विषय सूची :
आप आज तक बहुत सारे Android Apps इस्तेमाल किये होंगे जिसमे बहुत Google के ही Apps होते है जैसे Chrome,Drive इत्यादि |
आज हम आपको बताने जा रहे है 151 Android Apps ( with download link) जो Google के सॉफ्टवेर है |
वैसे आपको यह भी बता दे की Android(operating system) Google के द्वारा ही Develop किया गया है और अभी यह सबसे लोकप्रिय OS (phone) बन चुका है, जिसके 2 अरब यूजर हर महीने सक्रिय रहते है |
All Apps Of Google
1. Google
यह App आपके फ़ोन में पहले से ही रहता है पर आप शायद ही इस app का प्रयोग करते होंगे |
हालाँकि यह App काफी अच्छा है आप इसके जरिये कुछ भी सर्च कर सकते है |
बात करे इसकी रेटिंग की तो इसकी रेटिंग है 4.4/5.0, अभी तक इसे 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है |
Download link : Google (play store)
2. Google Assistant
इस App से तो अच्छे से परिचित होंगे क्युंकी पिछले कुछ महीनो में Okay Google का प्रचलन काफी बढ़ गया है |
इस App के जरिये आप अपने voice यानि की अपने आवाज से Google पर कुछ भी सर्च कर सकते है, इसके अलावा भी आप Google से बहुत कुछ करवा सकते है जैसे play music, open whatsapp इत्यादि |
वैसे यह App अभी हिंदी में काम नहीं कर रहा है मतलब आपको सब कुछ English में ही बोलना पड़ेगा !
इसकी रेटिंग है 4.2/5.0 और इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है |
Download link : google assistant
3. Youtube
रोजाना 300 घंटे से ज्यादा विडियो हर मिनट Youtube पर अपलोड किये जाते है और 5 अरब से भी ज्यादा विडियो रोज देखा जाता है ,आप इससे इसकी आवश्यकता और लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है |
आपको बता दे की यह एक Video Platform है जहाँ कई लोग Video अपलोड करते है और उसे पुरे दुनियाभर में देखा जाता है |
Youtube एक वेबसाइट है जिसका App आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है |
Download link : Youtube
4. Google Earth
अगर आप अलग अलग शहर को 3D (3-Dimentional) में देखना चाहते है तो यह App आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे |
इसे रेट किया गया है 4.3/5.0 और 10 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है |
Download link : Google earth
5. Contacts
आप अपने Contact को अपने अलग -अलग फ़ोन में रखना चाहते है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है |
हालाँकि इसकी जरुरत नही है क्यूंकि आपका सारा Contact आपके Google account में सेव रहता है और आप जैसे ही नया फ़ोन में अपने Account से login करेंगे आपका सारा Contact वापस आ जायेगा |
इस App को रेट किया गया है 4.3/5.0 और इसे 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है |
Download link : Contact
6. Google news
न्यूज़ पढने के लिए एक बेहतरीन एप्प जो Google news के नाम से है |
यहाँ पर आपको न्यूज़ की हैडलाइन पढने को मिलेगा जो अलग अलग वेबसाइट से लिया जाता है |
आप अगर न्यूज़ पढने में रूचि रखते है तो आपको यह एप्प काफी पसंद आएगा |
इसे अब तक 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है |
रेटिंग : 3.9/5.0
Download link : Google news
7. Google Keep
यह एप्प नोटपैड की तरह है जहाँ आप अपने अलग अलग काम,आईडिया,नोट आसानी से लिख सकते है |
आप भुलक्कड़ 💡 है तो यह एप्प आपके काम का है |
इस एप्प को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे रेट किया गया है 4.4/5.0 |
Download link : google keep
8. Google Translate
आप ट्रैवलर है यानि की आप अलग अलग जगहों पर बराबर जाते है तो इस एप्प को भलिभांति जानते होंगे |
जैसा की नाम से ही पता चलता है यह एक ट्रांसलेटर एप्प है जो text,image को आपके जरुरत के अनुसार भाषा में बदल देगा |
आप नया भाषा सिख रहे है तो आप इससे भी लुफ्त उठा सकते है |
रेटिंग : 4.4/5.0
Downloads : 50 करोड़ +
Download link : Google translate
9. Google Calendar
इस एप्प को आप अपने फ़ोन में जरुर देखे होंगे और इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा है |
आप अपने नोट,गोल इत्यादि भी सेव कर सकते है |
इस एप्प को 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Google calendar
10. Google Drive
आपका Google Account होगा तो आपको 15 GB क्लाउड स्टोरेज फ्री में दिया जाता है जहाँ आप कोई भी फाइल अपलोड करके सेव कर सकते है |
अगर आपको और ज्यादा स्टोरेज की जरुरत है तो अलग अलग प्लान है जो आप जरुरत के अनुसार खरीद सकते है |
इस एप्प को 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Google drive
11. Google Play Games
आप अपने फ़ोन में गेम खेलने के शौक़ीन है तो आपको इस एप्प के बारे में जरुर पता होगा |
