Google अभी दुनिया की सबसे बड़ी Search engine है पर क्या यही बेहतर है ? ऐसी बात नहीं है, Google का market share 89.1% और बाकी के 10.9% यूजर दुसरे Search Engine का इस्तेमाल करते है जैसे Bing,Yahoo,Baidu,DuckDuckGo इत्यादि |
Google से अभी हाल में ही Privacy के बारे में पूछ-ताछ किया गया था जिसमे Google के CEO Sundar Pichai जवाब दे रहे थे |
Google Hearing Highlight (Cnet, English Video)
तो आप सोच रहे होंगे की Google को इससे क्या फायदा, आपको बता दे की Facebook की ही तरह Data Leak के मामले सामने आया था जिसमे लगभग 20 लाख अकाउंट से ज्यादा प्रभावित हुआ था |
Google आपको Track करता है जिससे आपकी एक प्रोफाइल बनता है जैसे :
- आप किस Website पर ज्यादा Visit करते है |
- आप कौन से शोरूम में जाना पसंद करते है |
- आप किस चीज से ज्यादा Travel करते है जैसे : Train,Car,Flight इत्यादि |
अब इन सभी जानकारी से Google आसानी से Targeted Ads आपके सामने दिखायेगा, जैसे यदि आप Nike के शोरूम में जाते है और वहां 10-15 min रुकते है तो हो सकता है की Nike के Ads दिखाया जाये |
इसी तरह यदि आप किसी वेबसाइट पर अधिकतर विजिट करते है तो Search Result में Google का कोशिश रहता है की उसी वेबसाइट से आपको रिजल्ट दिया जाये |
इसे Filter Bubble भी कहा जाता है और यदि आप राजनीती के बारे में सर्च कर रहे है तो Filter Bubble और ज्यादा मिल सकता है |
इसलिए यदि आप अपने Privacy को बचाना चाहते है तो Google के अलावा Duckduckgo का इस्तेमाल कर सकते है, इसका एप्प भी उपलब्ध है और चाहे तो Default Search Engine भी बना सकते है |
Duckduckgo Android, iOS , Browser Extension के लिए भी उपलब्ध है |
अब बात करते है की Duckduckgo Google से किस तरह बेहतर, सबसे पहली चीज है Privacy, यदि आप कुछ भी सर्च करते है तो ये उसका रिकॉर्ड नहीं रखता है |

दूसरी बात इसमें आपको बिलकुल Organic Result मिलेगा जैसा की Google में नहीं होता है, इसमें यूजर के अनुसार Search Result को Modify किया जाता है |
ये बात हो गयी Search Engine की परन्तु ऐसा नहीं है की Google सिर्फ इसी के जरिये आपके ऊपर नजर रखे हुए है बल्कि और भी कई तरीके है जैसे Google Map, Website Cookies इत्यादि |
यदि आपको Google के Ad से कोई भी दिक्कत हो तो आप इसे Google Dashboard में ठीक कर सकते है, यहाँ पर आपको सभी जानकारी मिल जायेगा जो भी आपका डाटा Google के पास है |
Google Dashboard से आप Data Download भी कर सकते है जैसे Facebook और Instagram का Data Download कर सकते है |
Google की Services बेशक कमाल की रहती है परन्तु हमारी Privacy भी तो उतनी ही जरुरी है इसलिए जितना हो सके अपने प्राइवेसी को बचा के रखे और इसलिए Google China में Ban है !
इसलिए Google एक Search Engine पर काम कर रहा है जों Filter Result दे सके, इसके बारे में आप Video देख सकते है |
यदि आप किसी भी वेबसाइट के Privacy Policy को जल्दी से पढना चाहते है तो Browser के लिए Extension डाउनलोड कर सकते है “Terms of Service; Didn’t Read”
ये जल्दी से वेबसाइट के Terms & Condition को बता देता है जैसा की आप Picture 1 में देख सकते है |
उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे वो भी अपने Privacy को बचा सके |
कोई भी सुझाव या सवाल हो तो निचे कमेंट जरुर करे |
आप Newsletter को भी Subscribe कर सकते है,धन्यवाद !