Oppo का नया फ़ोन Oppo F11 Pro, 5 March को मुंबई में लांच होने वाला है, आपक बता दे की ये Oppo F9 Pro का Upgrade है, Oppo F11 Pro के Launch होने से पहले mysmartprice ने इसका पुरा specification बताया है !

Oppo F11 Pro Specification
इसमें 6.5 inch की Full HD+ LCD Display जिसका रेजोलुसन 1080 x 2340 pixels है और इसमें कोई भी नौच नहीं दिया गया है |
Selfie के लिए 16MP (f/2.0) Pop-Up Camera और पीछे में 48 (f/1.7) +5 MP (f/2.4) का कैमरा दिया गया है,आपको बता दे के Realme 3 में भी 48MP का कैमरा होने का लीक आ रहा है |
इसमें 4000 mAh की बैटरी लगा है जो चार्ज होता है Vooc Flash Charge 3.0 से जो तक़रीबन 22 min में फ़ोन को चार्ज कर देगा !
Oppo F11 Pro में Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो Realme 3 में भी लगा है और ये फ़ोन दो रंगों में उपलब्ध होगा – Thunder Black, Aurora Green
Software के मामले में Color OS 6.0 मिलता है जो Android 9.0 पर आधारित है |
F11 Pro लम्बाई में 161.3 x 76.1 x 8.8mm और लगभग 190 gram भारी है, और इसमें ग्रेडिएंट फिनिशिंग अच्छा लुक देता है |
प्राइस की बात करे तो 28,000 रूपये से 32,000 रूपये के बिच में हो सकता है, वैसे इसके प्राइस के बारे में कोई पक्का खबर उपलब्ध नहीं है इसलिए हमें 5 March तक इंतज़ार करना चाहिए |