विषय सूची :
नमस्कार दोस्तों, वैसे तो आप Facebook, Instagram पर बहुत सारे फोटो Upload करते होंगे और यदि आप किसी Photoshop से अपने फोटो को Edit करते है तो बहुत समय लगता है पर आज हम बताने वाले है Best Free Online Photo Editors Website जो Photoshop से कम नहीं है !
5 Best Website For Royalty Free Stock Videos – Use It Anywhere !
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है Pixlr
1. Pixlr
Pixlr बहुत ही बढ़िया Photo editor वेबसाइट है, इसमें Online Photoshop के लगभग सभी Tools दिया गया है |
Pixlr सभी Platform (Online/Android/iOS) के लिए उपलब्ध है और इसमें बहुत सारे One Click Function दिया गया है जो बहुत सारी चीजों को आसान बनाता है |
इसमें Tutorial भी उपलब्ध है जिसे आप कुछ ही देर में समझ जायेंगे की किसी भी फोटो को edit कैसे किया जाता है |
यदि आप पहले कोई भी फोटो editor इस्तेमाल किये है तो Pixlr आपके लिए बेहतरीन होगा, इसे आप बिना Sign-Up के भी इस्तेमाल कर सकते है पर बेहतरीन Feature नहीं मिलेगा |
इसके साथ साथ Pixlr के तरफ से Free Graphics और Free Stock Image मिलता है और Vector Image को Online Edit करने के लिए Vectr भी उपलब्ध है |
2. Fotor
इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसका UI (User Interface) भी बहुत बढ़िया है, इसकी Programming इस तरह से की गयी है की ज्यादा Resources का इस्तेमाल नहीं करता है |
Fotor में बेहतरीन Filters और Effects, Collages मिलता है और ये RAW फोटो को भी आसानी से Edit कर सकता है |
इसमें आप Design जैसे की images, posters, banners, documents, और invitations भी बना सकते है जो Blogger,Digital Marketer,social media influencers के लिए बहुत ही अच्छा है |
यदि आपको Advanced Photo Editing करना है तो Fotor आपके लिए नहीं है क्योंकी इसमें सब कुछ Basic सा है और साधारण Photo Edit करने के लिए बेहतरीन है |
वैसे ये Android और iOS के लिए भी उपलब्ध है |
3. iPiccy
किसी भी फोटो को edit करने के लिए बेहतरीन editor है और आपको इसमें Advanced Feature Free में मिलता है और Advertisement भी काफी कम दिखाई देता है |
आप इसमें Dark/Light UI चुन सकते है, One-click Zoom Feature मिलता है, मतलब कम समय में बहुत ही बढ़िया फोटो edit कर सकते है |
Curve adjustments, clone tools, background erasers जैसे Feature बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और इसका Tool भी WYSIWYG Interface में है जो बहुत ही मददगार साबित होता है |
ये सिर्फ Jpeg और png में ही फोटो Save करता है और Directly आप सिर्फ Facebook पर ही शेयर कर सकते है |
4. Befunky
Befunky बहुत ही साधारण और बेहतरीन Online Photo Editors Website में से एक है और इसमें भी Fotor की तरह बहुत सारे Element मिलता है जिससे आप Design बना सकते है |
यदि आप सिर्फ Social media पर काम करते है या Presentation से जुड़ा कोई काम है तो Befunky आपके लिए ही है |
आप इसका Pro वर्जन भी खरीद सकते है क्योंकी Free वर्जन में बहुत सारा Limitation है पर काफी है जिससे आप साधारण Image edit कर सकते है |
5. Photoshop Express
Adobe के तरफ से बहुत ही बढ़िया फोटो editor है, यदि आप बिना किसी Advertisement के Online Photo Edit करना चाहते है तो Photoshop Express Best है |
इसमें फोटो edit करने के लिए सभी टूल मिल जाता है और Auto-Correct का आप्शन मिलता है जो आपके फोटो को खुद ही सुधार देता है |
इसमें एक ही ख़राब बात है की ये सिर्फ jpeg फोटो को सपोर्ट करता है और इसमें Direct Social Sharing का आप्शन भी नहीं मिलता है |
उम्मीद है की ये फोटो editor आपके काम आयेगा और आप आसानी से अपना फोटो edit कर पाएंगे, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, धन्यवाद !