विषय सूची :
क्या आप अपने Phone में Photo edit करना चाहते है तो हम आपको बताने वाले है 5 Best Photo Editing App For Android 2018 के लिए, वैसे तो बहुत सारे एप्प है पर यह 5 एप्प अद्भुत है !
1. Aviary

Adobe ने हमेशा ही बेहतरीन सॉफ्टवेयर बनाया है और Aviary भी एक शानदार एप्प है और बिल्कुल Free
सबसे पहले आइये जानते है कुछ वेबसाइट के कथन :
“A one-stop shop for any photo editing need.” –Mashable
“A very comprehensive photo editor and pretty much everything you could ever want to do on your phone.” –LifeHacker
“A solid, simple camera editing app.” –USA Today
Aviary क्यों है इतना ख़ास आइये हम आपको बताते हैं :
- Editing बहुत ही आसान है
- ढेर सारे स्टीकर और फ्रेम्स
- 1 tap एडिटिंग
- बिल्कुल Advertisement Free
- और यह एप्प भी बिल्कुल Free
Aviary एप्प आप Play Store से Download कर सकते है और जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने फोटो सेलेक्ट करने का आप्शन आ जायेगा |
आपको जिस भी Photo को एडिट करना है उसे सेलेक्ट कर ले और एडिट कर लें ,इस एप्प में आपको ढेर सारे आप्शन मिल जायेगा [Picture 1 ]

कुछ Tools जैसे Enhance,Effects,Frames,Reduce Noise,Focus,Blur,Sticker,Frames फोटो को एक प्रोफेशनल लुक देता है |
इस एप्प में आपको ज्यादातर सेटिंग सिर्फ on या off आप्शन दिया गया है, आप उसे ज्यादा कस्टमाइज नही कर सकते हैं |
Alternative : Photo Editor Pro
Tip : Aviary.com पर भी आप आसानी से Online Photo एडिट कर सकते हैं |
2. Snapseed

Google के द्वारा एक बेहतरीन फोटो एडिटर काफी साधारण और प्रभावशाली है |
Snapseed की खास बातें :
- Free available
- Ad free
- Support JPG,RAW फाइल
- Face Pose, Portrait
Snapseed को इनस्टॉल करने के बाद आप जैसे ही ओपन करेंगे तो आपके सामने + मिलेगा जिससे आप Photo चुन सकते है जिसे एडिट करना है |

इस एप्प में आपको 29 टूल्स मिल जायेंगे जिससे आप अपने फोटो को बढ़िया बना सकते हैं [Picture 2 ]
आप इसे शेयर या अपने फ़ोन में सेव कर सकते हैं [Picture 3 ]

आप 3 डॉट को क्लिक करके सेटिंग में Image Sizing और Format &Quality को बदल सकते हैं |
3. PIXLR
Pixlr को इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह Online भी उपलब्ध है [Picture 4]

इसकी कुछ खास बातें :
- 19+ जरुरी Tools
- Autofix
- Sticker,Border
- ओरिजिनल फोटो से तुलना
- Support PNG,JPG
जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करेंगे तो यह आपसे एग्रीमेंट को Accept करने के लिए बताएगा और आपके सामने होगा 4 आप्शन |
camera,photos,collage और सेटिंग, आपको जो फोटो एडिट करना हो उसे चुन ले और आसानी से एडिट कर लें |
आपको ढेर सारे टूल्स मिलेंगे जैसे heal,red eye,brushes,autofix और border,sticker इत्यादि [Picture 5]
इस एप्प में आप अपने ओरिजिनल फोटो को एडिटेड फोटो से तुलना कर सकते है,उसके लिए बस फोटो पर long press कीजिये |

इस एप्प में कुछ कुछ Advertisement देखने को मिलेगा, पर आपको परेशानी नहीं होगी |
Websites for Free Images Download (Royalty Free)
4. PhotoGrid

Photogrid अपने में अलग एप्प है और इस एप्प में आप Photo एडिट,Collage और भी बहुत कुछ कर सकते हैं
खास बातें :
- अनूठा फीचर
- ज्यादातर Tools Free
- इस्तेमाल करना आसान
- Support PNG,JPEG
इस एप्प को आप इनस्टॉल करने के बाद जैसे ही ओपन करेंगे तो आपको advertisement मिलेंगे जैसे Wowcam,Feeds इत्यादि |
Editing के लिए आपके सामने 6 आप्शन दिखाई देंगे जैसे Grid,Edit,Wowcam,3D Card Scrapbook और Slideshow
इस एप्प से Edited Photo में Photogrid लिखा रहता है आप इसे खुद देख सकते हैं [Picture 6]

इस एप्प में आपको Retouch का आप्शन मिलता है जो आपके Photo को और बेहतरीन बनाता है |
5. PicsArt
अगर आप Advance Photo एडिटर Free में ढून्ढ रहें हैं तो Picsart आपके लिए उत्तम रहेगा |
Picsart की मुख्य बातें :
- Advance एप्प
- Free Sticker
- Support Layer
PicsArt में Ad बहुत ज्यादा दिखाया जाता है , हालाँकि आप अपने फ़ोन के नेटवर्क ऑफ करके इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |
जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने 4 आप्शन दिखाई देगा – Edit,Collage,Draw,Camera आप अपने जरुरत के अनुसार कोई भी आप्शन चुन सकते हैं |
आप जैसे ही Edit आप्शन में जायेंगे तो आपके सामने ढेर सारे Tools मिल जायेगा [Picture 7]
Photo एडिट करने के लिए आपको टूल्स जैसे Effect,Sticker,Brushes,Frames,Mask और भी अनोखा टूल्स मिल जायेंगे

इस एप्प की सबसे खास टूल है Cutout जिसमे आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं |
Note : अच्छे से cutout करने के लिए Zoom करके फोटो को सेलेक्ट करें |
आप अपने अनुसार किसी भी रंग का कैनवास चुनकर उसमे फोटो एडिट कर सकते हैं [Picture 8 ]
कैनवास के लिए Edit>>Background और फिर आप कोई भी रंग चुन सकते हैं |

आप Picsart Remix challenges के माध्यम से Prize भी जीत सकते हैं |
Bonus
यदि आप अपने फोटो से Background को Remove मतलब हटाना चाहते है तो Remove.bg बहुत ही शानदार वेबसाइट है |
इस वेबसाइट के मदद से आप बिना फोटोशोप के फोटो से Background हटा सकते है इसके लिए बस आपको फोटो अपलोड करना है या आप URL भी दे सकते है और ये खुद ही Background हटा देगा |
आपको ये भी बता दे की यदि आपका फोटो Portrait Shot है तो ये बड़ी बढ़िया से काम करता है वैसे कहीं-कहीं Background रह जाता है |
उम्मीद है की आपके लिए ये 5 Best Photo Editing App आपके लिए जरुर काम आयेगा, अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें, धन्यवाद !