वैसे तो आजकल सभी फ़ोन में Call Recorder रहता है पर Stock Android वाले फ़ोन में इसकी सुविधा नहीं मिलती है इसलिए यदि आप बेहतरीन Call Recorder App ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पे है!
आज हम बात करने वाले है 5 Best Call रिकॉर्डर Android के लिए…
Call Recording App उनके लिए बहुत ही बेहतरीन है जिन्हें Unknown Number से फोन आता है या Call Record रखना चाहते हो जो की बाद में काम आता है |
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Inbuilt Call recorder देखे यदि हो तो सिर्फ उसे ही इस्तेमाल करे अन्यथा आप निचे दिए गए एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
आजकल सभी Custom OS में Call Recorder पहले से ही होता है जैसे की Oxygen OS, MIUI,Realme UI,Color OS,EMUI इत्यादि |
आपको बता दे की एंड्राइड 9 के बाद Google ने इन सभी Call Recording को बंद कर दिया है जिससे इन सभी एप्प के परफॉरमेंस पर काफी असर हुआ है |
कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपको सभी तरह की Permission भी देनी होगी जिससे एप्प अच्छे से काम कर पाए, यदि एप्प काम नहीं करता है तो उसे हटाकर दुसरा देखे और कमेंट में जरुर बताये |
1. Call Recorder – Cube ACR
इस एप्प के जरिये आप ना सिर्फ फ़ोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते है बल्कि दुसरे कॉल भी जैसे की Skype, Viber, WhatsApp, Hangouts, Facebook, Telegram इत्यादि के कॉल आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है |
बहुत सारे डिवाइस में VoIP कॉल रिकॉर्ड की सुविधा नहीं होती है तो उसके लिए आप खुद से जांच कर सकते है |
इस एप्प की अच्छी बात ये है की ज्यादा Ad देखने को नहीं मिलता है पर क्योंकी ये Free App है तो आपको Ad जरुर मिलेगा |
आप चाहे तो किसी भी कॉल रिकॉर्डर एप्प का Paid वर्जन ले सकते है परन्तु ध्यान रहे की एप्प आपके फ़ोन में बिलकुल सही से काम कर रहा हो तभी अपना पैसा लगाये |
2. Call Recorder – NLL
NLL के द्वारा ये कॉल रिकॉर्डर काफी बेहतरीन है और कई पुराने डिवाइस में अच्छे से काम करता है, इससे आप किसी भी फ़ोन कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है |
ध्यान रहे की ये एप्प Android 10 में काम नहीं कर रहा था पर एंड्राइड 8 में अच्छे से कॉल रिकॉर्ड कर पा रहा था तो आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके देख सकते है |
इस एप्प में आपको Cloud Storage का सुविधा मिलता है जैसे की Google Drive,One Drive, Dropbox इत्यादि जिससे आप अपने रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रख सकते है |
दुसरे मुफ्त एप्प की तरह इसमें भी आपको Ad मिलता है जिसे आप चाहे तो Pro वर्जन ले कर हटा सकते है पर उससे पहले जरुर देख ले की आपके फ़ोन में सही से काम कर रहा है |
3. Automatic Call recorder – Appliqato
ACR – Appliqato की सबसे ज्यादा Download है और इसे मैंने खुद इस्तेमाल किया है Android 8 में जिसमे काफी अच्छे से काम करता है परन्तु एंड्राइड 9,10 में बिलकुल भी नहीं |
इसलिए मै आपको बार बार बोल रहा हूँ की आपको सभी एप्प अपने फ़ोन के लिए जांचना होगा अन्यथा आप Stock Recorder का उपयोग करे जो की फ़ोन में पहले से रहता है |
इस एप्प में तीन तरह की Settings है जिसमे आप सब कुछ रिकॉर्ड कर सकते है, कुछ भी नहीं या फिर कुछ कुछ Contact को छोड़कर रिकॉर्ड कर सकते है |
इसमें Cloud की भी सुविधा है परन्तु उसके लिए आपको Pro Version लेना होगा जिससे ये Automatically Cloud में रिकॉर्डिंग सेव कर देगा |
4. Automatic Call Recorder
ACR – Recorder & Smart Apps की बेहतरीन रेटिंग है और यह कई फ़ोन में अच्छे से काम करता है इसके साथ इसमें कई अच्छे फीचर भी है |
इस एप्प की Setting काफी साधारण सी है आप Incoming और Outgoing Call को रिकॉर्ड कर सकते है इसके साथ आप चाहे तो Cloud में भी रिकॉर्डिंग को सेव कर सकते है |
Privacy के लिए आप चाहे तो रिकॉर्डिंग में Lock भी लगा सकते है और ये mp3, amr, wav तीनो Audio Format को सपोर्ट करता है |
5.Call Recorder – Lovekara
ये कॉल रिकॉर्डर सैमसंग के कुछ पुराने फ़ोन में अच्छे से काम कर रहा है तो आप भी चाहे तो इसे Samsung के लिए इस्तेमाल कर सकते है पर ध्यान रहे पुराने फ़ोन!
हालाँकि इसका UI बहुत ही साधारण सा है और इसमें Lock,Cloud Storage जैसी खूबियाँ मौजूद नहीं है इसके साथ ये सिर्फ mp3 File को ही सपोर्ट करता है |
जी हाँ इसमें भी आपको Ad मिल जायेगा और ये बिलकुल Free में Play Store पर उपलब्ध है |
Note – इनमे से किसी भी एप्प से आपके Data Leak होने पर आप स्वयं जिम्मेवार होंगे |
सारांश
उम्मीद है की ये सभी एप्प आपके काम आएंगे और फिर भी आपको कोई दिक्कत होता है तो निचे कमेंट करके बताएं |
और जैसा की हमने आपको पहले भी बताया कोशिश करे की Default कॉल रिकॉर्डर का इस्तेमाल करे और यदि आप Stock एंड्राइड इस्तेमाल करते है तभी दुसरे एप्प का प्रयोग करे |
आपको यदि यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद!
Note : कुछ लोगों ने कहा की इसमें और भी कॉल रिकॉर्डर शामिल हो सकता था परन्तु मैंने यहाँ पर उसे नहीं डाला क्योंकी एक एप्प सभी फ़ोन में काम नहीं करता है परन्तु आप चाहे तो निचे कमेंट में बता सकते है |