कुछ दिनों से आप लगातार Facebook Data लीक या हैक होने की खबर जरुर सुन रहे होंगे, पर आखिर माजरा क्या है |
अपने आप को सुरक्षित कैसे रख पाएंगे और Facebook Account Delete कैसे करें या फिर Facebook के पास आपका कौन सा Data है ये Download कैसे करे ?
इन सभी चीजों के बारे में आज हम बात करने वाले है तो अंत तक जरुर पढ़िए ➡
कई लोगों को तो इससे मतलब भी नहीं होता है की उनका Data किसी के पास जाये या फिर उनका अकाउंट हैक हो जाये परन्तु हम वो भी बताने वाले है की आपके डाटा से क्या क्या किया जा सकता है
Facebook Data Leak की छोटी सी कहानी
Facebook पर मार्च 2018 से हो डाटा लीक के आरोप लगते आ रहे हैं, आपको उस वक़्त की बात भी बता देते है –
2014 में Global Science Research नाम की एक कंपनी ने एप्प बनाया था जो फेसबुक यूजर के डाटा को इकठ्ठा करता था जिसे फेसबुक ने 2015 में ही बंद कर दिया था परन्तु इस कंपनी के पास 50 Million (5 करोड़) Facebook Profile का डाटा था !
फिर बाद में पता चला की Global Science Research ने इस डाटा को Cambridge Analytica के पास बेच दिया गया और इस डाटा के जरिये लोगों को मानसिक तौर से बदला गया और इससे अमेरिका में Donald Trump को इलेक्शन जीतने में मदद मिला ?
ये सारी बात तब सामने आई जब एक रिपोर्टर अपने आप को श्रीलंका में राजनितिक क्षेत्र में विकास के लिए Cambridge Analytica के पास गयी |
रिपोर्टर ने बताया की वो श्रीलंका के अच्छे घराना से ताल्लुक रखते है और उन्हें राजनीती में आना है, पहले तो Cambridge Analytica ने मना किया पर कुछ मीटिंग के बाद वो बताने के लिए तैयार हो गए |
इसके बाद Facebook के CEO Mark Zuckerberg ने इस गलती के लिए माफ़ी मांगी थी और कहा था की कोई भी डाटा लीक होता है तो इसके लिए हम जिम्मेवार होंगे |
ये थी लगभग 10 महीने पुरानी कहानी जब Facebook घेरे में आया था परन्तु हाल में हुई घटना अलग है और इससे पता चलता है की Online Privacy नाम की कोई चीज होती ही नहीं है |
इसी दौरान 2016 में GDPR (General Data Protection Regulation) नामक कानून भी बनाया गया और 2018 में इसे लागु कर दिया गया और अफ़सोस की बात ये है की भारत में अभी तक ऐसा कोई भी कानून नहीं है |
भारत में IT Act 2000 है जो GDPR जितना कड़ा नहीं है, वैसे आप इन दोनों की तुलना निचे दिए गए PDF में अच्छे से समझ सकते है |
Download PDF (147 KB, 20 Page, Language – English)
5 करोड़ Account Hacked की कहानी
इस September (2018) को अचानक सोशल मीडिया और न्यूज़ में फिर से Facebook के खिलाफ बहुत सारे खबरे देखने को मिला पर सही में क्या हुआ और किस कारण से Facebook Data लीक हुआ ?
चलिए जानते है –
सबसे पहले Taiwan के हैकर के बारे में बात करते है, Mr. Chang Chi-Yuang ने कहा था की Sunday (30/09/2018) को Marks Zuckerberg के Facebook पेज को डिलीट कर के दिखायेगा और ये सारी वारदात ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करके दिखायेगा !
परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इस Data लीक से Mr. Chang Chi-Yuang का कोई लेना देना नहीं है, उसने खुद कहा है की एक Bug था जिसे Facebook में रिपोर्ट कर दिया गया है |

इस बार Hackers ने Facebook के “View As” [Picture 1] फीचर में Bug को ढून्ढ कर लगभग 5 करोड़ Facebook यूजर का Data गायब किया गया है |
इसे हमलोग 3 बिंदु में समझते हैं :-
- Facebook में पहला बग था जिसमें “View as” पेज पर Video Uploading का आप्शन देता था जिससे आप अपने Friends को “Happy Birthday” wish करते थे |
- दुसरा बग Video Uploader में था जिसके जरिये गलत तरीके से Access Token generate किया जाता था |
- तीसरा बग ये था की Access Token उस यूजर का था जिस Account के रूप में आप अपना अकाउंट देख रहे थे, उदहारण के लिए यदि Sam अपना प्रोफाइल “View As” Rony करेगा तो Sam को Rony के अकाउंट का Access Token मिल जायेगा |
इसी बग का Hacker फ़ायदा उठाया और Hackers को 5 करोड़ Account में आसानी से Access मिल गया |
इससे सिर्फ Facebook पर ही असर नहीं पड़ा बल्कि आप जहाँ भी Facebook के जरिये sign-up किये थे (जैसे Instagram,Spotify) वहां भी Hackers को Access मिल गया |
फिलहाल Facebook “View as” फीचर को बंद कर दिया है और सभी अकाउंट को Log Out कर रहा है जिससे Access Token Expire हो जाये और Facebook वालों ने बाकि 4 करोड़ यूजर को भी फिर से अकाउंट में Log In करने के लिए बताया है |
Facebook ने इसे अपने ब्लॉग में 28/09/2018 को बताया है |
ये तो बात हो गयी Facebook कंपनी की जो हमारी Privacy का थोडा भी ध्यान नहीं रखती पर अब आपको क्या करना चाहिए |
उससे पहले आपको ये भी बताना जरुरी है की अगर आपका Data Hacker के पास या Cambridge analytica जैसी कंपनी के पास चली जाएगी तो क्या होगा ?
क्या होगा यदि आपका Data…
आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है की आपका Data कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे हम कुछ बिन्दुओं में समझेंगे :
source : Trendmicro
आपको ये भी बता दे की Google के बाद सबसे ज्यादा Data Facebook के पास है इसलिए आपको सतर्क रहने की जरुरत है –
1. Advertisement : आजकल बड़ी बड़ी कंपनी Personal Data के मदद से Targeted Ads दिखाते हैं |
जैसे अगर आप Amazon पर “मोबाइल” 3-4 बार सर्च करते है तो अगले कुछ दिनों तक लगातार आपको Google “मोबाइल” का Ad दिखायेगा या आप Udacity पर कोई Course ढून्ढ रहे है तो आपको लगातार Udacity का Ad देखने मिलेगा |
ठीक इसी तरह Facebook का Advertisement नेटवर्क काम करता है और Facebook के पास तो Google से भी ज्यादा आपका Personal डाटा है जैसे Hometown,Age, आप कैसे पोस्ट को Like करते है, और आपके Friends क्या क्या Like करते हैं |
Facebook पैसा कैसे कमाता है (Infographics)
2. Politics : जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की Cambridge Analytica ने Trump को अमेरिका में डाटा के जरिये बहुत मदद पहुँचाया |
एक पोस्ट में ये लिखा हुआ है की सही समय पर सही खबर और सही लोगों तक पहुँचाना ये काम Cambridge Analytica करती थी |
और इसका संबंध भारत से भी बताया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए बहुत नुकसानदेह है |
3. Identity : आप में से बहुत लोग Deep Web के बारे में जानते होंगे और जो नहीं जानते उनको बता दे की Deep Web पर वो सारी चीजें उपलब्ध है जो क़ानूनी है या गैर-क़ानूनी |
Hackers ऐसे Data Leak के तलाश में रहता है जिससे आपके Personal जानकारी जैसे – नाम,पता, उम्र,Contact-List,E-Mail को Deep Web पर बेच सके और इससे Fraud,नकली ID और यहाँ तक की Blackmail भी किया जाता है |
ये कुछ परेशानिया है जो Data Leak के कारण हो सकता है पर आपको इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए, आइये आपको बताते है –
इन सभी से सुरक्षित कैसे रहे ?
Q. What is the biggest lie in the entire universe?
A. “I have read and agree to the Terms & Conditions.”
इसका मतलब तो आप समझ ही गए होंगे और यही कारण है की Facebook पर कोई केस दायर नहीं कर सकता क्योंकी जब आप Facebook अकाउंट बनाते है तब सारे Terms & Conditions को पढ़ते नहीं है |
पर मेरी सलाह माने तो आपको Facebook का एप्प अपने फ़ोन में नहीं चलाना चाहिए, इससे आपका Location,Contact और भी बहुत जानकारी Facebook के पास जाता है |
और शायद यही कारण है की Instagram और Whatsapp मोबाइल एप्प पे ही काम करता है, हालाँकि दोनों का Website है परन्तु Website में बहुत सारे फीचर नहीं दिए गए हैं |
अब आप बोलेंगे की अगर हम Contact का Permission देंगे ही नहीं तो Facebook के पास Contact कैसे जायेगा ?