इस एप्प के जरिये आप अपने गेम एक्टिविटी पर नजर रख सकते है और आपको यहाँ पर अलग अलग पॉइंट तथा लेवल भी देखने को मिलेंगे |
इस एप्प को अभी तक 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
इस एप्प की एक और खासियत की बात करे तो आप अपने फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते है |
Download link : Google play games
12. Google Photos
गूगल के तरफ से यह एक शानदार एप्प है जो हर किसी को इस्तेमाल करना चाहिए |
इस एप्प के जरिये आप अपने फ़ोन के फोटो बड़े ही आसानी से अपलोड कर सकते है और आप इस फोटो को कहीं से भी एक्सेस कर सकते है |
और अच्छी बात यह है की High Quality Images जितनी मर्जी हो सके अपलोड करके सेव कर सकते है |
Note : आपको दो आप्शन मिलते है High Quality Images और Original, अगर आप original सेलेक्ट करते है तो आपके google drive वाला स्टोरेज काउंट होने लगेगा पर high quality images में आपके फोटो को कंप्रेस करके सेव कर दिया जाता है |
इस एप्प को 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसको रेट किया गया है 4.5/5.0
Download link : Google photos
13. Google Chrome
इस एप्प से तो वाकिफ जरुर होंगे क्यूंकि दुनिया का सबसे प्रसिद्ध Web browser है |
इस एप्प अब तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे रेट किया गया है 4.2/5.0
Chrome browser का मार्किट शेयर 65.98 % है 😯
Download link : Chrome
14. Google Now launcher
यह एप्प एक Launcher है और इसकी डाउनलोड साइज़ 8 MB है |
इस एप्प को 10 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Google now Launcher
15. Google Opinion Rewards
Google आपसे कुछ आसान सवाल पुछेगा और आपको Play store credit मिल जायेगा |
आप इस पैसे से play store पर कोई भी app,games,books,music,movies खरीद सकते है और कोई in-app purchases भी कर सकते है |
इस एप्प को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Google Opinion Rewards
16. Google Lens
इस एप्प के जरिये आप कोई भी फोटो को स्कैन करके पता लगा सकते है की यह क्या चीज है और इसमें text recognition भी है जो आपकी Handwriting को भी आसानी से स्कैन कर सकता है |
इसे अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग काफी ख़राब है 2.7/5.0
Note : अभी यह एप्प बहुत सारे डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं है |
Download link : Google Lens
17. Google Duo
इस एप्प के जरिये आप Video Call कर सकते है |
इसको अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : Google Duo
18. Google Allo
यह एक messaging app है जिसके जरिये आप अलग अलग स्टीकर,फोटो आसानी से भेज सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे रेट किया गया है 4.3/5.0
Download link : Google Allo
19. Google Goggles
यह एप्प भी Google Lens के जैसा ही है इस एप्प के मदद से आप कुछ भी सर्च कर सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Google Goggles (Sorry ! Not Available)
20. Gboard – the Google Keyboard
यह एक Keyboard है जिसमे आपको Glide Typing,Voice typing,Emoji search,GIFs और अलग अलग भाषा भी मिलेगा |
इसे अभी तक 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : gboard
21. Google Classroom
अगर आप एक शिक्षक है तो यह एप्प आपके लिए काफी मददगार साबित होगा |
इस एप्प में आप एक Classroom सेटअप कर सकते है और अपने Students के साथ आसानी से शेयर कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Google classroom
22. Google+
यह एक Social App है जैसे facebook,twitter इत्यादि |
यहाँ पर आप तरह तरह के पोस्ट देख सकते है और आप अपना पोस्ट भी डाल सकते है |
इसे अब तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसे रेट किया गया है 4.2/5.0
Download link : Google+
23. Photoscan
इस एप्प के जरिये आप अपने पुराना Photo को स्कैन कर सकते है और उसे Google photos में सेव कर सकते है |
इससे स्कैन किये गए फोटो में आपको चमक नहीं दिखेगा |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Photoscan
24. Google Docs
यह Microsoft Word के जैसा है आप यहाँ पर अपने Word Document को edit,share और कमेंट भी कर सकते है |
इस एप्प को अब तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Google Docs
25. Google I/O 2018
आप इस एप्प के जरिये अपने लिए कांफ्रेंस का कार्यक्रम सेटअप कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक मात्र 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Google I/O
26. Google Fit
अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है तो आपको यह एप्प जरुर पसंद आएगा |
इसे अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसे रेट किया गया है 3.9/5.0
Download link : Google Fit
