विषय सूची :
नमस्कार दोस्तों यदि आप Youtube पर Videos बनाते है या कोई Professional Video बनाते है तो Free Stock Videos की जरुरत पड़ती है जिससे आपके Video पर Copyright न हो सके !
आज हम आपको 5 ऐसे वेबसाइट बताने वाले है जहाँ से आप Free में Short Video या Footage डाउनलोड कर सकते है वो भी HD और 4K में |
यह भी पढ़े : 5 Best Website To Download Free HD Images
Pexels
- Full HD Videos
- Easy To Download
- No Attribution (CC0 License)
- Every Week New Video
- No 4K
Royalty Free Stock Videos के लिए Pexels बहुत ही बढ़िया साईट है, यहाँ आप अपने जरुरत के अनुसार Videos को Search कर सकते है जैसे : Man Talking On Phone या Man Talking इत्यादि |
आप एक Keyword के द्वारा भी Search कर सकते है जैसे : Nature,Food,Technology,Timelapse इत्यादि |
यहाँ आप जितना Video चाहे उतना डाउनलोड कर सकते है और इसमें न ही आपको कोई Account बनाने की जरुरत है न ही किसी को Attribution देने की |
आप चाहे तो Video का Credit दे सकते है पर ऐसा कोई Restriction या दबाव नहीं है, आपको बस विडियो डाउनलोड करना है और उसे इस्तेमाल करना है |
फिर भी आपका मन करे तो एक बार Pexels के License के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है – Pexels Videos License
इस वेबसाइट पर आपको HD में Video मिलेगा और 4K Footage नहीं मिलेगा, कोई-कोई विडियो 720p में भी रहता है तो आप विडियो के Detail देखकर Download कर सकते है |
Pixabay
वैसे तो Pixabay Stock Free Photo के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है पर आप Free Stock Videos भी Download कर सकते है और इसमें तो 4K Video भी उपलब्ध है |
इसपे सब विडियो 4K रेजोलुसन में नहीं रहता है इसलिए आप डाउनलोड करने से पहले Video के Detail जरुर देख ले |
- HD + 4K Videos
- Easy To Download
- No Attribution (CC0 License)
- Less Quantity
सभी विडियो पूरी तरह से Free है और आप इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है चाहे Commercial हो या Personal
ज्यादातर विडियो 1 मिनट के अन्दर ही रहता है जैसे 10 Second या 25 Second, यहाँ पर आपको लम्बे Video नहीं मिलेगा |
Videezy
Videezy वेबसाइट पर भी Free Stock Videos आसानी से डाउनलोड कर सकते है, जजब आप डाउनलोड करेंगे तब 5 Second रुकना पड़ेगा फिर खुद ही Video डाउनलोड हो जायेगा |
- HD+4K Videos
- Easy To Download
- Credit Required
इस वेबसाइट पर भी आपको ढेर सारा Video मिल जायेगा जो आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है |
जब आप विडियो डाउनलोड करेंगे तब आपको 5 Second रुकना पड़ेगा और एक Pop-Up में Advertisement दिखाया जाता है, पर फिर भी ठीक है इससे आपको परेशानी नहीं होगी |
License की बात करे तो आपको Video का Credit देना है और कैसे देना है ये ऊपर के फोटो में बताया गया है |
इसमें भी सभी Video HD में उपलब्ध है और कुछ Video 4K में भी उपलब्ध है तो आप उसके Detail को देख सकते है |
Videvo
Videvo भी बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है Free Stock Videos के लिए, इसमें आपको ढेर सारा आप्शन भी मिल जाता है |
- Lots Of Video
- HD+4K Videos
- Easy To Download
- Credit Required
Videvo पर भी आपको तरह-तरह के HD विडियो मिल जायेगा और आप उसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है पर रुकिए !
इस वेबसाइट पर 3 तरह के लाइसेंस उपलब्ध है और अब आप विडियो डाउनलोड करे तो License और Usage जरुर चेक कर ले |
आप इसके बारे में विस्तार से इसके License Page पर पढ़ सकते है |
कम शब्दों में बताये तो Creative Commons 3.0 Unported (CC-BY) लाइसेंस वाले विडियो को आप कहीं की इस्तेमाल कर सकते है, पर आप इसे बेच नहीं सकते और आपको Credit देना अनिवार्य है |
Videvo Attribution License वाले विडियो को आप इस्तेमाल में ला सकते है बस इसे किसी वेबसाइट पर दुबारा Publish नहीं कर सकते जैसे की Torrent इत्यादि और इस लाइसेंस में भी Credit देना अनिवार्य है |
Royalty Free License वाले विडियो में Credit देने की जरुरत नहीं है और इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है परन्तु किसी दुसरे Stock Footage Website पर Upload नहीं कर सकते है |
Stock Footage For Free
Stock Footage For Free वेबसाइट पर आपको बहुत ही High Quality के Videos मिलेंगे पर उसके लिए आपको Account बनाना पड़ेगा |
- High Quality Videos
- Lots Of Categories
- No 4K
Account बनाने के लिए आप Facebook,Google+ या Email का इस्तेमाल कर सकते है |
यदि आप विडियो बिना Account बनाये या Log in किये डाउनलोड करते है तो उस विडियो में Watermark रहता है इसलिए बेहतर है की Account बना ही ले |
तो उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और ये आर्टिकल उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिसको ऐसे Short Clip या Stock Video की हमेशा जरुरत पड़ती हो |
यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट जरुर करे, धन्यवाद !