पर मेरे Phone में Facebook Lite एप्प इनस्टॉल है और मैंने भी Contact का Permission नहीं दिया है [Picture 2] फिर भी Facebook के पास सारा Contact है |
आपका अकाउंट Hack हुआ की नहीं यह जांचे ?
अगर आपके मन में शक है की आपका अकाउंट हैक हो गया है या हैक हो सकता है तो आप जल्दी से 3 Step में पता कर सकते है की आपका अकाउंट कोई और तो Access नहीं किया है :
Step 1 : Facebook.com पर Log In करे और फिर Setting में जाएँ |
Step 2 : Security And login पर क्लिक करे, आपने जिस भी Device पर Log In किया था वो सारा डिटेल वहां पर बताएगा और यदि आपको लगता है की ये डिवाइस मेरा नहीं है तो आप Log out of all session पर क्लिक कर दे |
Step 3 : Security बढाने के लिए आप अपना पासवर्ड बदल ले और Two-Factor Authentication का प्रयोग करे |
अब आपको बताते है की अपना सारा Data Facebook से कैसे निकाले जो अब तक आपने Facebook के साथ साँझा किया है –
Facebook Data Download कैसे करे ?
आप Computer से या Mobile के Browser से अपना Data डाउनलोड कर सकते है
Step 1 : Facebook.com पर Log In करे उसके बाद Setting आप्शन में जाएँ |
Step 2 : ‘Download Your information’ के टैब में View आप्शन पर क्लिक करे या Mobile Device पर ‘Download Your information’ पर क्लिक करें |
Note : Facebook Lite एप्प में सीधे Download करने का आप्शन नहीं दिया गया [Picture 3] , आपको download your information लिंक पर क्लिक करना है |

Step 3 : अब आपको Create File पर Click करना है, आप चाहे तो Date-Range भी सेलेक्ट कर सकते हैं और इस प्रोसेस में आपको अपना Password याद होना चाहिए |
Step 4 : जैसे ही आपका Data Download के लिए तैयार हो जायेगा तो आपको Notification आएगा तब आप अपना Data डाउनलोड कर सकते है जो Zip File में रहता है |
अब आप इस Zip File को ओपन करके सारा डाटा देख सकते है जो Facebook के पास है |
Tip : Zip File में index.html होगा जिसे आप Browser में ओपन करके आसानी से अपने डाटा को देख सकते हैं |
आप ठीक इसी तरह Instagram का Data भी Download कर सकते है :
Instagram Data Download कैसे करे ?
Step 1 : instagram.com पर log in करके Setting में Privacy and Security पे क्लिक करे |
Step 2 : निचे स्क्रॉल करके Data Download के निचे Request Download पर क्लिक करे |
Step 3 : जैसे ही आपका Data Download करने के लिए तैयार हो जायेगा तब आपके पास एक Mail आएगा और आपको उस Mail को अपने कंप्यूटर में खोलना है जहाँ आपको फिर से Log In करना पड़ेगा |
Step 4 : अब आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते है जो की Zip File में होगा और इसमें आपके सारे Photos,Comments,Search History और contacts होगा |
यदि आपका मन बदल गया है और आप अपना Facebook Account Delete करना चाहते है तो…
Facebook Account Delete कैसे करे सिर्फ दो Step में
Step 1 : Facebook.com/deactivate पर जाएँ, हो सकता है आपको फिर से Log In करना पड़े |
Step 2 : आपसे Facebook कारण पुछेगा की आप Facebook क्यों छोड़ना चाहते है, उसके बाद आपको Deactivate पर क्लिक कर देना है |
Note : ध्यान रहे आपका Account पुरी तरह से Delete होने में 90 दिन लगेगा इस दौरान यदि आप फिर से Log In करते है तो आपका Account Deactivate नहीं होगा |
सारांश
अगर हमलोग सीधे तरीके से समझे तो हमलोगों को जितना हो सके उतना डाटा को छिपा के रखना चाहिए, इसके लिए आप Facebook को Browser में चलाइए |
The Telegraph के एक विडियो में Graham ने यहाँ तक बोला है की यदि हमें फेसबुक को Monthly पैसा कभी देना पड़े तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगा क्योंकी तब Facebook हमारे Data को सुरिक्षत रखेगी |
उम्मीद है की आप Facebook Data लीक या Hack के बारे में समझे होंगे, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और परिवार के सदस्य के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनकी Personal Data सुरक्षित हो पाए |