हमारे फ़ोन में कुछ एप्प ऐसे होते है जिसे Lock करना पड़ता है क्योंकी उसमे कई ऐसी जानकारी होती है जिसे सुरक्षित रखना जरुरी है जैसे की Banking App इसलिए आज हम बात करने वाले है 5 Best App Lock Android के लिए!
यह भी पढ़े –
अपने फ़ोन में Youtube Video Download कैसे करे सिर्फ 2 Click में !
तो बिना समय गवाएं चलिए जानते है सभी एप्प के बारे में –
हमारे लिस्ट में सबसे पहले है Norton Lock By Norton.
Norton Lock
Security के मामले में Norton हमेशा ही जाना जाता है और Norton Lock एप्प लॉक करने के लिए भी काफी अच्छे से काम करता है |
आप चाहे तो Pattern,Pin या Password के मदद से किसी भी एप्प को लॉक कर सकते है |
इस एप्प को Uninstall करने से रोक सकते है और इसमें एक फीचर के मदद से यह उस व्यक्ति का फोटो ले सकता है जो तिन बार से ज्यादा गलत Password दिया हो |
यदि आप एक Free और बिना Ad वाला App Lock ढूंढ रहे है तो यह काफी बेहतरीन एप्प है |
Smart App Lock
हमारे लिस्ट में दुसरे नंबर पर है Smart App Lock By Think Yeah Mobile,यह काफी Clean Interface के साथ आता है और इसमें किसी भी प्रकार का Bloatware या Ad मौजूद नहीं है |
इस एप्प में भी आप Pin,Password या Pattern का इस्तेमाल करके एप्प को लॉक कर सकते है या फिर Phone के Fingerprint Sensor का भी इस्तेमाल कर सकते है |
हां थोड़े सी कभी कभी Notification में दिक्कत होती है परन्तु उसे आप आसानी से एक Tap में बंद कर सकते है |
लगातार इस एप्प को बेहतर बनाया जा रहा है तो बहुत सारे Problem और Bug को Fix किया जा रहा है |
यदि आप काफी साधारण सा पर अच्छा App Locker ढूंढ रहे है तो यह एप्प आपके लिए ही है |
App Lock
जब पहले Default App Locker नहीं होता था तो सबसे प्रसिद्ध एप्प यही था और आज भी यह सबसे बेहतरीन है,और हो भी क्यों ना क्योंकी App Locker के सभी फीचर मौजूद है |
इस एप्प के मदद से आप सिर्फ एप्प ही नहीं बल्कि बहुत सारे Function जैसे की Wifi, Bluetooth,Mobile Data को भी लॉक कर सकते है |
आप इस एप्प को App Tray से छिपा भी सकते है और चाहे तो इस Uninstall करने से भी रोक सकते है |
इस एप्प में Photo Vault भी मिलता है जिसमे आप कसी भी Photo या Video को छुपा सकते है जो की काफी अच्छी तरह काम करता है |
हालाँकि कभी कभी आपको Ad भी देखने मिल सकता है परन्तु वो इतने वाहियात नहीं होते आप चाहे तो इसका Pro Version भी ले सकते है |
App lock By Smart Mobile
इस एप्प में भी आपको बिलकुल Clean Interface मिलता है और ये बिलकुल Straight Forward है यानि की इसमें ज्यादा Settings या फिर बिना काम की चीजें नहीं है |
इस एप्प में आप चाहे तो Profile बना सकते है जिसमे अलग अलग Category के एप्प को डाल सकते है जैसे की Social,Financial इत्यादि |
Profile के मदद से आप सभी एप्प को एक Tap में Lock या Unlock कर सकते है |
इस एप्प में आपको Ad दिखाई जाएँगी, यदि आपको उससे कोई दिक्कत नहीं है तो आप इसे एक बार Try कर सकते है |
Download App Lock By Smart Mobile
App Lock By Ivy Mobile
हमारी लिस्ट के अंत में है App Locker by Ivy Mobile जो की थोड़े से अलग फीचर के साथ आता है, इसमें भी अनेक तरीकों से एप्प को लॉक कर सकते है (Pin,Pattern,Password)
इस एप्प में भी Photo या Video को छिपा सकते है और इसके साथ आपको Invisible Pattern Lock और Random Keyboard का फीचर मिल जाता है जो की काफी अच्छा है |
और हाँ यह Intruder के फोटो भी ले सकता है मतलब जो भी गलत Password इस्तेमाल करेगा यह उसका फोटो ले लेगा!
Download AppLock By Ivy Mobile
सारांश
हालाँकि आज के समय में इन सभी एप्प की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकी पहले से Custom OS में App Lock का आप्शन मिलने लगा है जो की अच्छी बात है |
यदि आप Default App Locker का इस्तेमाल करते है तो आपको Data Privacy की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकी वह App Locker उसी Phone Manufacturer के द्वारा बनाया गया है |
इसलिए आप सबसे पहले अपने OS के ही App Locker का इस्तेमाल कीजिये यदि उससे काम नहीं बने तभी आप दुसरे एप्प को Install करे |
तो अब आप सोच रहे होंगे इन सभी एप्प में कौन से एप्प को Install किया जाये तो यदि आपको Ad नहीं देखना हो तो Norton Lock या Smart Lock का इस्तेमाल कीजिये |
ये बिलकुल Free है और काफी अच्छे तरीके से काम करता है इसके साथ ही इसके UI भी काफी अच्छे है |
परन्तु आपको और भी ज्यादा फीचर वाला App Locker चाहिए तो आप App Lock By Do Mobile या App locker By Ivy Mobile इस्तेमाल कीजिये |
आप कौन से एप्प का इस्तेमाल करते है निचे जरुर बताएं और यदि पोस्ट पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर करे |