27. Play music
यह एक music player है जहाँ पर आप अगर Subscription लेते है तो आपको 40 मिलियन गाना मिलेगा जिसे आप सुन सकते है |
इसे अभी तक 1 अरब बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Play music
28. Google Go
इस एप्प के जरिये आप सर्च कर सकते है जब आपका कनेक्शन स्लो रहेगा , अलग अलग भाषा भी मिल जायेगा |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.6/5.0 है |
Download link : Google Go
29. Google Slides
इस एप्प के जरिये आप नए नए प्रेजेंटेशन बना सकते है और शेयर भी कर सकते है |
इसे अभी तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Google Slides
30. Wallpapers
अपने फ़ोन का Wallpaper बदलते बदलते परेशान हो गए है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प के जरिये आप रोजाना अपने फ़ोन में नया नया Wallpaper देख सकते है जो खुद व खुद रोज बदलता रहता है |
इसे अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे रेट किया गया है 4.3/5.0 |
Download link : Wallpapers
31. Google Street View
जैसा की नाम से ही पता चलता है इस एप्प के जरिये आप कोई भी प्रसिद्ध जगह को 3D में देख सकते है |
इसे अभी तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0 |
Download link : google street view
32. Snapseed
अगर आप एक फोटो एडिटर खोज रहे है तो Snapseed आपको पसंद आ सकता है |
इसमें लगभग सारा फीचर दिया गया है जो एक फोटो एडिटर में होना चाहिए |
इसे अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0 |
Download link : Snapseed
33. Google PDF Viewer
इस एप्प के जरिये आप अपनी कोई भी PDF (Portable Document Format ) आसानी से ओपन कर सकते है |
जब आप इस एप्प को इनस्टॉल करेंगे तो इसका Icon आपको launcher में नहीं मिलेगा, जब भी आप PDF ओपन करेंगे तो अपने आप इस एप्प के जरिये खुल जायेगा |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Pdf Viewer
34. Files Go
यह एक File Manager है जो आपकी इंटरनल स्टोरेज को क्लीन करने में मदद करता है |
इसके जरिये आप फाइल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : Files Go
35. Google Home
यह एप्प स्मार्ट होम के लिए है, इसे अपने टीवी, ऑडियो प्लेयर से कनेक्ट करके आसानी से कण्ट्रोल कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और रेट किया गया है 4.1/5.0
Download link : Google Home
36. Google Authenticator
यदि आप अपने अकाउंट को और भी सुरक्षित करना चाहते है तो आप इस एप्प का इस्तेम्माल कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Google Authenticator
37. Google Podcast
आप पॉडकास्ट सुनना पसंद करते है तो यह एप्प आपके लिए है, आप कोई भी podcast सुन सकते है और Subscribe भी कर सकते हैं |
इस एप्प को अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.4/5.0
Download link : Google Podcast
38. Find my Device
इस एप्प के जरिये आप अपने अलग अलग डिवाइस के बारे में पता कर सकते है की वह इस वक़्त कहाँ है |
आपको सारे डिवाइस में एक ही gmail अकाउंट से sign-in करना पड़ेगा और आप अपने डिवाइस को आसानी से देख सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Find my device
39. Gmail
आप इस एप्प के बारे में जरुर जानते होंगे क्यूंकि इस एप्प के जरिये आप आसानी से E-mail भेज सकते है और रिसीव कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 1 अरब बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Gmail
40. Google Apps Device Policy
अगर आप G-suite का इस्तेमाल करते है तो यह एप्प आपके लिए है |
आपके बिज़नस के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इस एप्प में बहुत सारे सेटिंग है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 3.6/5.0
Download link : Google Apps Device Policy
41. Google Text To Speech
आपके फ़ोन के स्क्रीन पर जो भी Text रहेगा उसे इस एप्प के जरिये सुना जा सकता है |
इस एप्प को अभी तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link :Google Text-to-Speech
42. Maps – Navigate & Explore
अगर आप ट्रैवलर है या घर बैठे अलग अलग जगह देखना चाहते है तो आप इसे सबसे ज्यादा पसंद करेंगे |
Google Map In Hindi -Tips And Tricks You Must Know
इसे अभी तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है औ इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : maps
43. Adsense
आप एक Youtuber या Blogger है जो Google Advertisement से earn करते है उनके लिए यह एक अच्छा एप्प है |
आप अपनी earning और उसकी पुरी डिटेल इस एप्प के जरिये देख सकते है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Adsense
Online Earning कैसे करे घर बैठे ?
