About Us
Like Our Facebook Page
Stepwisetech Group
Join For Latest Tech Discussion
Daily New Tech News !
About Stepwise Tech
साल 2017 में जब मै Google पर Best Phone Under 15000 ढूंढ रहा था तो मुझे सारे रिजल्ट सिर्फ और सिर्फ English में ही मिले |
खैर Youtube पे बहुत सारे हिंदी में Video उपलब्ध है और English की भी बहुत सारी बेहतरीन वेबसाइट है जहाँ से आज भी मै बहुत सारी चीजें सीखता रहता हूं |
परन्तु मुझे एक भी ऐसी वेबसाइट नहीं दिखी जो की पूरी तरह Smartphone के बारे में बात करती हो और वो भी हिंदी में, इसलिए तभी Stepwise Tech शुरू करने के बारे में मै सोचने लगा |
अब आप सोच रहे होंगे की इसका नाम Stepwise Tech क्यों रखा गया ?
आपको बता दूं की मुझे कोई भी अच्छा नाम मिल नहीं रहा था और मुझे लगा की इस साईट पे मै सभी समस्या का समाधान Step By Step करूँगा इसलिए इसका नाम भी Stepwise Tech ही रख दिया !
हालाँकि अब ऐसा नहीं है |
Quora पे मै अक्सर लोगो के सवाल के जवाब देता रहता हूँ और ऐसा अक्सर नहीं होता है की Step By Step ही हर चीज को बताया जाये खैर आप चाहे तो Raushan Kumar के Quora Profile के देख सकते है |
इस ब्लॉग में आपको तकनीक से जुड़ा पोस्ट मिलेगा जैसे नवीनतम तकनीक की खबरे, Ram, CPU, Gorilla Glass, Leaks & Renders, Gadget के Review,Unboxing, Games & Application और यदि आप उब रहे है तो कुछ मजेदार पोस्ट ! 😆
आप हमारे Newsletter को Subscribe जरुर कर ले जिससे आपको साप्ताहिक Mail मिलेगा जिसमे सप्ताह भर की खबरे और बेहतरीन पोस्ट शामिल होगी |
आपके पास Smartphone से जुड़ा कोई भी खबर,Trick या सुझाव हो तो बेशक आप हमारे साथ साँझा कर सकते है |
अगर आप कुछ भी हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो Guest Post के माध्यम से कर सकते हैं, इसके लिए आपका स्वागत है |
About Founder
Stepwise Tech के Founder Raushan Kumar है, उन्हें बचपन से ही Gadget,Technology और Internet में रूचि रही है |
वैसे तो वो पेशे से एक Software Engineer है परन्तु Blogging उनका Passion है इसलिए जब भी खाली समय मिलता है तब वो अपने Blog पर काम करते है |
आप उनसे Contact करने के लिए उन्हें Mail कर सकते है या Twitter पर Follow कर सकते है |
यदि आप Smartphone तकनीक में रूचि रखते है तो Discussion के लिए Facebook Group जरुर Join करे, आप अपना सवाल और सुझाव शेयर कर सकते है |