विषय सूची :
पिछले पोस्ट में हम आपको कैमरा कैसे काम करता है ये बताये थे,आज Dual Camera के बारे में बताने जा रहे है जो अभी सभी फ़ोन में आसानी से मिल जायेगा चाहे Flagship फ़ोन हो या बजट फ़ोन !
परन्तु आखिर Dual Camera का जरुरत ही क्यों पड़ा और ये कितने प्रकार के होते है…
तो आइये जानते है –
Dual कैमरा का चलन HTC EVO 3D से हुआ था जो दो कैमरा का इस्तेमाल करके 3D फोटो खीचने में सक्षम था परन्तु लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया और मार्किट में पकड़ नहीं बना पाई |
एक या दो साल के लिए Dual Camera के बारे में किसी को भी याद नहीं रहा, एक बार फिर HTC M8 और M9+ में दो कैमरा दिया गया पर कोई फ़ायदा नहीं हुआ और 2016 में LG G5 और Huawei P9/P9+ में दो कैमरा दिया गया जो लोगो के द्वारा सराहा गया |
परन्तु आज के इस Dual कैमरा के चलन का कारण iPhone 7 और iPhone 7 Plus ही था जिसमे Telephoto Lens लगा था और 2x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता था |
अब तक अलग-अलग तरह के Dual Camera का इस्तेमाल किया गया है जिसे हम आगे जानेंगे, आज तो Triple Camera,Quad,Penta भी जोरो पर है जैसे Huawei P20 Pro, Samsung Galaxy A7 .
Nokia 9 Pureview 5 Camera ! Snapdragon 845, In-Display Fingerprint Sensor के साथ हुआ Launch
1. Monochrome + RGB Dual Camera
सबसे पहले Huawei P9+ में इस्तेमाल किया गया था, इस Combination में दोनों सेंसर लगभग एक जैसा ही स्पेसिफिकेशन रहता है जैसे – Focal length, Aperture, Sensor आदि |
Monochrome का मतलब होता है Single यानि सिर्फ एक इसलिए एक सेंसर में RGB फ़िल्टर नहीं रहता |
एक कैमरा सिर्फ Black & White फोटो लेता है और दुसरा Color पर ध्यान देता है इससे ज्यादा Light Capture किया जा सकता है |

source : gsmarena
Huawei के अनुसार पुराने कैमरा के मुकाबले ये कैमरा सेटअप 270% ज्यादा Light Capture करने में सक्षम है
Good in :
- बेहतर कलर प्रोडक्शन
- चमकीला फोटो
- Black & White फोटो
Lack in :
- सेंसर
2. Telephoto Lens
इस कैमरा सेटअप का आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है चाहे वो Apple हो Samsung हो या OnePlus
Telephoto लेंस का Focal Length ज्यादा होता इससे Focus करने में आसानी होता है जिससे Background को Blur या धुंधला कर दिया जाता है जिसे “Bokeh” इफ़ेक्ट भी कहा जाता है जो अक्सर DSLR में देखा जाता है |
इस लेंस एक और फ़ायदा है, इससे (2x) Optical Zoom भी किया जाता है जो पारंपरिक रूप से चलते आ रहे Digital Zoom से बेहतर है |
संक्षेप में बता दे की Digital Zoom में Frame को Crop यानि काट दिया जाता है परन्तु Optical Zoom में ऐसा नहीं होता |
यह लेंस कम लाइट या अँधेरे में बेकार होता है क्योंकी इसका Aperture बहुत छोटा होता है |
Good in :
- Bokeh Effect
- 2x Optical Zoom
Lack in :
- अँधेरे में Bokeh Effect
3. Wide Angle Lens
इस लेंस का इस्तेमाल LG G6 और LG G5 में किया गया था, इसमें एक लेंस Fish Eye के तरह काम करता था यानि इस लेंस के मदद से व्यापक फोटो खीचा जा सकता था |

जैसे इस कैमरा के मदद से 135 डिग्री FOV (Field Of View) तक दृश्य संभव था मतलब आपके सामने क्या था उसको ज्यादा देख सकते हैं |
बहुत मौको में ये काफी मददगार साबित होता है जैसे यदि आप प्राकृतिक दृश्य,समुद्र का फोटो ले रहे हो |
इस लेंस का एक और नुक्सान यह है की इसमें Barrel Distortion होता है जिसमे आपको फोटो सीधा के बजाय गोलाकार दिखेगा, इसलिए इससे फोटो खीचने के लिए आपको अनुभव भी होना चाहिए |

source :- Photoshop Creative
Good in :
- Wider Photo ( Fish Eye Photos)
Lack in :
- Sensor
4. Depth Sensing Camera
इस तकनीक का अब पतन हो चुका है क्योंकी इसके जगह पर Telephoto Lens आ गया है, और Telephoto Lens इससे बेहतर काम करता है |

जैसा की नाम से ही झलक रहा है इसमें दुसरा लेंस का काम रहता था 3D मैप बनाना जैसे की हमारे आँख में होता है फिर Background हो वस्तु से अलग करके धुंधला करना जो DSLR में खुद व खुद होता है क्योंकी उसमे बड़े सेंसर और लेंस लगे होते है |
इसका इस्तेमाल सबसे पहले HTC One M8 में किया गया था और आजकल कुछ स्मार्टफ़ोन जैसे Honor 6X और Lenovo K8 Plus में मिलता है, पर इसके तरफ कंपनी का झुकाव कम हो गया है |
Google Pixel 2 ये साबित कर दिया था की Depth Sense के लिए दो कैमरा का जरुरत नहीं है, इसमें सॉफ्टवेयर के मदद से Background को धुंधला किया जाता था |
Good in :
- एक लेंस से बेहतर है
Lack in :
- 2x Optical Zoom
Future & Conclusion
उम्मीद है की आपको Dual Camera के बारे में समझ आया होगा, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे |

जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे स्मार्टफ़ोन में लगे कैमरा में भी सुधार आ रहा है जैसे Huawei P20 Pro में 3 कैमरा का इस्तेमाल किया गया है और खबर यहाँ तक है की Nokia Pentalens पर काम कर रहा है मतलब उसमे पाँच कैमरा लगे होंगे 😯
अब आप सोच रहे होंगे की Pentalens के मदद से DSLR से भी बढ़िया फोटो खीचा जा सकता है परन्तु ये अभी कुछ सालों तक मुमकिन नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकी DSLR जितना जगह स्मार्टफ़ोन में नहीं मिलता है जिससे उसमे बड़े सेंसर और लेंस लगाया जा सके |
Nokia Lumia 1020 में 41 MP का कैमरा दिया गया था जो काफी अच्छा फोटो देता था परन्तु ये महंगा था |
आप DSLR से ली गयी तस्वीर को स्मार्टफ़ोन से मुकाबला नहीं कर सकते है, उदाहरण के लिए तस्वीर देखे |
source : Techspot
reference : Gsmarena , Digit , Techspot , Androidpit , Android Authority, Cambridge In Color .