44. Google Spotlight Stories
आप इस एप्प के जरिये तरह तरह कहानियां सुन सकते है |
यह Oscar nominated, Emmy Award winning है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Google Spotlight Stories
45. Android Messages
यह एक messaging app है जो आपके फ़ोन में Text मेसेज को हैंडल करेगा |
इस एप्प के जरिये अप्प आसानी से emoji, स्टीकर भेज सकते है |
अभी तक इसे 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Android Messages
46. Google Wifi
अगर आपको अपने Wifi नेटवर्क पर कण्ट्रोल करना है तो यह एप्प आपके लिए ही है |
इस एप्प के जरिये अपने बच्चों के डिवाइस पर wifi नेटवर्क को रोक सकते है और भी बहुत कुछ |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Google wifi
47. Play Books
अगर आप E-book पढना या सुनना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
आप प्ले स्टोर से कोई भी ebook खरीदकर इस एप्प के जरिये पढ़ सकते है या सुन सकते है |
Note : प्ले स्टोर पर कई मुफ्त E-Book भी उपलब्ध है |
इसे अभी तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download Link : Play Books
48. Google Handwriting Input
आप इस एप्प के जरिये आसानी से अपने handwriting से कुछ भी लिख सकते है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Google Handwriting input
49. Analytics
अगर आपकी वेबसाइट है तो यह एप्प आपके लिए काफी अच्छी रहेगी |
इसके जरिये आप पुरा रिपोर्ट देख सकते है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0
Download Link : Analytics
50. Google My Business
अगर आप एक बिजनसमैन है तो आपको इस एप्प का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए |
इसके जरिये आप Google map पर अपनी बिजनस को दिखा सकते है अपने स्टोर का नाम दे सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त |
इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Google my business
51. Google Sheets
आप अपने Spreadsheet को एडिट,शेयर या नया बना सकते है |
इस एप्प को अभी तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download Link : Google sheets
52. Google My Maps
इस एप्प के जरिये आप अपने अनुसार कस्टम मैप बना सकते है |
इस एप्प को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे रेट किया गया है 3.9/5.0
Download link : Google my map
53. Datally
अगर आपके पास Data की कमी है या महंगा है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प के जरिये आप अपने Data पर पुरा कंट्रोल रख सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Datally
54. Google Arts & Culture
इस एप्प के जरिये आप museums अलग अलग आर्ट्स अपने फ़ोन पर देख सकते है |
इसमें आप 1200 अलग अलग Museums जो 70 देशों में है, उसे आसानी से अपने फ़ोन में देख सकते है |
इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.7/5.0
Download link : Google Arts & culture
55. Google Admin
आप G-suite का प्रयोग करते है तो यह एप्प आपके बहुत काम आएगा |
इस एप्प के जरिये आप अपने फ़ोन से Cloud की सारी चीजें आराम से मैनेज कर पाएंगे |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link : Google Admin
56. Google Tasks
यह एप्प To-do वर्क के लिए है जहाँ आप अपने काम को लिख कर रख सकते है, और इसमें G-mail, कैलेंडर का सपोर्ट मिलता है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.4/5.0
Download link : Google tasks
57. Calculator
यह एक calculator एप्प है जिसके जरिये आप साधारण से कैलकुलेशन कर सकते है |
इसे अभी तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download Link : Calculator
58. Inbox
यह एप्प Gmail के लिए है जहाँ आप मेल सीधे पढ़ सकते है |
आपके पास बहुत सारे मेल आते है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download Link : Inbox
59. Google Play Movies & TV
आप टीवी शो देखने के शौक़ीन है तो आप इस एप्प को आजमा सकते है |
वैसे इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे , इसके अलावा बहुत सारे आप्शन है जैसे Netflix,hotstar,Prime video और Jio Tv ( फ्री जिओ यूजर के लिए )
इसे अभी तक 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.7/5.0
Download link : Google Play Movies
60. Android Accessibility Suite
यह एप्प उन लोगों के लिए है जो देख नहीं सकते |
इस एप्प के मदद से स्क्रीन पर जितने भी आप्शन रहेंगे उसे आपको बोलकर सुनाया जायेगा |
note : talkback आप्शन on करने से पहले अच्छी तरह जान ले की इसे बंद कैसे किया जाता है क्यूंकि बाद में बहुत दिक्कत आती है |
इस एप्प को अभी तक 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Android Accessibility Suite
61. Google Trips
इस एप्प के जरिये आप आने ट्रिप प्लान कर सकते है |
आपकी रिजर्वेशन की जानकारी आपके G-mail से मिल जाएगी और आची बात यह है की यह Offline भी काम करता है
इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link : Google Trips
62. Phone
यह एक Phone एप्प है जिसके द्वारा आप Phone कर सकते है |
इसमें कई फीचर दिए गए है जैसे Duo video call,spam protection,call blocking इत्यादि |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.6/5.0
Download link : Phone
63. ARCore by Google
इस एप्प के द्वारा Augmented Reality का मजा उठा सकते है, विडियो देखकर आपको जरुर मजा आया होगा |
अभी यह एप्प डेवलपमेंट मोड में है इसीलिए बहुत सारे डिवाइस के लिए सपोर्ट नहीं करता है |
Download link : Arcore
64. Tez
यह एक पेमेंट एप्प है जिसके जरिये आप पैसे का लेन-देंन कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Tez
65. Cloud Print
इस एप्प के जरिये आप कोई भी डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते है जो आपके Google Drive में सेव हो जायेगा |
इस एप्प को अभी तक 50 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link : Cloud print
66. Cardboard
यह एक VR (Virtual Reality) सपोर्ट करने वाला एप्प है जिसके जरिये आप अपने फ़ोन में VR का मजा उठा सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Cardboard
67. Youtube Go
ये एप्प Youtube का छोटा वरजन है जिसमे आप Video डाउनलोड कर सकते है और उसे शेयर भी कर सकते है |
