Oppo का Sub Brand Realme अब Realme 3 Launch करने की तैयारी में है, ये Event 4 March को 12:30 दिन में Delhi में रखा गया है |
Realme Mobile ने Twitter के माध्यम से इस बात को बताया है, अभी इस फ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है |
Look at the sky, the stars are unwrapping something celestial. Witness the launch of #realme3 #PowerYourStyle live on 4th March on our official handles and be a part of the cosmic event. Find out more at https://t.co/HrgDJTZcxv pic.twitter.com/gG0l0ZnBm1
— Realme (@realmemobiles) February 22, 2019
एक बात पक्की है की इसमें Mediatek का Helio P70 प्रोसेसर लगा होगा और इसके पहले इसमें 48MP का कैमरा भी होने का लीक आया था परन्तु ये कितना सही है 4 March को पता चल जायेगा !
Helio P70 एक Upgraded वर्जन है P60 का और इस वाले प्रोसेसर में सभी कमियाँ को दूर करने की कोशिश की गयी है जो P60 में था |
इसके अलावा Helio P70 12 nm तकनीक पर बना है इसलिए P70, P60 के मुकाबले लगभग 15% ज्यादा Powerful है |
वही बात करे Snapdragon 660 के बारे में तो ये 14 nm तकनीक पर बना है और ऐसा बताया जा रहा है की Helio P70 में Snapdragon 660 के मुकाबले 30% बेहतर Download Speed मिलेगा |

लीक के अनुसार इसका प्राइस ₹10,000 के आस-पास होगा और बात करे इसके Base Variant की तो ये 3 GB RAM में भी उपलब्ध होगा और इसके बाद ज्यादा रैम वाले फ़ोन भी उपलब्ध होगा |