आजकल हम सभी Online गाना सुनना पसंद करते है पर अभी भी बहुत सारे लोग है जो Offline गाना सुनना पसंद करते है (मै भी !), तो आज हम बात करने वाले है Best Free Offline Music Player App For Android
आइये सबसे पहले बात करते है की दुसरे और कौन से अच्छे Offline Music Player है –
- Musicolet (Free)
- AIMP (Free)
- Player Pro (Free/Paid)
- PowerAmp (Free/Paid)
- Phonograph (Free/In-app)
मै Player Pro का Paid Version भी इस्तेमाल कर चूका हूँ, Overall ये एक बेहतरीन Music Player है और आपको ये भी बता दे की ये एक मात्र Music Player हुआ करता था जो की सभी Music Lover को पसंद थी |
इसमें बहुत सारे Customization मौजूद है जैसे की Theme,Playlist,Album Art,DSP Pack इत्यादि |
परन्तु इसके Free Version में Ad है और इसका Pro Version करीब-करीब 80₹ का आता है |
यही बात Poweramp के साथ भी है इसका भी Pro Version 99₹ का आता है परन्तु इन दोनों का Free version भी बेहतरीन है |
Google Play Music की बात करे तो इसे शायद ही कभी मै इस्तेमाल करता हूँ, यहाँ तक की ये मेरे फ़ोन में Disable रहता है ??
परन्तु अब Musicolet एक मात्र ऐसा एप्प है जो सभी तरीकों से मुझे पसंद है (बस इसमें DSP Pack की कमी है )
Musicolet
आइये देखते है Musicolet के फीचर –
सबसे पहले तो यह बिलकुल मुफ्त है और वो भी बिना Ad के जो की काबिले तारीफ है और अच्छी बात ये है की इसे भारत में बनाया गया है ❤️️
यह बहुत ही Light-Weight App है – मात्र 1.98MB और 24MB जब Run करता है !
Downloading & Installing
इसे आप आसानी से Play Store से Download कर सकते है |
Download Musicolet On Play Store
Feature :
- Highly Customisable UI
- Customizable Layout
- Equalizer
- Customized Notification
- Lock Screen Settings
- Swipe Gesture
AIMP
AIMP भी बहुत ही बढ़िया Music Player है और ये कई लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, ये सभी तरह के File Format को सपोर्ट करता है |
Downloading & Installing
इसे आप Play Store पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
Feature :
- Simple और Customisable UI
- Equalizer
- HTTP Live Streaming
- Volume Normalization
Player Pro
Player Pro अभी भी कई लोगों की पहली पसंद है और वो इसे छोड़ना भी नहीं चाहते है, इसमें DSP Pack का फीचर मिलता है जो की आप एक अलग से एप्प को इनस्टॉल करके On कर सकते है |
DSP से दो गानों के बिच Transition Time को खत्म कर दिया जाता है और आपको पता भी नहीं चलेगा की कब अगला गाना शुरू हो गया है |
इसके अलावा इसके अलग से बहुत सारे Theme भी उपलब्ध है जो आपको Play Store पर मिल जायेगा |
Downloading & Installing
Download Player Pro On Play Store
Features :
- Audio/Video Player
- Customisable UI
- Customisable Layout
- Lyrics Editing
- Equalizer
- Audio Mix
- Lock Screen Widget
- Swipe Gesture
- Google Drive Backup/Restore
Poweramp
Poweramp का भी UI काफी अच्छा है और इसका Visualization मुझे काफी अच्छा लगता है, करीब 200 अलग-अलग Visalization मौजूद है !
इस एप्प में भी DSP का सपोर्ट मिलता है और आप आसानी से इसका लुत्फ़ उठा सकते है |
लगभग सभी प्रकार की ऑडियों फाइल को सपोर्ट करता है और अभी तो New Audio Engine आया है, उनके Developer के अनुसार ये High Resolution Output देने में सक्षम है |
Downloading & Installing
Download Player Pro On Play Store
Features:-
- Interactive UI
- Customizable Notification
- Customizable Skin
- Lock Screen Setting
- http streaming
- Gapless Smoothing
Phonograph
इस Music player को मै ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया हूँ, वैसे ये सिर्फ Google Play Music का थोडा सा Customised version है |
इसमें आप एप्प का कलर आसानी से बदल सकते है, Tag Edit कर सकते है |
इसका UI बिलकुल Play Music के जैसा ही है इसलिए आपको वैसे UI पसंद है तो आपको ये Player काफी पसंद आने वाला है |
Downloading & Installing
Download Phonograph On Play Store
Features :
- Simple UI
- Tag Editor
- Customisable Colour
- Homescreen Widget
Final Word
ये पांचो ही Best Free Offline Music Player है परन्तु आपको किस तरह का Music Player चाहिए उसके ऊपर निर्भर करता है |
थोडा कम Settings के साथ परन्तु काफी Features के साथ मुझे Poweramp Music Player काफी अच्छा लगा और Musicolet भी बेहतरीन है |
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये जो गानों के दीवाने है !