबसे प्रचलित मोबाइल OS (Operating System) है परन्तु फिर भी iOS ही ज्यादा लोग को पसंद आता है, इसलिए Google एक नए OS पर काम कर रहा है जिसका नाम Fuchsia OS है |
Pink + Purple == Fuchsia OS
ये शायद आने वाले दिनों में आपको देखने को मल सकता है और अभी आप चाहे तो इसका Prototype अपने फोन में एक एप्प के माध्यम से देख सकते है |
अब ऐसा नहीं है की कुछ दिनों के बाद Android पुरी तरह से ख़त्म हो जायेगा परन्तु Fuchsia Android के मुकाबले बहुत ही ताक़तवर है |
तो चलिए बात करते है Fuchsia OS के बारे में 💡
Fuchsia OS
आप सोच रहे होंगे की दो सबसे प्रसिद्ध OS (Android, Chrome OS) बनाने के बाद Google तीसरा OS पर काम क्यों कर रहा है |
तो आपको बता दे की दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम Linux Kernel पर आधारित है पर Fuchsia Google के अपने Kernel “Magenta” पर आधारित है और Android पुरी तरह से Java पर काम करता है और Java अभी Oracle कम्पनी के पास है |
तो इस तरह से कहीं न कहीं Android Oracle के अन्दर है, हालाँकि ये Open Source है पर Google आने वाले समय में अपना Control रखना चाहता है |
Java के इस्तेमाल से ही Android फ़ोन में ज्यादा रैम की आवस्यकता पड़ती है क्योंकी इसमें Virtual Machine पर काम होता है |
iPhone में अक्सर Android से कम रैम क्यों होता है ?
Fuchsia का SDK (Software Development Kit) अभी पुरी तरह से नहीं बना है पर आप यदि आप डेवलपर है तो इसे एक बार देख सकते है Fuchsia SDK बाद में इसी से एप्प डेवेलोप किया जायेगा |
Fuchsia Android और Chrome OS से पावरफुल है क्योंकी ये हर जगह काम कर सकता है और आने वाले समय में IOT (Internet Of Things) में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है |
ये हर जगह काम कर सकता है smartphones, notebooks, desktops, tablets , cars, traffic lights, digital televisions, ATMs, airplane controls, point of sale (POS) terminals, digital cameras GPS navigation systems, elevators, digital media receivers और smart meters इत्यादि |
तो आप समझ सकते है की सभी जगह एक ही OS काम करने से हमारा काम भी आसान हो जायेगा और डेवलपर के लिए भी आसान हो जायेगा |
Smart Home, Autonomous Car वैगरा में Fuchsia OS का इस्तेमाल होने से सभी Devices को आसानी से कनेक्ट कर सकते है, मतलब एकीकरण हो जायेगा |
Armadillo
Fuchsia OS पर आधारित स्मार्टफ़ोन के लिए एक UI भी बनाया गया है जो अभी Armadillo के नाम से जाना जा रहा है |
Note : OS (Operating System) और UI (User Interface) में अंतर होता है |
और बढ़िया बात ये है की Armadillo का APK उपलब्ध है जो आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद ये जान पाएंगे की इसका User Interface कैसा होगा |
Download Armadillo apk (Fuchsia OS)
इस एप्प में अभी आपको कुछ भी नहीं मिलेगा बस पता चलेगा की Fuchsia कैसा दीखता है, ये बस Single Page Interface है जिसमे Home Button, Time और Battery मिलेगा और Google Assistant का भी सपोर्ट दिया गया है और ये जाहिर सी बात है |
आपको ये भी बता दे की 2020 तक Google पर जो कुछ भी Search किया जायेगा उसका 50% Voice Search से ही होगा !
अब आपको ये भी बता दे की ये Android से कैसे बेहतर रहेगा –
1. Update : अभी आप देखते होंगे की Android का Update सबसे पहले Pixel फ़ोन में या Stock Android में मिलता है और दुसरे कंपनी जैसे MI,Samsung को Update देने में देर होती है, पर Fuchsia में ऐसा नहीं होगा Google एक बार सभी को Update भेज सकता है |
2. Fast & Smooth : जैसा की मैंने आपको पहले बताया Android Java के Virtual Machine पर काम करता है इसलिए थोडा सा Slow काम करता है, परन्तु Fuchsia में ऐसा कुछ भी नहीं है इसलिए ये Fast है और इसमें User Experience को ध्यान में रखते हुए बहुत ही साधारण बनाया गया है |
3. Power Efficient : कई रिपोर्ट की माने तो Fuchsia Android के मुकाबले 50% कम पॉवर खपत करेगा, मतलब आज्ज के मुकाबले आप अपने फ़ोन को दुगने समय के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे |
4. App Development : Google खुद एक Framework पर काम कर रहा है जिसका नाम है Flutter Framework जो एप्प डेवलपर के काम को आसान कर देगा , फिलहाल Android के लिए Java काम आता है |
तो ये अब तक के जानकारी के अनुसार बताया जा सकता है की Fuchsia सच में कमाल का OS होने वाला है वैसे आप इसके बारे में क्या सोचते है निचे कमेंट में बताये और Newsletter को भी Subscribe जरुर कर ले |
अभी इस OS पर काम ही चल रहा है इसलिए इसके कोई भी डिवाइस मौजूद नहीं है पर 2020 तक उम्मीद किया जा रहा है की Fuchsia OS आधारित फ़ोन मिले क्योंकी हाल में ही Huawei ने इसका Testing शुरू भी कर दिया है |
उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ जरुर शेयर करे, धन्यवाद !
Thanks to wikipedia, geek easier, github , mysmartprice for images and information used above.