2019 में जितने भी फ़ोन लांच हो रहे है उन सभी में Android 9.0 Pie दिया जा रहा है और पुराने फ़ोन में भी Pie का अपडेट भेजा जा रहा है, पर अब खबरे आ रही है Android Q के बारे में जो Pie का Successor होगा |
तो आज हम बात करने वाले है Android के अगले वर्जन के बारे में उसके फीचर, लीक और ये कब तक आएगा |
आपको बता दे की Android के इस नए वर्जन के बारे जानकारी हमें XDA Developer के वेबसाइट में मिली है जिसमे Mishaal Rahman ने अच्छी तरह से इसके बारे में बताया है |
Android के नए वर्जन में Dark Theme,Desktop mode जैसे नया फीचर जोड़ा गया है और Dark Theme से OLED Screen वाले फ़ोन की बैटरी खपत भी बचेगी |
इस बार Google ने Privacy और Security को ध्यान में रखते हुए और भी Permission को और भी बेहतर किया है जैसे की कौन सा एप्प कब Location, Phone, Call Log इत्यादि का Permission मांगता है, आप चाहे तो उसे बंद भी कर सकते है |
Android Q में Developer Option में एक नया फीचर दिया गया है “Force Desktop Mode” और Always On Display को Lock Screen वाले सेटिंग में दिया गया है |
Accessibility में दो नया फीचर जोड़ा गया है “Time To Take Action” और “Time To Read” ये फीचर Notification के लिए है |
इस Video में Android Q के बारे में अच्छे से बताया गया है और आप देख सकते है की इसमें Google के कोई भी एप्प मौजूद नहीं है |
उम्मीद है की Android Q March 2019 तक आ जायेगा और August तक इसके Stable Update उपलब्ध होगा |