इसे अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Youtube Go
68. Google Indic Keyboard
अगर आप अपने भाषा में टाइप करना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
इसे अभी तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Google Indic Keyboard
69. Android Things Toolkit
अगर आपके पास Android Things Kit है या Raspberry Pi 3 तो यह एप्प आपके बहुत काम आने वाला है |
इसे अभी तक 50 हजार बार डाउनलोड किया गाय है और इसकी रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : Android Things Toolkit
70. Google Play Console
अगर आप एक App Developer है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प के जरिये आप अपने App को ट्रैक कर सकते है और उसकी सारी इनफार्मेशन आपके फ़ोन में होगी |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है |
Download link : Google Play Console
71. AdWords
आप Google के द्वारा Advertise करते है या करना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प को अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : AdWords
72. Android Auto
अगर आप Driving करते है तो यह एप्प आपके काम जरुर आएगा |
Driving करते वक़्त आपके लिए फ़ोन यूज़ करना बहुत ही आसान हो जायेगा |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Android auto
73. Areo
आप अगर घर बैठे खाना मंगाना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
यह अभी बैंगलोर,मुंबई, दिल्ली, गुडगाँव और पुणे में सर्विसेज दे रही है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Areo
74. Android System WebView
यह एप्प आपके फ़ोन में पहले से इनस्टॉल रहती है क्युंकी यह Chrome के लिए आवश्यक है |
इस एप्प को अब तक 1 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Android System
75. Google Support Service
इस एप्प के जरिये आप Google से मदद ले सकते है |
आप अपने फ़ोन के स्क्रीन को आसानी से शेयर कर सकते है |
इसको रेट किया गया है 4.0/5.0
Download link : Google Support Services
76. Chrome Remote Desktop
आप अगर अपने डेस्कटॉप को फ़ोन से एक्सेस करना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसे रेट किया गया है 4.3/5.0
Download link : Chrome remote desktop
77. Crowdsource
अगर आप Google को सपोर्ट करना चाहते है तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
इस एप्प के जरिये आप ट्रांसलेट,लैंडमार्क इत्यादि योगदान दे सकते है |
इसे अभी तक 5 लाख बार दोव्न्लो०अद किया गया है और इसे रेट किया गया है 4.2/5.0
Download link : Crowdsource
78. Clock
यह काफी अच्छी एप्प है |
इसके अलग अलग विजेट अपने homescreen पर आसानी से लगा सकते है और Alarm,Timer,Stopwatch इत्यादि अनेक फीचर हैं |
इसे अभी तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया आगे है और इसकी रेटिंग 4.1/5.0
Download link : Clock
79. Trusted Contacts
आप अपने पर्सनल सिक्यूरिटी के लिए इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
इस एप्प के जरिये आप अपने लोकेशन अपने trusted contacts को शेयर कर सकते है और इमरजेंसी में मदद भी मांग सकते है |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसे रेट किया गया है 3.9/5.0
Download link : Trusted contacts
80. Google Maps Go
Maps का छोटा वरजन Google Maps Go है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसे रेट किया गया है 4.1/5.0
Download link : Google Maps Go
81. Google VR Services
यह एप्प Cardboard एप्प का supportive है और आपको एक बेहतरीन VR का अनुभव देता है |
इसे अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.3/5.0
Download link : Google VR
82. Carrier Services
यह एप्प आपके नेटवर्क को मॉनिटर करता है और messaging अनुभव को बढाता है |
इसे अब तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Carrier Services
83. Androidify
इस एप्प के जरिये आप अलग अलग एंड्राइड करैक्टर बना सकते है और उसे शेयर कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गाय है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Androidify
84. YouTube Studio
अगर आपके पास Youtube Channel है तो आपको यह एप्प जरुर रखना चाहिए |
इस एप्प के जरिये आप अपने Videos के Views,Comment,Like और अपने विडियो को एडिट भी कर सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Youtube Studio
85. Measure
Google के द्वारा Android apps में यह बड़े काम की एप्प है, इससे आप किसी भी वस्तु की लम्बाई माप सकते है |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.2/5.0
Download link : Measure
86. Google AIY Projects
आप अपने Voice Kit को Wifi नेटवर्क के जरिये कनेक्ट कर सकते है और इस एप्प का मदद ले सकते है |
इसे अब तक 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Google aiy
87. Blogger
अगर आप ब्लॉगर है और Google Blogger का इस्तेमाल करते है तो इस एप्प को एक बार आजमा सकते है |
इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 3.7/4.0
Download link : Blogger
88. Expeditions
इस एप्प के जरिये आप अलग अलग जगह अपने फ़ोन में देख सकते है वो भी VR में |
इस एप्प को अब तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Expeditions
89. Google Pinyin Input
अगर आप Chinese लिखना या सीखना चाहते है तो यह आपके लिए है |
इस एप्प के जरिये आप आसानी से अपने फ़ोन में chinese लिख सकते हैं |
इसे अभी तक 10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Google Pinyin Input
90. Hangout dialer
जैसा की नाम से ही पता चलता है यह एक Dialer है जिससे आप आसानी से कॉल कर पाएंगे |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Hangout Dialer
91. Wear OS
आप अपने Google smartwatch से sync करके सारा इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है |
यह पहले Android Wear था |
इसे अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.7/5.0
Download link : Wear Os
92. Google Cloud Search
G-suite के लिए एक और एप्प Google Cloud search जिसके जरिये आप अपने क्लाउड स्पेस में कुछ भी सर्च कर सकते है |
