आज के समय में Universal Serial Bus (USB) लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में इस्तेमाल हो रहा है क्योंकी ये कनेक्टिविटी को और भी आसान बना देता है तो चलिए जानते है Types of USB !

1994 में 7 कंपनी ( Compaq, DEC, IBM, Intel, Microsoft, NEC, और Nortel) मिलकर किसी भी PC (Personal Computer) से कनेक्टिविटी के लिए एक स्टैण्डर्ड पेश किया जो USB के नाम से जाना जाता है |
इससे PC में कोई भी दुसरा डिवाइस जैसे Keyboard,Mouse इत्यादि कनेक्ट करना बहुत ही आसान हो गया और धीरे-धीरे सभी डिवाइस में इसका प्रयोग होने लगा |
नए-नए खोज के बाद बहुत सारे USB Connectors और वरजन आये जैसे USB Type A,B,C और वरजन 1.x, 2.0, 3.x
आइये इन सभी USB के बारे में जानते हैं –
Types Of USB Connectors

Type A : ये USB सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, अधिकतर डिवाइस मे एक तरफ Type A USB होता है और मुख्य रूप से इसे Host Controller के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकी ये 5V DC करंट देता है |
Type B : इसे बड़े-बड़े डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए बनाया गया था और सबसे ज्यादा प्रिंटर में इस्तेमाल होता था, परन्तु अब प्रिंटर में Type B को हटाया जा रहा है |
USB Mini B : ये Type B के जैसा ही होता है, इसमें 5 पिन होता है जिसमे एक Extra पिन भी होता है जो OTG (On The Go) के लिए होता है और ये Smartphone में Pendrive,Camera,Keyboard या Mouse कनेक्ट करने में काम आता है परन्तु इसके जगह पर Micro USB का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है |
USB Micro B : 2009 में International Telecommunication Union (ITU) के द्वारा Micro USB को Universal Charging Solution (UCS) घोषित किया गया और तब से सभी स्मार्टफ़ोन में Micro USB इस्तेमाल होने लगा |
Type C : ये सबसे नया USB है जो Reversible Connector है मतलब आप दोनों ओर से और किसी भी तरह से लगा सकते है इसी कारण से नए Laptop या फोन में Type C दिया जा रहा है | ये 20V/5A (100W) तक पॉवर सप्लाई कर सकता है |
Lightning : ये कोई USB का मानक नहीं है बल्कि Apple के प्रोडक्ट में मिलता है जो बिलकुल Type C के जैसा ही है और एक ही पोर्ट सभी काम के लिए काफी है इसलिए नए Macbook में सिर्फ एक ही Port दिया गया है |
Types Of USB Version
USB 1.x : ये USB का सबसे पहला वरजन था जो 1996 में लांच किया गया था जो आज के मुकाबले बहुत ही धीरे था, इसकी अधिकतम डाटा ट्रान्सफर रेट 12 Mbit/s था |
USB 2.0 : 2000 में USB का दुसरा वरजन आया जो पिछले USB के मुकाबले बहुत ही तेज था, इसकी अधिकतम डाटा ट्रान्सफर रेट 480 Mbit/s है |
USB 3.x : 2008 में USB का तीसरा वरजन आया (Superspeed) जो नए Laptop,फ़ोन में मिलता है, इसकी अधिकतम डाटा ट्रान्सफर रेट 5Gbit/s है |
इसके बाद 2013 में USB 3.1 आया (Superspeed+) जो 10Gbit/s तक डाटा ट्रान्सफर कर सकता है और 2017 में USB 3.2 आया जो 20 Gbit/s तक डाटा ट्रान्सफर कर सकता है |
Note : Gbit/s और GB/s में 8 गुना काअन्तर होता है, जैसे 10Gbit/s = 1.25GB/s (Decimal) और 1.22GB/s (Binary)
Type C
USB Type C अभी सबसे जोर पर है क्योंकी ये अकेले ही सभी काम कर सकता है – डाटा ट्रान्सफर,पॉवर सप्लाई, Reversible है, और यही कारण है की Macbook में सिर्फ एक पोर्ट दिया गया है |
इससे प्रोडक्ट बहुत ही पतला और आकर्षक दीखता है, इसकी अधिकतम डाटा ट्रान्सफर रेट 10 Gbit/s है यदि USB 3.0 होगा तो और पॉवर सप्लाई 100W (20V/5A) तक जो फिलहाल सभी डिवाइस के लिए काफी है |
Note : ये जरुरी नहीं है की Type C हमेशा USB 3.x पर ही काम करेगा, इसकी अधिकतम रफ़्तार प्राप्त करने के लिए USB 3.x होना चाहिए और ये Manufacturer के ऊपर निर्भर करता है की वो कौन सा वरजन दे 2.x या 3.x
इससे एकीकरण हो जाता है जैसे आपके पास एक चार्जर है जो Type C है और आपका फ़ोन, पॉवर-बैंक ,लैपटॉप,टेबलेट इत्यादि सब में एक ही Type C पोर्ट होगा तो आपको अलग-अलग Cable का जरुरत नहीं पड़ेगा |
Conclusion
पहले सब कंपनी अपने ब्रांड के लिए अलग-अलग पोर्ट देती थी पर जब से Universal Charging Solution (UCS) आया तब से हमलोग अलग-अलग चार्जर ढोने से बच रहे है |
बात करे Smartphone की तो उसमे अब Micro USB और Type C इस्तेमाल किय जा रहा है और धीरे धीरे Type C पर ही ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है |
धीरे-धीरे Micro USB के जगह Type C को लाया जा रहा है जो और भी फायदेमंद होगा |
उम्मीद है की आपको USB के अलग-अलग प्रकार के बारे में पता चला होगा और अब भी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट जरुर करे |