Bloatware App ऐसे एप्प होते है जो आपके फ़ोन में Pre-Installed होता है यानि की पहले से Install रहता है और आप इसे Uninstall भी नहीं कर सकते है |
ऐसे Bloatware App अधिकतर Trial Version में रहता है मतलब कुछ दिनों के बाद आपको उस एप्प के Plan के हिसाब से पैसा देना होगा जैसे Play Movies, Samsung के फ़ोन में S-Health, S-Finder इत्यादि |
सबसे बेकार की बात ये होती है की आप ऐसे एप्प को अपने फ़ोन से डिलीट भी नहीं कर सकते जब तक Root न कर ले [Picture 1], पर आप उस एप्प को Disable कर सकते है फिर भी ये स्टोरेज की खपत तो करेगा |