इसे अब तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Google Cloud Search
93. Japanese Input
यह कीबोर्ड जापानीज भाषा के लिए बनाया गया है |
इसे अब तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Japanese input
94. Cardboard camera
इस कैमरा एप्प के जरिये आप आसानी से VR फोटो खीच सकते हैं |
बाद में इसे आप cardboard एप्प के जरिये आसानी से देख सकते है |
इसे अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Cardboard Camera
95. Cloud Console
यह आपको अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट से सीधे Google क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर चलने वाला समाधान प्रबंधित करने में सक्षम बनाता है |
इसे अब तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0
Download link : Cloud console
96. Chrome Dev
आप इस एप्प के जरिये क्रोम के Developer मोड में जा सकते है और अपनी फीडबैक दे सकते है |
इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Chrome dev
97. Toontastic 3D
फ़ोन में आप Animated विडियो बनाना चाहते है तो इससे बढ़िया एप्प नहीं हो सकता |
आप अपने क्रिएटिविटी को इस एप्प के जरिये बाहर ला सकते है |
इस एप्प को अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0
Download link : Toontastic 3D
98.Hangouts Meet
इस एप्प के जरिये आप विडियो कॉल कर सकते है वो भी एक बार 50 लोगों के साथ |
यह एप्प मीटिंग के लिए बनाया गया है |
इस एप्प को अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link : Hangout meet
99. Youtube Kids
यह एप्प बचचों के लिए ही बनाया गया है |
इस एप्प के जरिये आप अपने बचचों पर पुरा कण्ट्रोल रख सकते है की वो Youtube पर क्या देख रहे है और कितनी देर देख रहे है आदि |
इस एप्प को अभी तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0
Download link : Youtube kids
100. Chrome beta
अगर आप क्रोम के नए फीचर लॉन्च से पहले अनुभव करना चाहते है तो आप इस एप्प को “try” कर सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Chrome beta
101. Android TV Remote Control
अगर आपके पास Android TV है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
इस एप्प को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसे रेट किया गया है 3.2/5.0
Download link : Android TV Remote Control
102. VR180
अगर आपके पास VR180 कैमरा है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
इस एप्प को अब तक 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0
Download link : VR 180
103. Chrome Canary (Unstable)
Chrome का दुसरा वरजन जो अभी Unstable है मतलब आपके फ़ोन में सही ढंग से नहीं भी चल सकता है, आप चाहते है तो इसे इनस्टॉल कर सकते है |
इसे अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.3/5.0
Download link : Chrome Canary
104. Accessibility Scanner
इस एप्प के जरिये आप अपने स्क्रीन पर जो कुछ भी रहेगा उसे स्कैन करेगा और आपको बताएगा की इसमें क्या क्या इम्प्रूवमेंट हो सकती है |
इसे अब तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : Accessibility Scanner
105. Adwords Express
आप अपने फ़ोन से google पर advertise कराना चाहते है तो आप इस एप्प को try कर सकते हैं |
इस एप्प को अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link : Adwords
106. Google BrailleBack
यह एप्प उन लोगों के लिए बनाया गया है जो देख नहीं सकते |
यह talkback के साथ मिलकर एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है |
इसे अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Google BrailleBack
107. Jamboard
यह एक तरह का Whiteboard होता है जिसपे आप आसानी से लिख सकते है |
Jamboard G-Suite उपयोग करने वालों के लिए है |
Jamboard खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे ($4999 )
इस एप्प को अब तक 50 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.5/5.0
Download link : Jamboard
108. Neighbourly: Ask Local Questions
Google के बहुत सारे Android apps ऐसे है जो unreleased है उसी में से एक एप्प है Neighbourly
इस app के जरिये आप अपने आस-पास के जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे – ayurvedic chemist,math tution इत्यादि |
अभी तक इसे 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है |
Download link : Neighbourly
109. Android Device Policy
अगर आपका आर्गेनाइजेशन है और आप अपने ढेर सारे एंड्राइड डिवाइस पर कण्ट्रोल रखना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
इसे अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : Android Device policy
110. Creative Preview
आप अपने Google advertisement को सीधे अपने फ़ोन में preview कर सकते है |
इस एप्प को अभी तक 50 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Creative Preview
111. Pixel Launcher
आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Pixel जैसा लुक देना चाहते है तो इस launcher का प्रयोग कर सकते है |
इस एप्प को अब तक रेट किया गया है 4.2/5.0
Download link : Pixel launcher
112. Science Journal
इस एप्प के जरिये आप तरह तरह की विज्ञान के बारे में जानेंगे |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : Science journal
113. YouTube Gaming
अगर आपको गेमिंग विडियो बनाना या देखना अच्छा लगता है तो आपके पास यह एप्प जरुर होना चाहिए |
इस एप्प के जरिये आप अपने की स्क्रीन भी रिकॉर्ड कर सकते हैं |
इसे अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Youtube gaming
114. Hangout Chats
यह एप्प भी G-suite Customer के लिये है जिसके जरिये आप आसानी से अपने Team के साथ बातचित कर सकते हैं |
इस एप्प को अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.5/5.0
Download link : Hangout Chats
115. Interactive Events
यह एप्प सिर्फ Google Events के लिए है जिसमे आप Speaker के साथ बातचीत कर सकते है और Q&A में हिस्सा भी ले सकते है |
इस एप्प को अब तक 50 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Interactive Events (Sorry Not available !)
116. Google Assistant Go
Google assistant का लाइट वरजन है Google assistant go
इसमें सारा फीचर दिया गया है पर इस App का साइज़ 4.6 MB है |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग है 3.8/5.0
Download link : Google Assistant go
117. Street Art watch face
आपके पास Smart watch है तो आप इस एप्प को जरुर पसंद करेंगे |
इसे अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.0/5.0
Download link : Street Art watch face
118. MyGlass
अगर आपके पास Google glass नहीं है तो यह एप्प आपके काम नहीं आने वाला है |
इस एप्प को अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.3/5.0
Download link : Myglass
119. Intersection Explorer
जैसा की नाम से ही पता चलता है यह एप्प चौराहा बताता है और खास कर यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनको कम दीखता है |
इस एप्प को अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.8/5.0
Download link : Intersection explorer
120. Cardboard Design Lab
आप Virtual Reality के बारे में जानना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प को अभी तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.8/5.0
Download link : Cardboard Design Lab
121. Beacon Tools
बीकन टूल्स आपको Google बीकन रजिस्ट्री के साथ अपने ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) बीकन पंजीकृत करने और उनके लिए छोटे attachment बनाने की सुविधा देता है।
इसे अभी तक 50 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसको रेट किया गया है 4.0/5.0
Download link : Beacon tools
122. Google Arts & Culture VR
यह Google Arts & Culture का ही दुसरा एप्प है जो VR को सपोर्ट करता है और कुछ ज्यादा ख़ास नहीं है |
इसे अभी तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.1/5.0
Download link : Google Arts & Culture VR
123. Material Gallery
इस एप्प के जरिये आप Design को अपने फ़ोन से review,feedback या ट्रैक कर सकते हैं |
इस एप्प को अब तक 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Material Gallery
124. Daydream Keyboard
यह एक VR कीबोर्ड है जो आपके आपके Daydream application में इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस एप्प को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Daydream Keyboard
125. Youtube VR
इस एप्प के जरिये आप Youtube के विडियो VR में देख सकते है |
इस एप्प को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Youtube VR
126. Gmail Go
यह Gmail का लाइटर एप्प है जो मात्र 10 MB का है |
इस एप्प को अब तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.5/5.0
Download link : Gmail go
127. Data Transfer Tool
इस एप्प के जरिये आप Data ट्रान्सफर कर सकते है और आपको यह एप्प डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है यह automatic आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी |
इस एप्प का रेटिंग 3.9/5.0 है |
128. Android Device Enrollment
इस एप्प के जरिये आप अपने टेबलेट को आसानी से सेटअप कर सकते है जो Google apps for Education के द्वारा ख़रीदा गया होगा |
Note: इस ऐप को Google Play for Education administrative खाते की आवश्यकता है।
अभी तक इसे 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Android Device Enrollment
129. Google app for Android TV
यह एप्प Android टीवी के लिए बनाया गया है और आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे |
इसे अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.0/5.0
Download link : Google for TV
130. Korean Input
यह एप्प कोरियाई (korean) भाषा के लिए बनाया गया है और इस एप्प को अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, इसकी रेटिंग 3.5/5.0 है
Download link : Korean Input
131. Google Time Zone Data
यह एप्प आपके फ़ोन में Time Zone को मैनेज करता है और यह एप्प Pixel और nexus डिवाइस के लिए है |
इस एप्प को अब तक 4.6/5.0 रेट किया गया है |
Download link : Google Time Zone
132. Daydream
ये एप्प भी VR के लिए है |
आप इस एप्प के जरिये बहुत सारे एप्प और गेम एक्स्प्लोर कर सकते है |
इस एप्प को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.4/5.0
Download link : Daydream
133. YouTube for Google TV
ये Youtube एप्प ख़ास तौर पर Android TV के लिए बनाया गया है और इसे अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है आयर इसकी रेटिंग है बहुत ख़राब 😯 2.2/5.0
Download link : Youtube for TV
134. Audio Factory
यह एप्प खास तौर पर ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए बनाया गया है और इससे आप VR का भी मजा उठा सकते है |
Note : इसमें Wired हैडफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए बताया गया है |
इसे अब तक मात्र 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Audio Factory
135. AR Sticker
आप अपने Pixel कैमरा से इस एप्प का आनंद उठा सकते है |
इस एप्प का रेटिंग है 4.6/5.0
Download link : AR Sticker
136. Voice Access (Unreleased)
यह एप्प उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने मोबाइल को सिर्फ बोलकर इस्तेमाल करना चाहते है जैसे: जो देख नहीं सकते, जिनको चोट लगी हो इत्यादि |
इस एप्प को अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और यह एप्प अभी Unreleased है |
Download link : Voice Access
137. Daydream Elements
इस एप्प के जरिये आप VR का और भी ज्यादा अनुभव उठा सकते है |
इस एप्प को अब तक 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.2/5.0
Download link : Daydream Elements
138. Google Cast Receiver
इस एप्प के जरिये आप अपने मोबाइल या टेबलेट के स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं |
इस एप्प को अब तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग ख़राब है जो मात्र 2.0/5.0 है
Download link : Google Cast Receiver
139. Android TV Launcher
ये Launcher एंड्राइड टीवी के लिए है जो आपके कंटेंट को सेंटर में रखता है |
इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 2.7/5.0
Download link : Android TV Launcher
140. Android TV Home
अगर सही तरीके से देखा जाये तो Google ने बहुत सारे Android Apps एक जैसे ही डेवेलप किया है उसी में से एक एप्प यह भी है |
यह एप्प भी launcher के जैसा ही है |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.2/5.0
Download link : Android TV
141. YouTube Kids for Android TV
यह Youtube एप्प बचचों के लिए है जो आप एंड्राइड टीवी में इस्तेमाल कर सकते है, इसमें पैरेंटल कण्ट्रोल दिए जाते है |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 2.6/5.0
Download Link : Youtube kids for android tv
142. Android TV Core
यह एक सपोर्ट एप्प है एंड्राइड टीवी यूजर के लिए |
इसे अभी तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Android TV Core
143. Tango
इस एप्प के जरिये आप AR का मजा अपने फ़ोन में उठा सकते है |
इस एप्प को अब तक 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Tango
144. Tango core
इस एप्प के जरिये Tango एप्प को अपडेट किया जाता है यानि की ये एप्प Tango का supportive एप्प है |
इसे अभी तक 4.0/5.0 rate किया गया है |
Download link : Tango Core
145. Wear OS Phone
यह एप्प Smartwatch के लिए है जिससे आप कॉल कर सकते है |
इस एप्प को अब तक 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.9/5.0
Download link : Wear OS phone
146. Navigation for Google Maps Go
यह एप्प वैसे डिवाइस के लिए डेवेलप किया गया है जिसमे कम मेमोरी होती है |
इसके जरिये आपको voice गाइड navigation बताया जायेगा |
इसको अब तक 10 हजार बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 4.4/5.0
Download link : Navigation for Google Maps Go
147. Backdrop Daydream
यह एप्प टीवी के लिए है जिसके जरिये आप अपने टीवी में बहुत सारे इमेज सेट कर सकते है |
इस एप्प को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 2.9/5.0
Download link : Backdrop daydream
148.Live Channels
आप अपने एंड्राइड टीवी में लाइव टीवी देखना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए है |
इस एप्प को अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.0/5.0
Download link : Live Channels
149. YouTube for Android TV
यह एप्प Android TV के लिए है जहाँ आप Youtube का आनंद अपने टीवी पर ले सकते है |
इसे अभी तक 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 2.3/5.0
Download link : Youtube for Android TV
150. Pixel Ambient Services
यह सिर्फ Pixel फ़ोन के लिए है जिसमे आपके फ़ोन में टाइम,Notification इत्यादि बताता है बिना स्क्रीन ON किये |
इसे अभी तक 4.6/5.0 rate किया गया है |
Download link : Pixel Ambient Services
151. Screenwise Meter
इस एप्प के जरिये Google आपके एक्टिविटी को ट्रैक करता है जैसे आप Google के कितने प्रोडक्ट यूज़ करते है,आप कितना डाटा इस्तेमाल करते है इत्यादि |
Note : यह एप्प तब तक आपके डिवाइस में काम नहीं करेगा जब तक की आप Google के panelist में रजिस्टर नहीं होते हैं |
इसे अब तक 1 लाख बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग है 3.4/5.0
Download link : Screenwise Meter
तो ये थी All Apps Of Google या Complete List Of Google Apps, आप इसमें से कौन-कौन से एप्प के बारे में नहीं जानते थे निचे कमेंट में बताये |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये जो Google के बहुत सारे Android Apps के बारे में नहीं जानते |